चंडीगढ़: पिछले कई दिनों से हरियाणा में बढ़ती गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. ऐसे में आज हरियाणा का मौसम (Haryana Weather) दिन के समय कुछ राहत वाला हो सकता है. प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग चंडीगढ़ के मुताबिक आज हरियाणा के कई जिलों में 40 किमी प्रतिघंटा के हिसाब से हवाएं चलेंगी. दिन में आज तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. हरियाणा में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और न्यूनतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
मौसम विभाग चंडीगढ़ ने हरियाणा के करीब 20 जिलों में गरज के साथ बारिश (THUNDERSTORM/LIGHTNING WITH GUSTY WIND) की चेतावानी जारी की है. सिरसा और फतेहाबाद को छोड़कर बाकी जिलों में बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि दोपहर के समय छाता लेकर ही घर से बाहर निकलें. हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग (Haryana Agricultural University) के वैज्ञानिक डॉक्टर एमएल खीचड़ ने हरियाणा का मौसम बुलेटिन (Haryana Weather Update) जारी किया है.
ये पढ़ें- हरियाणा: इंतजार खत्म, यहां जानिए आपके जिले में कब से शुरू होगी मानसून की बारिश
ये पढ़ें- किसान भाई खरीफ की फसलों का ऐसे रखें ध्यान, हरियाणा में 48 घंटे बाद दस्तक देने वाला है मानसून