ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते खतरे पर बोले गृहमंत्री, हरियाणा पूरी तरह तैयार, नए मरीजों की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग - हरियाणा में कोरोना

देश में एक बार फिर से कोरोना का खतरा मंडराने लगा है. कोरोना के बढ़ते खतरे पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा (anil vij on corona new veriant) कि हरियाणा आने वाले खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

anil vij on corona new veriant
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज
author img

By

Published : Dec 22, 2022, 12:21 PM IST

कोरोना के बढ़ते खतरे पर बोले गृहमंत्री, हरियाणा पूरी तरह तैयार, नए मरीजों की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग

नई दिल्ली/चंडीगढ़: कोरोना के बढ़ते खतरे पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (haryana home minister anil vij) ने प्रतिक्रिया दी है. अनिल विज ने कहा कि कोरोना को लेकर हरियाणा पूरी तरह से तैयार है. सूबे के अस्पतालों में दवाइयों और ऑक्सीजन की व्यवस्था पूरी है. हरियाणा के अस्पतालों में वेंटिलेटर भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि पहले टेस्टिंग के लिए सैंपल्स को बाहर भेजा जाता था, लेकिन अब आरटी पीसीआर मशीन हर जिले में लगवा दी हैं. जिससे सैंपल्स को पुणे नहीं भेजना पड़ेगा. जिससे रिजल्ट पहले के मुकाबले जल्दी आएगा.

अनिल विज ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट (anil vij on corona new veriant) के चलते हरियाणा ऑक्सीजन की कमी ना हो, इसके लिए 50 बेड से ज्यादा के हर अस्पताल में ऑक्सीजन के लिए प्लांट्स लगा दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि हमें सजग रहना पड़ेगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग खुद भी सजग रहें. सभी मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें. भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. अनिल विज ने कहा कि केंद्र से जो भी दिशानिर्देश आएंगे. उनका गंभीरता से पालन किया जाएगा. नए मरीजों पर जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी.

anil vij on corona new veriant
हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

जीनोम सीक्वेंसिंग क्या है? (what is genome sequencing): जीनोम सीक्वेंसिंग किसी वायरस का बायोडाटा होता है. कोई वायरस कैसा है? किस तरह दिखता है? इसकी जानकारी जीनोम से मिलती है. इसी वायरस के विशाल समूह को जीनोम कहा जाता है. वायरस के बारे में जानने की विधि को जीनोम सीक्वेंसिंग कहते हैं. इससे ही कोरोना के नए स्ट्रेन के बारे में पता चला है. दरअसल मानव कोशिकाओं के भीतर आनुवंशिक पदार्थ होता है. जिसे डीएनए, आरएनए कहते हैं. इन सभी पदार्थों को सामूहिक रूप से जीनोम कहा जाता है. वहीं स्ट्रेन को वैज्ञानिक भाषा में जेनेटिक वेरिएंट कहते हैं.

ये भी पढ़ें- India covid cases : भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में मामूली बढ़त, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी

हरियाणा में कोरोना की स्थिति (corona in haryana): ताजा जारी हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में बुधवार को कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. अभी हरियाणा में 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. अभी तक कोरोना हरियाणा में 10714 लोगों की जान ले चुका है. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 2 करोड़ 36 लाख 71 हजार 579 लोगों को लग चुकी है. यानी पहली डोज 100 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है.

कोरोना के बढ़ते खतरे पर बोले गृहमंत्री, हरियाणा पूरी तरह तैयार, नए मरीजों की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग

नई दिल्ली/चंडीगढ़: कोरोना के बढ़ते खतरे पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज (haryana home minister anil vij) ने प्रतिक्रिया दी है. अनिल विज ने कहा कि कोरोना को लेकर हरियाणा पूरी तरह से तैयार है. सूबे के अस्पतालों में दवाइयों और ऑक्सीजन की व्यवस्था पूरी है. हरियाणा के अस्पतालों में वेंटिलेटर भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि पहले टेस्टिंग के लिए सैंपल्स को बाहर भेजा जाता था, लेकिन अब आरटी पीसीआर मशीन हर जिले में लगवा दी हैं. जिससे सैंपल्स को पुणे नहीं भेजना पड़ेगा. जिससे रिजल्ट पहले के मुकाबले जल्दी आएगा.

अनिल विज ने बताया कि कोरोना के नए वेरिएंट (anil vij on corona new veriant) के चलते हरियाणा ऑक्सीजन की कमी ना हो, इसके लिए 50 बेड से ज्यादा के हर अस्पताल में ऑक्सीजन के लिए प्लांट्स लगा दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि हमें सजग रहना पड़ेगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग खुद भी सजग रहें. सभी मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें. भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें. अनिल विज ने कहा कि केंद्र से जो भी दिशानिर्देश आएंगे. उनका गंभीरता से पालन किया जाएगा. नए मरीजों पर जीनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी.

anil vij on corona new veriant
हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

जीनोम सीक्वेंसिंग क्या है? (what is genome sequencing): जीनोम सीक्वेंसिंग किसी वायरस का बायोडाटा होता है. कोई वायरस कैसा है? किस तरह दिखता है? इसकी जानकारी जीनोम से मिलती है. इसी वायरस के विशाल समूह को जीनोम कहा जाता है. वायरस के बारे में जानने की विधि को जीनोम सीक्वेंसिंग कहते हैं. इससे ही कोरोना के नए स्ट्रेन के बारे में पता चला है. दरअसल मानव कोशिकाओं के भीतर आनुवंशिक पदार्थ होता है. जिसे डीएनए, आरएनए कहते हैं. इन सभी पदार्थों को सामूहिक रूप से जीनोम कहा जाता है. वहीं स्ट्रेन को वैज्ञानिक भाषा में जेनेटिक वेरिएंट कहते हैं.

ये भी पढ़ें- India covid cases : भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में मामूली बढ़त, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी

हरियाणा में कोरोना की स्थिति (corona in haryana): ताजा जारी हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में बुधवार को कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. अभी हरियाणा में 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं. अभी तक कोरोना हरियाणा में 10714 लोगों की जान ले चुका है. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हरियाणा में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज 2 करोड़ 36 लाख 71 हजार 579 लोगों को लग चुकी है. यानी पहली डोज 100 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.