चंडीगढ़: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रदेशभर की मंडियों में मौजूदा फसल खरीद प्रक्रिया को देखते हुए 15 मई तक फसल खरीद कार्यों को संपन्न करने की उम्मीद जताई है. उन्होंने बताया कि सरकार प्रदेशभर की मंडियों में से प्रत्येक दिन करीबन चार लाख मीट्रिक टन की औसत से किसानों की गेहूं की फसल की खरीद कर रही है.
उन्होंने बताया कि 29 अप्रैल तक मंडियों में करीब 30 लाख मीट्रिक टन गेहूं और लगभग तीन लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है. साथ ही उन्होंने सभी से आग्रह भी किया कि वो छोटे किसानों की चिंता करते हुए बड़े किसानों से मंडियों में गेहूं देरी से लाने के लिए अपील करें.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शुरुआती दिनों में जरूर व्यवस्था स्थापित करने में थोड़ी बहुत समस्याएं आई थी, लेकिन सरकार ने तुरंत किसानों व आढ़तियों से बातचीत करके उन समस्याओं का हल किया और फसल खरीद में तेजी लाई.
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने जो उचित व्यवस्था स्थापित की थी उसके अनुसार 30 दिनों में फसल खरीद प्रक्रिया को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था और उसे 15 मई तक किसान व आढ़ती भाइयों के सहयोग से पूरा किया जाएगा.