ETV Bharat / state

हरियाणा में अगले 4 दिन भारी, इन जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि का पूर्वानुमान, येलो अलर्ट जारी - हरियाणा में ओलावृष्टि की भविष्यवाणी

हरियाणा में एक बार फिर बारिश और आंधी तूफान का मौसम शुरू हो गया है. प्रदेश के सभी जिलों में बारिश के साथ ही गरज चमक देखी जा रही है. चंडीगढ़ मौसम विभाग ने अगले 5 दिन का मौसम का पूर्वानुमान (Haryana Weather forecast) जारी किया है. खराब मौसम को देखते हुए हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

haryana weather update 28 april
Haryana Weather Update
author img

By

Published : Apr 28, 2023, 9:05 AM IST

चंडीगढ़: मौसम विभाग ने हरियाणा के लिए अगले 5 दिन का मौसम बुलेटिन जारी किया है. इस बुलेटिन में 27 अप्रैल से ही मौसम बदलने की चेतावनी दी गई थी, जो की सही साबित हुई. 27 अप्रैल को उत्तर और दक्षिण हरियाणा के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान बताया गया था. वहीं 28 अप्रैल से पूरे प्रदेश में बरसात की संभावना को देखते हुए हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 1 मई तक उत्तर हरियाणा के साथ दक्षिण, पश्चिम और प्रदेश के पूरी हिस्सों के सभी इलाकों में बारिश की संभावना है.

चंडीगढ़ मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बरसात के साथ आसमान में तेज गरज और चमक देखी जायेगी. वहीं ज्यादातर जिलों में 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. हरियाणा के दक्षिण पश्चिम और दक्षिण पूरी जिलों में ओलावृष्टि का अनुमान भी मौसम विभाग ने जताया है. ओलावृष्टि की आशंका वाले जिलों में महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत जिले शामिल हैं. वहीं सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी जिलों में भी ओलावृष्टि की आसार हैं.

haryana weather update 28 april
हरियाणा में बारिश का पूर्वानुमान.

बारिश, आंधी और ओलावृष्टि को देखते हुए पूरे प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. ये मौसम रबी फसल की कटाई का है, इसलिए सबसे ज्यादा प्रभाव किसानों पर पड़ रहा है. किसानों की फसल या तो खेत में है या फिर मंडी में बेचने के लिए पड़ी है. दोनों हालात में बरसात से फसलें खराब हो रही है. अप्रैल में महीने में हुई बेमौसम बरसात से पहले ही किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल खराब हो चुकी है. प्रदेश के किसान अभी मुआवजे के लिए विभाग के चक्कर लगा रहे हैं. कई किसानों के फसल की गिरदावरी तक नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के कई जिलों में येलो अलर्ट, अगले 48 घंटे तक तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना

चंडीगढ़: मौसम विभाग ने हरियाणा के लिए अगले 5 दिन का मौसम बुलेटिन जारी किया है. इस बुलेटिन में 27 अप्रैल से ही मौसम बदलने की चेतावनी दी गई थी, जो की सही साबित हुई. 27 अप्रैल को उत्तर और दक्षिण हरियाणा के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान बताया गया था. वहीं 28 अप्रैल से पूरे प्रदेश में बरसात की संभावना को देखते हुए हरियाणा में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 1 मई तक उत्तर हरियाणा के साथ दक्षिण, पश्चिम और प्रदेश के पूरी हिस्सों के सभी इलाकों में बारिश की संभावना है.

चंडीगढ़ मौसम विभाग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बरसात के साथ आसमान में तेज गरज और चमक देखी जायेगी. वहीं ज्यादातर जिलों में 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. हरियाणा के दक्षिण पश्चिम और दक्षिण पूरी जिलों में ओलावृष्टि का अनुमान भी मौसम विभाग ने जताया है. ओलावृष्टि की आशंका वाले जिलों में महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत जिले शामिल हैं. वहीं सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी और चरखी दादरी जिलों में भी ओलावृष्टि की आसार हैं.

haryana weather update 28 april
हरियाणा में बारिश का पूर्वानुमान.

बारिश, आंधी और ओलावृष्टि को देखते हुए पूरे प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. ये मौसम रबी फसल की कटाई का है, इसलिए सबसे ज्यादा प्रभाव किसानों पर पड़ रहा है. किसानों की फसल या तो खेत में है या फिर मंडी में बेचने के लिए पड़ी है. दोनों हालात में बरसात से फसलें खराब हो रही है. अप्रैल में महीने में हुई बेमौसम बरसात से पहले ही किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल खराब हो चुकी है. प्रदेश के किसान अभी मुआवजे के लिए विभाग के चक्कर लगा रहे हैं. कई किसानों के फसल की गिरदावरी तक नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के कई जिलों में येलो अलर्ट, अगले 48 घंटे तक तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.