ETV Bharat / state

स्पेन में म्हारी छोरियों का जलवा, 5 पहलवानों ने जीते मेडल - divya kakran

हरियाणा की छोरियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो किसी से कम नहीं हैं. स्पेन में हुए ग्रांट प्रिक्स रेसलिंग टूर्नामेंट में हरियाणा की पांच पहलवानों ने पांच मेडल जीते हैं. इस बड़ी कामयाबी के साथ ही महिला पहलवानों के हौसले बुलंद हो गए हैं.

हरियाणा महिला पहलवानों का दबदबा
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 10:36 AM IST

चंडीगढ़: विदेशी धरती पर हरियाणा की छोरियों ने एक बार फिर कमाल किया है. खेल में हरियाणा के आगे किसी का बस न चलने देने वाली हरियाणा की छोरियों ने कई मेडल अपने नाम किए हैं. आपको बता दें कि इसी साल विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप होगी और जिससे पहले स्पेन में ग्रांट प्रिक्स रेसलिंग टूर्नामेंट खेलने के साथ ही प्रैक्टिस कैंप के लिए पहुंची भारतीय महिला पहलवानों ने बेहतरीन शुरुआत की.

  • आप सभी के ओर स्वर्गीय गुरु प्रेमनाथ जी के आशीर्वाद से ग्रैंड प्रीक्स ऑफ स्पेन प्रतियोगिता में मैंने जीता गोल्ड मेडल! आप सभी लोग अपनी दुआ ओर प्रेम ईसी तरह बनाये रखें। जय हिंद जय भारत।🇮🇳 @KirenRijiju @Media_SAI @virenrasquinha @narendramodi @PiyushGoyal @PhogatRitu pic.twitter.com/IB1hyKa2UA

    — Divya Kakran (@DivyaWrestler) July 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरियाणवी पहलवानों ने जीते पांच मेडल
7 भारतीय महिला पहलवानों में से 6 ने मेडल जीते, खास बात ये रही कि मेडल जीतने वाली पांच पहलवान हरियाणा की रहने वाली हैं. विनेश फौगाट और दिव्या काकरान ने गोल्ड मेडल जीते हैं, जबकि बाकी चार ने सिल्वर मेडल जीता है. वहीं साक्षी मलिक के पैर में चोट लगने से बड़ा झटका लगा है. इससे मलिक की विश्व चैंपियनशिप की तैयारियों पर असर पड़ेगा.

ओलंपिक के लिए तैयारी शुरू
टोक्यो में 2020 में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए एक महीने बाद ही विश्व चैंपियनशिप होनी है. इसमें हर भार वर्ग के पहले पांच पहलवानों को ओलंपिक का टिकट मिलना है. इसलिए पहलवानों ने पहली बार में ओलंपिक का टिकट पक्का करने के लिए प्रैक्टिस में जोर लगाया हुआ है.

विश्व चैंपियनशिप से पहले ही भारतीय महिला पहलवानों को स्पेन ग्रांट प्रिक्स रेसलिंग टूर्नामेंट के लिए स्पेन भेजा गया है. सात पहलवानों में से छह ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मेडल जीते हैं.

चंडीगढ़: विदेशी धरती पर हरियाणा की छोरियों ने एक बार फिर कमाल किया है. खेल में हरियाणा के आगे किसी का बस न चलने देने वाली हरियाणा की छोरियों ने कई मेडल अपने नाम किए हैं. आपको बता दें कि इसी साल विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप होगी और जिससे पहले स्पेन में ग्रांट प्रिक्स रेसलिंग टूर्नामेंट खेलने के साथ ही प्रैक्टिस कैंप के लिए पहुंची भारतीय महिला पहलवानों ने बेहतरीन शुरुआत की.

  • आप सभी के ओर स्वर्गीय गुरु प्रेमनाथ जी के आशीर्वाद से ग्रैंड प्रीक्स ऑफ स्पेन प्रतियोगिता में मैंने जीता गोल्ड मेडल! आप सभी लोग अपनी दुआ ओर प्रेम ईसी तरह बनाये रखें। जय हिंद जय भारत।🇮🇳 @KirenRijiju @Media_SAI @virenrasquinha @narendramodi @PiyushGoyal @PhogatRitu pic.twitter.com/IB1hyKa2UA

    — Divya Kakran (@DivyaWrestler) July 7, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरियाणवी पहलवानों ने जीते पांच मेडल
7 भारतीय महिला पहलवानों में से 6 ने मेडल जीते, खास बात ये रही कि मेडल जीतने वाली पांच पहलवान हरियाणा की रहने वाली हैं. विनेश फौगाट और दिव्या काकरान ने गोल्ड मेडल जीते हैं, जबकि बाकी चार ने सिल्वर मेडल जीता है. वहीं साक्षी मलिक के पैर में चोट लगने से बड़ा झटका लगा है. इससे मलिक की विश्व चैंपियनशिप की तैयारियों पर असर पड़ेगा.

ओलंपिक के लिए तैयारी शुरू
टोक्यो में 2020 में होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के लिए एक महीने बाद ही विश्व चैंपियनशिप होनी है. इसमें हर भार वर्ग के पहले पांच पहलवानों को ओलंपिक का टिकट मिलना है. इसलिए पहलवानों ने पहली बार में ओलंपिक का टिकट पक्का करने के लिए प्रैक्टिस में जोर लगाया हुआ है.

विश्व चैंपियनशिप से पहले ही भारतीय महिला पहलवानों को स्पेन ग्रांट प्रिक्स रेसलिंग टूर्नामेंट के लिए स्पेन भेजा गया है. सात पहलवानों में से छह ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मेडल जीते हैं.

Intro:चंडीगढ, हरियाणा के सवास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विधानसभा में 75 पार का दावा करते हुए कहा कि इस 75 मे इस बार पूंडरी विधानसभा सीट भी शामिल जरूर होगी ।


Body:चंडीगढ, हरियाणा के सवास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विधानसभा में 75 पार का दावा करते हुए कहा कि इस 75 मे इस बार पूंडरी विधानसभा सीट भी शामिल जरूर होगी ।


Conclusion:चंडीगढ, हरियाणा के सवास्थ्य मंत्री अनिल विज ने विधानसभा में 75 पार का दावा करते हुए कहा कि इस 75 मे इस बार पूंडरी विधानसभा सीट भी शामिल जरूर होगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.