चंडीगढ़ : हरियाणा में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. वहीं कई जिलों में कोहरे का कहर भी देखने को मिल रहा है. सोमवार सुबह भी कोहरे की घनी चादर हरियाणा के जिलों में देखने को मिली. कोहरे के चलते विजिबिलिटी पुअर है और लोगों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट : आपको बता दें कि सोमवार सुबह करीब 32 शहर बहुत घने कोहरे की चपेट में रहे. इसको देखते हुए सीज़न में पहली बार मौसम विभाग ने इन शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही वाहन चालकों को सलाह दी गई है कि वे दिन और शाम को अपने-अपने वाहनों की फॉग लाइट जलाकर ही घर से बाहर निकले. मौसम विभाग ने ईटीवी भारत को बताया कि हरियाणा में आने वाले तीन दिनों में मौसम शुष्क से अधिक शुष्क रहने वाला है. मौसम विभाग ने तीन दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. राज्य के कुछ जगहों पर घने से बहुत घना कोहरा छाने की आशंका है. इसके चलते मौसम विभाग ने जनहित में सूचना जारी कर दी है.
छाया रहेगा घना कोहरा : मौसम विभाग ने आगे बताया कि अगले तीन से पांच दिनों के दौरान शहरों के न्यूनतम तापमान में बदलाव भी देखा जाएगा. इसके चलते आने वाले 5 दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं उत्तर हरियाणा, पश्चिम और दक्षिण पश्चिम हरियाणा में 27 दिसंबर तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके तहत घने कोहरे के छाए रहने की आशंका है. आम लोगों के लिए कहा गया है कि विजिबिलिटी काफी कम रहने की आशंका है, ऐसे में लोगों को खास एहतियात बरतने की जरूरत है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर हरियाणा के चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल और पश्चिम, दक्षिण पश्चिम हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखी दादरी में घने कोहरे की चादर सुबह और देर रात को नज़र आ सकती है.
भिवानी में कोहरे की घनी चादर : वहीं भिवानी में भी सोमवार की सुबह कोहरे की दस्तक देखने को मिली. कोहरे के चलते जहां लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं किसानों के मुताबिक फसलों को कोहरे का फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें : रेवाड़ी में घने कोहरे के कारण फल की दुकान में घुसा ट्राला, मौके पर ही दुकानदार की मौत