चंडीगढ़: भारतीय मौसम विभाग ने 9 मार्च को इस बात की जानकारी दी कि 11 और 12 मार्च को हरियाणा के कई जिलों में भारी बरसात और ओलावृष्टि होगी. साथ ही दोनों दिन तेज हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग के अनुसार पूरे उत्तर भारत में अगले दो-तीन दिनों के अंदर मौसम में काफी बदलाव आएगा.
30-40 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवाएं
जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में ओलावृष्टि और बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार तेज हवाएं 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं.
-
India Meteorological Department: Thunderstorm accompanied with lightning, hail & gusty wind (speed reaching 30-40 kmph) likely at isolated places over J&K, Ladakh, Himachal Pradesh, Uttarakhand, Punjab, Haryana, Chandigarh, Delhi, Uttar Pradesh & Rajasthan on 11th&12th March.
— ANI (@ANI) March 9, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">India Meteorological Department: Thunderstorm accompanied with lightning, hail & gusty wind (speed reaching 30-40 kmph) likely at isolated places over J&K, Ladakh, Himachal Pradesh, Uttarakhand, Punjab, Haryana, Chandigarh, Delhi, Uttar Pradesh & Rajasthan on 11th&12th March.
— ANI (@ANI) March 9, 2020India Meteorological Department: Thunderstorm accompanied with lightning, hail & gusty wind (speed reaching 30-40 kmph) likely at isolated places over J&K, Ladakh, Himachal Pradesh, Uttarakhand, Punjab, Haryana, Chandigarh, Delhi, Uttar Pradesh & Rajasthan on 11th&12th March.
— ANI (@ANI) March 9, 2020
ये भी पढ़ें- बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान, आत्महत्या को मजबूर हुए किसान !
किसानों को हो चुका है काफी नुकसान
गौरतलब है कि बीते 4-5 दिनों के अंदर हरियाणा के कई जिलों में भारी बरसात के साथ-साथ ओलावृष्टि हुई है. अब मौसम विभाग की इस सूचना के बाद एक बार फिर किसानों की चिंता बढ़ गई है. कई जिलों में हुई भारी बारिश के बाद गेंहू और सरसों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. अब एक बार फिर किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ सकती है.
2015 में भी फसलों पर पड़ी थी मौसम की मार
1 जनवरी से अब तक 10 पश्चिमी विक्षोभ आ चुके हैं. करीब 72 मिमी. बारिश हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 16.7 मिमी. बारिश हुई है. साल 2015 में भी इसी तरह से फसलों पर बारिश-ओलों का कहर टूटा था.