ETV Bharat / state

हरियाणा में पहली बार बनेगा स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का कैडर, अगले महीने तक होगी 980 भर्तियां - haryana assembly winter session fourth day

हरियाणा में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों का कैडर (specialist doctor cadre in haryana) बनाया जायेगा. इसकी जानकारी हरियाणा विधानसभा में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी. हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन अनिल विज ने डॉक्टरों की भर्ती संबंधित बड़ी घोषणा की.

doctors appointment in specialist cadre in haryana
रियाणा में पहली बार स्पेशलिस्ट कैडर के मुताबिक नियुक्त होंगे डॉक्टर
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 1:33 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र के दौरान ऐलान किया कि अब डॉक्टरों की स्पेशलिस्ट कैडर के अनुसार भर्तियां की जाएंगी. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जानकारी दी कि राज्य में पहली बार डॉक्टरों का स्पेशलिस्ट कैडर तैयार किया जा रहा है. इसकी प्रारूप नीति तैयार है, जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा. इसी प्रकार उन्होंने बताया कि अब डॉक्टरों की भर्ती का जो भी विज्ञापन होगा वह स्पेशलिस्ट के अनुसार (specialist doctor cadre in haryana) से ही होगा.

गृह मंत्री अनिल विज (Haryana Home Minister Anil Vij) ने कहा कि अगले एक महीने तक राज्य में 980 डॉक्टरों की भर्ती कर ली जाएगी. बता दें कि हरियाणा में पहले स्वास्थ्य विभाग में रिक्तियों के आधार पर भर्तियां करता था, भर्तियों के बाद डॉक्टरों की स्पेशलिटी के आधार पर उन्हें नियुक्ति दी जाती थी, लेकिन अब भर्ती प्रक्रिया में बदलाव कर अलग-अलग स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के रिक्त पदों की संख्या को ध्यान में रखकर भर्ती की जाएगी.

इस दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि जिला रोहतक जिले में 100 बिस्तरों वाला एक जिला सिविल अस्पताल, 50 बिस्तर वाले 2 उपमंडलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यरत हैं. उप-मंडलीय अस्पताल, महम, जिला रोहतक में 50 बिस्तरों वाला अस्पताल है. विभिन्न कर्मचारियों के कुल स्वीकृत 70 पदों में से 60 पद भरे हुए हैं और 10 पद रिक्त हैं. लेबर रूम, इमरजेंसी, ऑपरेशन थिएटर, एक्स-रे, ईसीजी, ऑक्सीजन कॉन्सॅट्रेटर आदि चिकित्सा सुविधाएं पर्याप्त रूप से उपलब्ध कराई जा रही है. अस्पताल भवन की मरम्मत पहले से ही प्रक्रियाधीन है और इसके लिए 96,08,000 रुपये का बजट दिनांक 4 मार्च, 2021 को पी.डब्ल्यू.डी.(बी एंड आर) को स्थानांतरित किया जा चुका है. इसके अतिरिक्त 17,48,000 रुपये से बिजली की मरम्मत का कार्य पूरा किया जा चुका है.

ये पढ़ें- हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र: सदन में बोले दुष्यंत चौटाला- डबवाली से पानीपत तक बनेगा एक्सप्रेस-वे

चिकित्सा सुविधाओं के तहत ओपीडी, आईपीडी 24 गुणा 7 लेबर रूम, इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर, लैब, परिवार नियोजन, टीकाकरण, कोविड-19 परीक्षण आदि जैसी चिकित्सा सुविधाएं पर्याप्त रूप से प्रदान की जा रही है. एक्स-रे मशीन, ईसीजी मशीन, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, सक्शन मशीन, आटोक्लेव, डीप फ्रीजर, आईएलआर, रेडिएंट वार्मर आदि उपकरण उपलब्ध और कार्यात्मक है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: प्राइवेट नौकरियों में एससी/बीसी को नहीं मिलेगा अलग आरक्षण, डिप्टी सीएम ने बताई यह वजह

कर्मचारियों की स्थिति स्टाफ की भारी कमी नहीं है. कुल स्वीकृत 70 पदों में से विभिन्न नियमित कर्मचारियों के 60 पद भरे हुए हैं और 10 पद रिक्त हैं. विभागीय चयन समिति के माध्यम से चिकित्सा अधिकारियों के 980 पदों को नियमित आधार पर भरा जा रहा है और उक्त पद का विज्ञापन शीघ्र ही प्रकाशित होने जा रहा है. विभिन्न पैरामेडिकल पदों के लिए मांग हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भेजी गई है जो भर्ती की सक्रिय प्रक्रिया के तहत है.


ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में बनने वाले AIIMS को लेकर डीसी ने की बैठक, बोले- स्वास्थ्य सेवाओं के साथ रोजगार के अवसर भी करेगा पैदा

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र के दौरान ऐलान किया कि अब डॉक्टरों की स्पेशलिस्ट कैडर के अनुसार भर्तियां की जाएंगी. स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जानकारी दी कि राज्य में पहली बार डॉक्टरों का स्पेशलिस्ट कैडर तैयार किया जा रहा है. इसकी प्रारूप नीति तैयार है, जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा. इसी प्रकार उन्होंने बताया कि अब डॉक्टरों की भर्ती का जो भी विज्ञापन होगा वह स्पेशलिस्ट के अनुसार (specialist doctor cadre in haryana) से ही होगा.

गृह मंत्री अनिल विज (Haryana Home Minister Anil Vij) ने कहा कि अगले एक महीने तक राज्य में 980 डॉक्टरों की भर्ती कर ली जाएगी. बता दें कि हरियाणा में पहले स्वास्थ्य विभाग में रिक्तियों के आधार पर भर्तियां करता था, भर्तियों के बाद डॉक्टरों की स्पेशलिटी के आधार पर उन्हें नियुक्ति दी जाती थी, लेकिन अब भर्ती प्रक्रिया में बदलाव कर अलग-अलग स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के रिक्त पदों की संख्या को ध्यान में रखकर भर्ती की जाएगी.

इस दौरान गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि जिला रोहतक जिले में 100 बिस्तरों वाला एक जिला सिविल अस्पताल, 50 बिस्तर वाले 2 उपमंडलीय अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यरत हैं. उप-मंडलीय अस्पताल, महम, जिला रोहतक में 50 बिस्तरों वाला अस्पताल है. विभिन्न कर्मचारियों के कुल स्वीकृत 70 पदों में से 60 पद भरे हुए हैं और 10 पद रिक्त हैं. लेबर रूम, इमरजेंसी, ऑपरेशन थिएटर, एक्स-रे, ईसीजी, ऑक्सीजन कॉन्सॅट्रेटर आदि चिकित्सा सुविधाएं पर्याप्त रूप से उपलब्ध कराई जा रही है. अस्पताल भवन की मरम्मत पहले से ही प्रक्रियाधीन है और इसके लिए 96,08,000 रुपये का बजट दिनांक 4 मार्च, 2021 को पी.डब्ल्यू.डी.(बी एंड आर) को स्थानांतरित किया जा चुका है. इसके अतिरिक्त 17,48,000 रुपये से बिजली की मरम्मत का कार्य पूरा किया जा चुका है.

ये पढ़ें- हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र: सदन में बोले दुष्यंत चौटाला- डबवाली से पानीपत तक बनेगा एक्सप्रेस-वे

चिकित्सा सुविधाओं के तहत ओपीडी, आईपीडी 24 गुणा 7 लेबर रूम, इमरजेंसी ऑपरेशन थिएटर, लैब, परिवार नियोजन, टीकाकरण, कोविड-19 परीक्षण आदि जैसी चिकित्सा सुविधाएं पर्याप्त रूप से प्रदान की जा रही है. एक्स-रे मशीन, ईसीजी मशीन, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, सक्शन मशीन, आटोक्लेव, डीप फ्रीजर, आईएलआर, रेडिएंट वार्मर आदि उपकरण उपलब्ध और कार्यात्मक है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा: प्राइवेट नौकरियों में एससी/बीसी को नहीं मिलेगा अलग आरक्षण, डिप्टी सीएम ने बताई यह वजह

कर्मचारियों की स्थिति स्टाफ की भारी कमी नहीं है. कुल स्वीकृत 70 पदों में से विभिन्न नियमित कर्मचारियों के 60 पद भरे हुए हैं और 10 पद रिक्त हैं. विभागीय चयन समिति के माध्यम से चिकित्सा अधिकारियों के 980 पदों को नियमित आधार पर भरा जा रहा है और उक्त पद का विज्ञापन शीघ्र ही प्रकाशित होने जा रहा है. विभिन्न पैरामेडिकल पदों के लिए मांग हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को भेजी गई है जो भर्ती की सक्रिय प्रक्रिया के तहत है.


ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में बनने वाले AIIMS को लेकर डीसी ने की बैठक, बोले- स्वास्थ्य सेवाओं के साथ रोजगार के अवसर भी करेगा पैदा

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.