चंडीगढ़: हरियाणा में लोग गर्मी की वजह से इन दिनों बेहाल हैं. आमतौर पर अप्रैल में इतनी गर्मी नहीं देखने को मिलती थी लेकिन इस साल गर्मी ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए( Haryana Weather update) हैं. इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक प्रदेश में हीट वेव की स्थिति जारी रहेगी. इसकी वजह से प्रदेश के कई ईलाकों में गर्म हवाओं का प्रकोप रहेगा.
मौसम विशेषज्ञों की मानें तो बृहस्पतिवार यानि 28 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल के तक प्रदेश का तापमान 43 डिग्री से ज्यादा पहुंच सकता (temperature in haryana) है. पश्चिमी हिमालय में एक कमजोर विक्षोभ है. जिससे आज शाम को बादल छाने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के अधिकांश हिस्सों में तापमान में धीरे-धीरे इजाफा होगा. देश के कई हिस्सों में गर्म हवाएं चल सकती हैं.
आईएमडी के आंकड़ों से पता चलता है कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के तहत, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में गरज के साथ बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-haryana weather updates: अप्रैल के आखिरी दिनों में भी सताएगी गर्मी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
तापमान सामान्य से अधिक गर्म दर्ज किया जा रहा है. आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा. पंजाब और हरियाणा में कुछ जगहों पर लू की चेतावनी जारी की गई है.
मनमोहन सिंह, निदेशक, मौसम विज्ञान केंद्र चंडीगढ़
हलांकि इस भीषण गर्मी के बीच 29 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की भी संभावना (Rain In Haryana) है. इस बीच 2 मई से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने वाले एक और ताजा पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिखेगा. 2 से 4 मई के बीच इन इलाकों में हल्की से लेकर भारी बारिश की संभावना बन रही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP