चंडीगढ़ः कोरोना की तीसरी लहर अगस्त के अंत तक आ सकती है. ऐसे में देश में तेजी से कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. हरियाणा में भी सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन (corona vaccine) लगाई जा सके. अगर हरियाणा (haryana vaccination update) की बात की जाए तो यहां अब तक कुल 1,05,72,832 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.
बता दें कि हरियाणा की कुल जनसंख्या 2.54 करोड़ है, जिसमें 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली या फिर दोनों वैक्सीन की डोज लग चुकी है. अगर जिलेवार बात करें तो वैक्सीनेशन में सबसे आगे गुरुग्राम है. यहां अबतक 16,50,690 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, जबकि सबसे कम वैक्सीनेशन नूंह जिले में हुआ है. यहां अब तक 1,32,715 लोगों को ही वैक्सीन लगी है.
इसके अलावा फरीदाबाद में 10,47,345 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. सोनीपत में 5,96,595 लोगों को अब तक वैक्सीन लगी है. हिसार में 4,65,665, अंबाला में 7,36,032, करनाल में 5,80,543, पानीपत में 3,62,804, रोहतक में 3,83,474, रेवाड़ी में 3,83,718 और पंचकूला में 3,56,144 लोगों को अब तक वैक्सीन लग चुकी है.
ये भी पढ़िए: राहत भरी खबर: हरियाणा में 40 से कम नए मरीज मिले, इन 11 जिलों से एक भी नया केस नहीं
इसके अलावा कुरुक्षेत्र में 3,39,189, यमुनानगर में 4,32,131, सिरसा में 4,26,183, महेंद्रगढ़ में 3,60,889, भिवानी में 3,88,405, झज्जर में 3,68,873 और पलवल में 3,41,850 लोगों वैक्सीन लगाई गई है. यहां पर ये भी बता दें कि रविवार को पूरे हरियाणा में कुल 69,763 लोगों को वैक्सीन लगी है, जिसमें से 45,167 लोगों को पहली और 24,596 लोगों को दूसरी डोज लगी.
ये भी पढ़िए: Haryana Lockdown Update: फिर बढ़ा लॉकडाउन, इस बार बदल गए हैं ये नियम