ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में पानी के बढ़े बिल को लेकर कांग्रेस, आप और फॉसवैक ने किया प्रदर्शन - चंडीगढ़ पानी बिल विरोध

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बिलों को आम लोगों के लिए भरना मुश्किल हो गया है. वहीं गरीब लोगों के लिए तो यह असंभव हो चुका है. लेकिन नगर निगम लगातार लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है.

Heavy rage on increasing water rates among the people of Chandigarh
चंडीगढ़ में पानी के बढ़े बिल को लेकर प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 9:00 PM IST

चंडीगढ़: नगर निगम की ओर से चंडीगढ़ में पानी के बिल की दरें बढ़ाई जा रही हैं. इसको लेकर चंडीगढ़ के लोगों में काफी रोष है. चंडीगढ़ में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर सेक्टर 17 में भाजपा और नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना था नगर निगम के विकास की नहीं बल्कि लोगों को लूटने वाली संस्था बन चुकी है.

'टैक्स बढ़ाने से आम आदमी हुआ परेशान'

इस मौके पर हमने चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे से बात की. जिसमें उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ नगर निगम लगातार लोगों पर टैक्स और अलग-अलग बिलों का बोझ डाल रहा है. जिससे चंडीगढ़ के लोगों जीना मुश्किल हो चुका है. नगर निगम में हाउस टैक्स बिजली का बिल, सीवरेज टैक्स आदि की दरें बढ़ाकर आम लोगों के लिए समस्या खड़ी कर दी है.

पानी के बढ़े बिल को लेकर कांग्रेस, आप और फॉसवैक ने किया प्रदर्शन, देखिए वीडियो

उन्होंने कहा कि इतने सारे बिलों को आम लोगों के लिए भरना मुश्किल हो गया है. वहीं गरीब लोगों के लिए तो यह असंभव हो चुका है. लेकिन नगर निगम लगातार लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के सांसद को भी लोगों की हालत पर दया नहीं आती वह अपने घर में आराम से बैठी हैं जबकि उन्हें अपना वोट देकर जिताने वाले लोग दो वक्त की रोटी के लिए भी तरस रहे हैं.

Heavy rage on increasing water rates among the people of Chandigarh
हाथों में तख्तियां लिए खड़े प्रदर्शनकारी.

नगर निगम के अधिकारी पैसे को व्यर्थ बहा रहे हैं- प्रेम गर्ग

इसके अलावा आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के संयोजक प्रेम गर्ग ने कहा कि वे यहां कांग्रेस और फासवैक के साथ इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि जब बात शहर के लोगों की समस्याओं की होगी या शहर के विकास की होगी तो वह भी राजनीति से ऊपर उठकर हर पार्टी का साथ देंगे और शहर के लोगों की भलाई के लिए काम करेंगे. प्रेम ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी और पदाधिकारी पैसे को व्यर्थ बहा रहे हैं जिस पैसे को चंडीगढ़ के विकास में लगना चाहिए था यह लोग उसे जमकर बर्बाद कर रहे हैं.

Heavy rage on increasing water rates among the people of Chandigarh
पानी के बढ़े बिल को लेकर प्रदर्शन

नगर निगम बनी लूटने वाली संस्था- कमलजीत पंछी

इसके अलावा फॉसवैक के चीफ एडवाइजर कमलजीत पंछी ने कहा कि जिस तरह से नगर निगम लगातार टैक्स में बढ़ोतरी करता जा रहा है उससे आम आदमी का जीवन मुश्किल हो गया है अब तो हमें यह लग रहा है कि आने वाले समय में नगर निगम सांस लेने पर भी टैक्स लगा देगा. पंछी ने कहा कि चंडीगढ़ को नगर निगम की जरूरत नहीं है जब नगर निगम नहीं बना था तब भी चंडीगढ़ का विकास हो रहा था, लेकिन नगर निगम बनने के बाद से सिर्फ लोगों पर टैक्स का बोझ डाला जा रहा है नगर निगम इस समय लोगों को लूटने वाली संस्था बन चुकी है. इसलिए इसे बंद किया जाए और चंडीगढ़ प्रशासन ही चंडीगढ़ को संभाले. उन्होंने कहा की इन टैक्सों के खिलाफ हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा और अगर नगर निगम पीछे नहीं हटता तो हम चंडीगढ़ बंद का आह्वान भी करेंगे.

ये भी पढ़ें:-किसी को ऐश तो किसी को नशे की लत ने बना दिया क्रिमिनल, देखें रिपोर्ट

चंडीगढ़: नगर निगम की ओर से चंडीगढ़ में पानी के बिल की दरें बढ़ाई जा रही हैं. इसको लेकर चंडीगढ़ के लोगों में काफी रोष है. चंडीगढ़ में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मिलकर सेक्टर 17 में भाजपा और नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. उनका कहना था नगर निगम के विकास की नहीं बल्कि लोगों को लूटने वाली संस्था बन चुकी है.

'टैक्स बढ़ाने से आम आदमी हुआ परेशान'

इस मौके पर हमने चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्ष दीपा दुबे से बात की. जिसमें उन्होंने बताया कि चंडीगढ़ नगर निगम लगातार लोगों पर टैक्स और अलग-अलग बिलों का बोझ डाल रहा है. जिससे चंडीगढ़ के लोगों जीना मुश्किल हो चुका है. नगर निगम में हाउस टैक्स बिजली का बिल, सीवरेज टैक्स आदि की दरें बढ़ाकर आम लोगों के लिए समस्या खड़ी कर दी है.

पानी के बढ़े बिल को लेकर कांग्रेस, आप और फॉसवैक ने किया प्रदर्शन, देखिए वीडियो

उन्होंने कहा कि इतने सारे बिलों को आम लोगों के लिए भरना मुश्किल हो गया है. वहीं गरीब लोगों के लिए तो यह असंभव हो चुका है. लेकिन नगर निगम लगातार लोगों पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ के सांसद को भी लोगों की हालत पर दया नहीं आती वह अपने घर में आराम से बैठी हैं जबकि उन्हें अपना वोट देकर जिताने वाले लोग दो वक्त की रोटी के लिए भी तरस रहे हैं.

Heavy rage on increasing water rates among the people of Chandigarh
हाथों में तख्तियां लिए खड़े प्रदर्शनकारी.

नगर निगम के अधिकारी पैसे को व्यर्थ बहा रहे हैं- प्रेम गर्ग

इसके अलावा आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के संयोजक प्रेम गर्ग ने कहा कि वे यहां कांग्रेस और फासवैक के साथ इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि जब बात शहर के लोगों की समस्याओं की होगी या शहर के विकास की होगी तो वह भी राजनीति से ऊपर उठकर हर पार्टी का साथ देंगे और शहर के लोगों की भलाई के लिए काम करेंगे. प्रेम ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी और पदाधिकारी पैसे को व्यर्थ बहा रहे हैं जिस पैसे को चंडीगढ़ के विकास में लगना चाहिए था यह लोग उसे जमकर बर्बाद कर रहे हैं.

Heavy rage on increasing water rates among the people of Chandigarh
पानी के बढ़े बिल को लेकर प्रदर्शन

नगर निगम बनी लूटने वाली संस्था- कमलजीत पंछी

इसके अलावा फॉसवैक के चीफ एडवाइजर कमलजीत पंछी ने कहा कि जिस तरह से नगर निगम लगातार टैक्स में बढ़ोतरी करता जा रहा है उससे आम आदमी का जीवन मुश्किल हो गया है अब तो हमें यह लग रहा है कि आने वाले समय में नगर निगम सांस लेने पर भी टैक्स लगा देगा. पंछी ने कहा कि चंडीगढ़ को नगर निगम की जरूरत नहीं है जब नगर निगम नहीं बना था तब भी चंडीगढ़ का विकास हो रहा था, लेकिन नगर निगम बनने के बाद से सिर्फ लोगों पर टैक्स का बोझ डाला जा रहा है नगर निगम इस समय लोगों को लूटने वाली संस्था बन चुकी है. इसलिए इसे बंद किया जाए और चंडीगढ़ प्रशासन ही चंडीगढ़ को संभाले. उन्होंने कहा की इन टैक्सों के खिलाफ हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा और अगर नगर निगम पीछे नहीं हटता तो हम चंडीगढ़ बंद का आह्वान भी करेंगे.

ये भी पढ़ें:-किसी को ऐश तो किसी को नशे की लत ने बना दिया क्रिमिनल, देखें रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.