चंडीगढ़: हरियाणा में मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिनों में मौसम में होने वाले बदलाव को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है. पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड जारी है, जहां सुबह और शाम के समय कोहरे की चादर छा रही है वहीं दोपहर के समय शीतलहर भी ठंड को बढ़ा रही है. दोपहर के समय कई जगहों में बादलो के चलते ठंड हो रही है वहीं आने वाले दिनों में भी सर्दी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. चंडीगढ़ के साथ पूरे हरियाणा में ठंड अपना कहर दिख रही है.
ठंड से नहीं मिलेगी राहत
चंडीगढ़ में जहां 8 डिग्री न्यूनतम तापमान है वहीं अधिकतम तापमान 18 डिग्री तक है. बात हरियाणा की करें तो कई शहरों में तापमान में गिरावट नजर आ रही है. हरियाणा के सिरसा में अधिकतम तापमान 15 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री है, सिरसा में 20 जनवरी तक इसी तरह से धुंध के साथ लोगों का सुबह से सामना होगा. वही 21 जनवरी के बाद 24 जनवरी तक दोपहर के समय धूप लोगों को सर्दी से राहत देने का काम करेगी.
ये रहेगा न्यूनतम तापमान
हिसार में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस है. हिसार में भी 20 जनवरी तक कोहरे के चलते ठंड बढ़ेगी जबकि 23 जनवरी तक न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक रहेगा जबकि 24 जनवरी को 3 डिग्री तक तापमान में गिरावट रह सकती है. भिवानी में तापमान न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री जबकि अधिकतम 16.9 डिग्री है.
वही महेंद्रगढ़ की बात की जाए तो महेंद्रगढ़ में फिलहाल न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री जबकि अधिकतम तापमान 20.6 डिग्री है महेद्रगढ़ में आने वाले सप्ताह में भी सर्दी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है. महेंद्रगढ़ में 22 जनवरी को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 25 डिग्री तक रहने की संभावना है. रोहतक की बात की जाए तो रोहतक में फिलहाल न्यूनतम तापमान 9 डिग्री जबकि अधिकतम 16 डिग्री रहने की सम्भावन है, वहीं रोहतक में आने वाले 1 सप्ताह में इसी तरह से मौसम रहने की संभावना है हालांकि रोहतक में भी किस जनवरी के बाद धूप निकलने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा का पहला खुले में शौच मुक्त जिला बना हिसार
इस दिन से धूप खिलने के आसार
गौरतलब है कि आने वाले 1 सप्ताह में भी ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार 21 जनवरी के बाद धूप खिलने के साथ ही सर्दी से राहत तो मिलेगी मगर सुबह और शाम के समय धुंध सर्दी को बढ़ाने का काम करेगी. वहीं बढ़ती ठंड किसानों के लिए भी राहत लेकर आई है क्योंकि ठंड के चलते गेहूं की फसल अच्छी रहने की उम्मीद है.