ETV Bharat / state

Haryana Year Ender 2021: पूरे साल खेलों में छाए रहे हरियाणवी खिलाड़ी, ओलंपिक में 13 साल बाद दिलाया गोल्ड - हरविद सिंह ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

साल 2021 में हरियाणा के खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में मेडलों की बारिश की. हरियाणा के भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने देश को एथलेटिक्स में पहला गोल्ड मेडल दिलाया, जिसे भारत कभी नहीं भूल सकेगा.

big-sports-achievements-of-haryana
पूरे साल खेलों में छाए रहे हरियाणवी खिलाड़ी
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 6:01 AM IST

Updated : Dec 29, 2021, 12:05 PM IST

चंडीगढ़: खेलों के लिहाज से हरियाणा का साल 2021 बेहद खास रहा. इस साल टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में हरियाणा के पानीपत के रहने वाले नीरज चोपड़ा ने देश को गोल्ड मेडल दिलाया. हरियाणा के लिए ये उपलब्धि किसी करिश्मे जैसी है. वहीं पैरालंपिक में भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने खूब कमाल किया. पानीपत के सुमित अंतिल ने पैरालंपिक में भारत गोल्ड दिलाकर पूरी दुनिया में प्रदेश का नाम किया. पूरे साल गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा छाये रहे.

कोरोना काल को झेलने के बावजूद साल 2021 में देश और दुनिया के तमाम स्पोर्ट्स इवेंट्स में हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. चलिए नजर डालते हैं साल 2021 में क्या है खेलों में हरियाणा की उपलब्धियां (big sports achievements of haryana).

7 अगस्त, 2021: इस साल टोक्यो ओलंपिक 2020 में हरियाणा के नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra won Gold medal) ने जैवलिन थ्रो में 87.58 मीटर तक भाला फेंक कर इतिहास रच दिया. सबसे खास बात तो ये है कि भारत का ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड में ये पहला गोल्ड मेडल है.

भारत का ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड में पहला गोल्ड मेडल जीतने के साथ-साथ एक और अहम बात ये है कि ओलंपिक की एथलेटिक्स स्टेडियम में पहली बार राष्ट्रीय गान बजा. पहली बार इसलिए क्योंकि इससे पहले भारत के किसी भी ट्रैक एंड फील्ड के एथलीट ने देश के लिए गोल्ड मेडल नहीं जीता था. करीब 13 साल के बाद ओलंपिक में भारत का राष्ट्रगान जब बजा, तो करोड़ों देशवासी भावुक हो गए.

big sports achievements of haryana
13 साल बाद भारत के लिए नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल

ये पढ़ें- Tokyo Olympics 2021: नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर देश में जश्न, खुशी से झूमे CRPF जवान

05 अगस्त, 2021: हरियाणा के पहलवान रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 57 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मेडल (Wrestler Ravi Dahiya Won Silver Medal) जीता. रवि दहिया जिला सोनीपत के नाहरी गांव के रहने वाले हैं. वो एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. रवि को बचपन से ही पहलवानी का शौक था. 7 साल की उम्र में ही रवि ने अखाड़े में कदम रख दिया था. इसके बाद उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

big sports achievements of haryana
रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में जीता सिल्वर मेडल

7 अगस्त, 2021: टोक्यो ओलंपिक 2020 में पहलवान बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक (Bajrang Punia Bronze medal) अपने नाम किया. बजरंग पूनिया भी हरियाणा के सोनीपत जिसे से ताल्लुक रखते हैं. बताया जाता है कि बजरंग पूनिया ओलंपिक खेलों से पहले अपने घुटने की चोट से परेशान थे. इस वजह से वो गोल्ड मेडल तक पहुंचने में नाकामयाब रहे.

big sports achievements of haryana
बजरंग पूनिया के मेडल जीतने की खुशी में घर में चूरमे के लड्डू बनाती बजरंग पूनिया की माता.

ये पढ़ें- मेडल जीतने के बाद बजरंग के घर जश्न, मां बोलीं- गुड़ का चूरमा खिलाकर करूंगी बेटे का स्वागत

30 अगस्त, 2021: सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में पुरुषों के भाला फेंक में स्वर्ण पदक (Sumit Antil won Gold medal) जीता. खास बात ये रही कि सुमित अंतिल ने 68.55 मीटर के नए विश्व रिकॉर्ड के साथ ये स्वर्ण पदक जीता. हालांकि उन्होंने 70 मीटर थ्रो करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन उसे बनाने में वह सफल नहीं हो पाए थे.

big sports achievements of haryana
सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में पुरुषों के भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता.

4 सितंबर, 2021: टोक्यो पैरालंपिक में भारत के मनीष नरवाल ने 50 मीटर पिस्टल शूटिंग में देश के लिए गोल्ड मेडल (Manish Narwal Won Gold Medal) जीता. जिसके बाद मनीष के घर फरीदाबाद में परिवार के लोग जश्न में डूब गए. हरियाणा सरकार ने मनीष को 6 करोड़ रुपये कैश के इनाम का ऐलान किया है.

big sports achievements of haryana
टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड पर मनीष नरवाल ने लगाया निशाना

ये पढ़ें- टोक्यो पैरालंपिक: गोल्ड पर मनीष नरवाल ने लगाया निशाना, हरियाणा सरकार देगी 6 करोड़ का इनाम

4 सितंबर, 2021: सिंहराज अदाना ने टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में शूटिंग में P4 - मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 श्रेणी में रजत पदक (Singhraj Adhana Won Silver Medal) जीता. इससे पहले 31 अगस्त को सिंहराज अदाना P1 - पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 श्रेणी में शूटिंग में कांस्य पदक जीत चुके थे.

सिंहराज ने मात्र 4 साल में ये सफर तय किया है. वो 4 साल पहले वह अपने भतीजे के साथ पहली बार शूटिंग रेंज में गए थे और शूटिंग की शुरुआत की थी और मात्र 11 महीने की मेहनत के बाद उन्होंने एशियन गेम में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था.

big sports achievements of haryana
सिंहराज अदाना ने पैरालंपिक में एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता

ये पढ़ें- Tokyo Paralympics : हरियाणा के सिंहराज ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, खुशी से झूम उठा गांव

3 सितंबर, 2021: हरियाणा के पैरा तीरंदाज हरविंदर सिंह ने टोक्यो पैरालंपिक में पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन में कांस्य पदक (Harvinder Singh won Bronze Medal) अपने नाम किया. हरविंदर ने शुक्रवार को यूमेनोशिमा फाइनल फील्ड में शूटआउट में दक्षिण कोरिया के किन मिन सू को 6-5 से हराया.

big sports achievements of haryana
तीरंदाज हरविंदर ने कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: खेलों के लिहाज से हरियाणा का साल 2021 बेहद खास रहा. इस साल टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में हरियाणा के पानीपत के रहने वाले नीरज चोपड़ा ने देश को गोल्ड मेडल दिलाया. हरियाणा के लिए ये उपलब्धि किसी करिश्मे जैसी है. वहीं पैरालंपिक में भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने खूब कमाल किया. पानीपत के सुमित अंतिल ने पैरालंपिक में भारत गोल्ड दिलाकर पूरी दुनिया में प्रदेश का नाम किया. पूरे साल गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा छाये रहे.

कोरोना काल को झेलने के बावजूद साल 2021 में देश और दुनिया के तमाम स्पोर्ट्स इवेंट्स में हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. चलिए नजर डालते हैं साल 2021 में क्या है खेलों में हरियाणा की उपलब्धियां (big sports achievements of haryana).

7 अगस्त, 2021: इस साल टोक्यो ओलंपिक 2020 में हरियाणा के नीरज चोपड़ा (Neeraj chopra won Gold medal) ने जैवलिन थ्रो में 87.58 मीटर तक भाला फेंक कर इतिहास रच दिया. सबसे खास बात तो ये है कि भारत का ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड में ये पहला गोल्ड मेडल है.

भारत का ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड में पहला गोल्ड मेडल जीतने के साथ-साथ एक और अहम बात ये है कि ओलंपिक की एथलेटिक्स स्टेडियम में पहली बार राष्ट्रीय गान बजा. पहली बार इसलिए क्योंकि इससे पहले भारत के किसी भी ट्रैक एंड फील्ड के एथलीट ने देश के लिए गोल्ड मेडल नहीं जीता था. करीब 13 साल के बाद ओलंपिक में भारत का राष्ट्रगान जब बजा, तो करोड़ों देशवासी भावुक हो गए.

big sports achievements of haryana
13 साल बाद भारत के लिए नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड मेडल

ये पढ़ें- Tokyo Olympics 2021: नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने पर देश में जश्न, खुशी से झूमे CRPF जवान

05 अगस्त, 2021: हरियाणा के पहलवान रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 57 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मेडल (Wrestler Ravi Dahiya Won Silver Medal) जीता. रवि दहिया जिला सोनीपत के नाहरी गांव के रहने वाले हैं. वो एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं. रवि को बचपन से ही पहलवानी का शौक था. 7 साल की उम्र में ही रवि ने अखाड़े में कदम रख दिया था. इसके बाद उसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

big sports achievements of haryana
रवि दहिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में जीता सिल्वर मेडल

7 अगस्त, 2021: टोक्यो ओलंपिक 2020 में पहलवान बजरंग पूनिया ने कांस्य पदक (Bajrang Punia Bronze medal) अपने नाम किया. बजरंग पूनिया भी हरियाणा के सोनीपत जिसे से ताल्लुक रखते हैं. बताया जाता है कि बजरंग पूनिया ओलंपिक खेलों से पहले अपने घुटने की चोट से परेशान थे. इस वजह से वो गोल्ड मेडल तक पहुंचने में नाकामयाब रहे.

big sports achievements of haryana
बजरंग पूनिया के मेडल जीतने की खुशी में घर में चूरमे के लड्डू बनाती बजरंग पूनिया की माता.

ये पढ़ें- मेडल जीतने के बाद बजरंग के घर जश्न, मां बोलीं- गुड़ का चूरमा खिलाकर करूंगी बेटे का स्वागत

30 अगस्त, 2021: सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में पुरुषों के भाला फेंक में स्वर्ण पदक (Sumit Antil won Gold medal) जीता. खास बात ये रही कि सुमित अंतिल ने 68.55 मीटर के नए विश्व रिकॉर्ड के साथ ये स्वर्ण पदक जीता. हालांकि उन्होंने 70 मीटर थ्रो करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन उसे बनाने में वह सफल नहीं हो पाए थे.

big sports achievements of haryana
सुमित अंतिल ने टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में पुरुषों के भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीता.

4 सितंबर, 2021: टोक्यो पैरालंपिक में भारत के मनीष नरवाल ने 50 मीटर पिस्टल शूटिंग में देश के लिए गोल्ड मेडल (Manish Narwal Won Gold Medal) जीता. जिसके बाद मनीष के घर फरीदाबाद में परिवार के लोग जश्न में डूब गए. हरियाणा सरकार ने मनीष को 6 करोड़ रुपये कैश के इनाम का ऐलान किया है.

big sports achievements of haryana
टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड पर मनीष नरवाल ने लगाया निशाना

ये पढ़ें- टोक्यो पैरालंपिक: गोल्ड पर मनीष नरवाल ने लगाया निशाना, हरियाणा सरकार देगी 6 करोड़ का इनाम

4 सितंबर, 2021: सिंहराज अदाना ने टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में शूटिंग में P4 - मिश्रित 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 श्रेणी में रजत पदक (Singhraj Adhana Won Silver Medal) जीता. इससे पहले 31 अगस्त को सिंहराज अदाना P1 - पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 श्रेणी में शूटिंग में कांस्य पदक जीत चुके थे.

सिंहराज ने मात्र 4 साल में ये सफर तय किया है. वो 4 साल पहले वह अपने भतीजे के साथ पहली बार शूटिंग रेंज में गए थे और शूटिंग की शुरुआत की थी और मात्र 11 महीने की मेहनत के बाद उन्होंने एशियन गेम में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था.

big sports achievements of haryana
सिंहराज अदाना ने पैरालंपिक में एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीता

ये पढ़ें- Tokyo Paralympics : हरियाणा के सिंहराज ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, खुशी से झूम उठा गांव

3 सितंबर, 2021: हरियाणा के पैरा तीरंदाज हरविंदर सिंह ने टोक्यो पैरालंपिक में पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन में कांस्य पदक (Harvinder Singh won Bronze Medal) अपने नाम किया. हरविंदर ने शुक्रवार को यूमेनोशिमा फाइनल फील्ड में शूटआउट में दक्षिण कोरिया के किन मिन सू को 6-5 से हराया.

big sports achievements of haryana
तीरंदाज हरविंदर ने कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 29, 2021, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.