चंडीगढ़: हरियाणवी सिंगर मनकीरत औलख (Haryanvi Singer Mankirat Aulakh) पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का पहचाना हुआ नाम है. मनकीरत के गाने काफी पॉपुलर हैं. मनकीरत औलख का एक गाना यूट्यूब पर पिछले एक साल साल से धूम मचाये हुए है. उसकी दीवानगी अभी भी कम नहीं हुई. इस गाने को अब तक 153 मिलियन Views मिल चुके हैं. मनकीरत हरियाणा के रहने वाले हैं लेकिन पंजाबी इंडस्ट्री में भी उनकी धूम है. वो हरियाणवी और पंजाबी दोनों भाषाओं में गाने गाते हैं लेकिन उनके पंजाबी गाने ज्यादा पॉपुलर हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
मनकीरत औलख (Mankirat Aulakh) मूलरूप से हरियाणा के जिला फतेहाबाद के रहने वाले हैं. मनकीरत ने अपने पहले गाने 'काका जी' से ही धमाल मचा दिया था. करीब 9 साल पहले रिलीज हुआ उनका ये गाना काफी हिट रहा. उनके चाहने वालों ने इस गाने को काफी पसंद किया. गाने की सफलता ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया और उन्हें हरियाणवी संगीत उद्योग में एक शानदार सिंगर के रूप में स्थापित कर दिया. उन्हें अपनी असाधारण प्रतिभा बेहतरीन गानों के लिए कई पुरस्कार मिले.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
मनकीरत औलख ने अभी तक कई सुपरहिट गाने दिए हैं. उनके ज्यादातर पंजाबी गाने यूट्यूब पर हिट रहते हैं. अगर मनकीरत के फेमस गानों की बात करें तो उनमें Gangland, Kaka Ji, Daang, Jatt Da Blood, judge, College, Khayal और 8 Raflaan शामिल हैं. यूट्यूब पर 8 Raflaan गाने के 267 मिलियन और Judge के 153 मिलियन व्यूज हैं. मनकीरत औलख इंस्टाग्राम पर भी सक्रिय रहते हैं. इंस्टाग्राम पर 6.3 मिलियन उनके फॉलोअर हैं.
अपने जबरदस्त संगीत और गानों के लिए पॉपुलर मनकीरत औलख कई बार विवादों में भी आ चुके हैं. खूंखार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के साथ उनकी दोस्ती की चर्चा कई बार हो चुकी है. 29 मई 2022 को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या से भी मनकीरत औलख का नाम जोड़ा जा रहा था. हलांकि मनकीरत औलख ने हमेशा खुद को बेकसूर बताया और कहा कि उनका अपराध की दुनिया से कोई लेनादेना नहीं है. मनकीरत ने कई इंटरव्यू में कहा कि सिद्धू मूसेवाला उनका अच्छा दोस्त था. बाद में जब पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला केस में चार्जशीट दाखिल की तो मनकीरत औलख को क्लीन चिट दे दी.
ये भी पढ़ें- Ajay Hooda के इस गाने ने Youtube पर तोड़ दिये सारे रिकॉर्ड, देश की आधी आबादी से ज्यादा Views, आपने देखा?