चंडीगढ़: 12 जून के बाद से हरियाणा में मौसम (haryana weather update) ने करवट ले ली है. मौसम विभाग (indian meteorological department) के अनुसार हरियाणा में प्री मानसून गतिविधियां शुरू हो गई हैं. तेज हवाएं चल रही हैं और कई जिलों में बारिश भी हुई है. आज यानी 13 जून को भी हरियाणा के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के पानीपत, गन्नौर, सोनीपत, महम, रोहतक, भिवानी, झज्जर, नारनौल, कोसली, मातनहेल, फरूखनगर, बावल, रेवाड़ी, नूंह, सोहना, होडल और गुरुग्राम में गरज चमक के साथ तेज बारिश होगी. संभावना है कि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा भी चलेगी.
इन जिलों में आज येलो अलर्ट (yellow alert)
येलो अलर्ट का मतलब है कि खतरे के प्रति सावधान रहें. येलो अलर्ट लोगों को सिर्फ सचेत करने के लिए जारी किया जाता है और ये अलर्ट जस्ट वॉच का सिग्नल है. महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी और चरखी दादरी में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढे़ं- नूंह में तेज आंधी में उखड़े खंभे, कई गांवों में बिजली-पानी की सप्लाई ठप
इन जिलों में आज ऑरेंज अलर्ट (orange alert)
मौसम के बहुत अधिक खराब होने की आशंका होती है. सड़क और वायु परिवहन को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ जान और माल की क्षति भी हो सकती है. ऐसे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया जाता है. पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, सोनीपत, पानीपत और जींद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
हरियाणा में प्री मानसून बारिश
मौसम विभाग की मानें तो प्री मानसून बारिश (haryana pre monsoon rain) की गतिविधियां 15 या 16 जून तक चलने की संभावना है. बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवा आएगी और गरज चमक के साथ तेज बारिश होगी. इतना पक्का है कि आने वाले कुछ दिनों हरियाणा के निवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में अगले 5 दिनों तक हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट