चंडीगढ़: 23 मार्च को देशभर में शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का शहीदी दिवस मनाया जाता है. ऐसे में चंडीगढ़ होम सेक्रेटरी नितीन यादव ने बुधवार को चंडीगढ़ में सरकारी छुट्टी का ऐलान किया. जानकारी मुताबिक गृह सचिव नितिन यादव ने पत्र जारी किया है. जिसमें लिखा है कि गुरुवार को चंडीगढ़ के सभी सरकारी दफ्तरों और स्कूलों में छुट्टी रहेगी.
जारी किए गए पत्र में चंडीगढ़ स्थित सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, नगर निगम, सरकारी और प्राइवेट संस्थान सहित औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद रखने के आदेश दिए गए हैं. 23 मार्च को देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी हुई थी. जिसके उपलक्ष्य में हर साल 23 मार्च को शहीदी दिवस मनाया जाता है.
बता दें कि 23 मार्च 1931 की शाम को भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को फांसी दी गई थी. क्योंकि भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त ने 8 अप्रैल 1929 को केंद्रीय असेंबली में बम फेंका था, लेकिन बम को उन्होंने खाली स्थान पर फेंका था. इसके बाद उन्होंने सरेंडर कर गिरफ्तारी दी थी. गिरफ्तारी के बाद उनपर ब्रिटिश पुलिस अधिकारी जेपी साण्डर्स की हत्या और देशद्रोह का मुकदमा चला. करीब 2 साल जेल में रहने के दौरान भगत सिंह क्रांतिकारी गतिविधियों से जुड़े रहे. बता दें कि भगतसिंह का जन्म 28 सितंबर 1907 को हुआ था. वहीं सुखदेव का जन्म 15 मई 1907 को पंजाब (पाकिस्तान) में हुआ. बताया जाता है कि भगतसिंह और सुखदेव के परिवार आस पास ही थी. जिससे दोनों में गहरी दोस्ती थी, दोनों ही लाहौर नेशनल कॉलेज के छात्र थे.