चंडीगढ़: हरियाणा के कई हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवाओं के साथ मौसम ठंडा हो गया है. इस दौरान फतेहाबाद में सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार के बाद मौसम के साफ होने की संभावना जताई जा रही है. जबकि मंगलवार को भी हरियाणा में बारिश का पूर्वानुमान लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Haryana Weather Update: हरियाणा के कई हिस्सों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट, आकाशीय बिजली को लेकर चेतावनी
सोमवार सुबह चंडीगढ़-पंचकूला में घने बादल छाए होने के कारण अचानक अंधेरा छा गया. जिससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई थी. चंडीगढ़ में मौसम खराब होने से करीब एक घंटे पहले ही विभाग के अधिकारियों द्वारा ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया. मौसम में इस तब्दीली का मुख्य कारण वेस्टर्न डिस्टरबेंस है, जो अचानक से ही एक्टिव होता है. इसके बारे में पहले से अंदाजा लगाना मुमकिन नहीं है.
चंडीगढ़ मौसम विभाग ने कहा कि हरियाणा के कुछ हिस्सों में हवा की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली है. हरियाणा के सिरसा में 10.8 एमएम तक बारिश दर्ज की गई. जबकि अंबाला में 5.7 एमएम बारिश हुई. बारिश के कारण हरियाणा के फतेहाबाद में 17.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
चंडीगढ़ मौसम विभाग के डायरेक्टर मनमोहन सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा पहले ही संबंधित राज्यों को चेतावनी जारी कर दी गई है. ऐसे में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का सोमवार और मंगलवार के दिन सबसे अधिक प्रभाव देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि इन दिनों अक्सर हल्की बारिश देखी जाती है, लेकिन इस बार वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते भारी बारिश अपने आप में चौंका देने वाली थी. आने वाले 24 घंटे में इस तरह का ही मौसम लगातार रहने वाला है. वहीं, बुधवार तक मौसम साफ हो सकता है. ऐसे में सुबह और रात के समय ठंड बढ़ने के आसार है.
ये भी पढ़ें: Hail Storm In Nuh: नूंह में मौसम का बदला मिजाज, बारिश के साथ जमकर गिरे ओले