चंडीगढ़: रिश्वत मामले में फरार चल रही मनीमाजरा की पूर्व सस्पेंडेड इंस्पेक्टर जसविंदर कौर के पास तैनात रहे होमगार्ड हरविंदर सिंह ने जहर खाकर सुसाइड करने का प्रयास किया है. जिसे गंभीर हालत में पीजीआई भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि बुधवार को सीबीआई ने हरविंदर को रिश्वत मामले में फरार चल रही सस्पेंडेड इंस्पेक्टर जसविंदर कौर के बारे में पूछताछ के लिए बुलाया था. जानकारी के अनुसार गुरुवार को कंट्रोल रूम को सारंगपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति के बेसुध हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पीसीआर ने बेसुध व्यक्ति को पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर से बात करने पर पुलिस को पता चला कि व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगला है. पड़ताल के दौरान जहर खाने वाले व्यक्ति की पहचान चंडीगढ़ होमगार्ड वॉलिंटियर हरविंदर के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- नूंह: जोरासी-फतेहपुर रोड पर पुल के नीचे मिला महिला का शव
सूत्रों के मुताबिक जहर खाकर पीजीआई पहुंचा होमगार्ड वॉलिंटियर कोई और नहीं बल्कि रिश्वत मामले में फरार चल रही सस्पेंडेड इंस्पेक्टर जसविंदर कौर के साथ तैनात था. सूत्र बताते हैं कि होमगार्ड वॉलंटियर हरविंदर को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था.
हालांकि, होमगार्ड वॉलंटियर हरविंदर ने जहरीला पदार्थ निकलने जैसा खतरनाक कदम क्यों उठाया ये उसके बयान के बाद ही साफ हो पाएगा. हरविंदर के जहरीला पदार्थ निकलने के बारे में एक अधिकारी ने पुष्टि की है.