चंडीगढ़: नेहा मलिक इन दिनों हरियाणवी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री में बेहद पॉपुलर नाम है. नेहा हरियाणा के अलावा भोजपुरी और पंजाबी फिल्मों की दुनिया में पहले से सक्रिय हैं. इसके साथ ही हरियाणा में भी नेहा मलिक के कई गाने आ चुके हैं जो काफी हिट रहे हैं. नेहा के हरियाणवी गाने THIKANE और ISHBAZI यूट्यूब पर काफी हिट हो चुके हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
नेहा अपने इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं. इंस्टाग्राम पर वो अपनी हॉट और सिजलिंग फोटो पोस्ट करती रहती हैं. इसके अलावा ट्रेंडिंग गानों पर भी वो रील बनाती हैं. नेहा मलिक ने ऐसे ही एक रील पठान फिल्म के गाने बेशर्म रंग पर बनाया है. नेहा समंदर के बीच बेशर्म रंग पर कातिलाना डांस कर रही हैं. इस वीडियो में नेहा बिकनी में बेहद हॉट लग रही हैं. इस रील को इंस्टाग्राम पर उनके दीवाने काफी पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- टिक टॉक से बन गई हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री की जान, इस बला सी खूबसूरत मॉडल को जानते हैं आप
डांसर और मॉडल नेहा मलिक का जन्म मुंबई में हुआ है. नेहा ने पहले मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा उसके बाद उन्हें फिल्म और एलमब के भी ऑफर आने लगे. मॉडलिंग के साथ साथ वो एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं. इंस्टाग्राम पर नेहा के 3.5 मिलियन फॉलोअर हैं. उनके हर वीडियो और फोटो को जबरदस्त व्यूज मिलते हैं. नेहा अपनी हाइट और जीरो साइज फीगर के चलते काफी चार्मिंग लगती हैं. इन दिनों हरियाणवी गानों में उनकी काफी डिमांड रहती है.
ये भी देखें- हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री में मानो जन्नत से उतरी हूर, दिल थामकर देखिए ये हॉट तस्वीरें
ये भी देखें- राजस्थान की 'शकीरा' अब बन गई है हरियाणे की 'चीज कसूती', इंस्टाग्राम पर लूट रही दिल