चंडीगढ़: हीरो इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी (Hero Electric Two Wheeler) की ओर से चंडीगढ़ में वन रेस के दूसरे संस्करण का आयोजन 20 नवंबर को किया जा रहा है. इस बार वन रेस को भाग चंडीगढ़ भाग (Bhaag Chandigarh Bhaag) का नाम दिया गया है. दूसरी बार करवाई जा रही वन रेस स्वर्गीय पद्मश्री मिल्खा सिंह के नाम पर करवाई जा रही है. वहीं इस मौके पर उन्हें खास तौर पर श्रद्धांजलि दी जाएगी
चंडीगढ़ रन की शुरुआत 20 नवंबर को चंडीगढ़ क्लब से होगी और इसमें 5 किलोमीटर, 10 किमी और हाफ मैराथन रेस भी करवाई जाएगी. वहीं इस मौके पर हाफ मैराथन के महिला और पुरुष विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा. चंडीगढ़ हीरो इलेक्ट्रिक (Hero electric organised one race) के मैनेजिंग डायरेक्टर नवीन मुंजाल ने बताया कि वन रेस का संस्करण एक स्वच्छ व सस्टेनेबल वातावरण को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है.
उन्होंने कहा कि हमारी ओर से लगातार यह कोशिश रहती है कि देश को एक नए स्तर पर ले जाया जाए. ऐसे में इस बार का संस्करण खास है क्योंकि 20 नवंबर को फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह का जन्मदिन होता है. ऐसे में हीरो इलेक्ट्रिक की ओर से वन रेस दूसरे संस्करण और मैराथन को ध्यान में रखते हुए 'भाग चंडीगढ़ भाग' (Bhag Chandigarh Bhag) का नाम दिया गया है. वहीं इस मौके पर उन्हें विशेष तौर पर श्रद्धांजलि दी जाएगी.
सुपर सिख रन के प्रवक्ता मेजर डीपी सिंह ने कहा उन्हें खुशी है कि हीरो इलेक्ट्रिक वन रेस के दूसरे संस्करण में द चैलेंजिंग वन्स के साथ साझेदारी में एक विशेष अभियान, एबिलिटी रेस, हीरोईको मेड वन रेस साहस शामिल होगा. वहीं वन रेस में देश के पहले ब्लेड रनर और एशिया के पहले विकलांग सोलो स्काईडाइवर मेजर डीपी सिंह, जम्मू-कश्मीर से देश के पहले पैरा एथलीट चंदीप सिंह, 80 वर्षीय महान धावक अमर चौहान और हीरो इलेक्ट्रिक वन रेस जालंधर हाफ मैराथन विजेता साहित गिल भी उनका साथ देंगे.