ETV Bharat / state

असुविधा के लिए खेद है! आज दोपहर 12 बजे से 4 बजे के बीच कोई ट्रेन नहीं आएगी - किसान रेल रोको अभियान ताजा खबर

आज रेल से यात्रा कर रहे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. किसानों के रेल रोको अभियान की वजह से कई रेलवे स्टेशनों और फाटकों पर रेल को रोका जाएगा. इसके साथ ही कई ट्रेनों को रेलवे की ओर से भी लेट किया गया है.

haryana train route effect
18 फरवरी को 4 घंटे रेल रोकेंगे किसान, रेलवे की ऐसी है तैयारी
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 9:16 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 6:18 AM IST

चंडीगढ़: किसानों की ओर से आज रेल रोको अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक, यानी की 4 घंटे ट्रेनों को रोका जाएगा. किसानों के रेल रोको अभियान का असर हरियाणा में भी देखने को मिलेगा. यहां भी इस अभियान की वजह से 4 घंटे रेल रूट बाधित रहने वाला है.

ये रूट/ट्रेनें रोकेंगे किसान

  • किसान अंबाला में दिल्ली-अमृतसर रेल ट्रैक को नेशनल हाईवे के साथ सटे गांव शाहपुर में ब्लॉक करेंगे
  • चरखी दादरी में किसान सर्वखाप की अगुवाई में पातुवास महराणा गांव में रेल रोकेंगे
  • रेल रोको अभियान के चलते रेवाड़ी-गंगानगर ट्रेन लेट होगी
  • चरखी दादरी में दो दर्जन मालगाड़ियों के पहिए रूकने से झाड़ली पावर प्लांट पर माल भेजने में परेशानी होगी
  • पलवल में किसान एनएच-19 पर केएमपी-केजीपी इंटरचेंज के पास रेल रोकेंगे
  • रेवाड़ी-रोहतक, रेवाड़ी- जयपुर रेल मार्ग 4 घंटे के लिए बाधित रहेगा
  • घरौंडा रेलवे स्टेशन पर रेल रोकेंगे किसान
  • हिसार में चिड़ौद, आदमपुर, उकलाना-बरवाला और रामायण मय्यड़ में पटरी पर धरना देंगे किसान
  • 2925-26 बॉम्बे से अमृतसर (पश्चिम एक्सप्रेस), 02407 न्यू जलपाइगुड़ी से अमृतसर (कर्मभूमि एक्सप्रेस) 4 घंटे तक रुकेगी
  • 04717 हरिद्वार स्पेशल और 0673 न्यू जलपाईगुड़ी से जया नगर (शहीद एक्सप्रेस) ट्रेनों के यात्रियों को इंतजार करना पड़ेगा

ये भी पढ़िए: रेल रोको अभियान के लिए रेलवे तैयार, अंबाला में इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर

रेल रोको अभियान के लिए प्रशासन की तैयारी

  • हरियाणा के मुख्य मार्गों, रेल फाटक, रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल तैनात
  • रेलवे फाटक गांव प्याला, गांव जाजरू, गांव मुज्जेसर, गांव मेवला महाराजपुर, गांव लक्कड़पुर और सराय में पुलिस की तैनाती
  • रेलवे स्टेशन बल्लभगढ़, रेलवे स्टेशन न्यू टाउन, रेलवे स्टेशन ओल्ड, और नीलम रेलवे फ्लाईओवर सहित 10 जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात
  • टियर गैस स्क्वाड, वॉटर कैनन, एंटी राइट्स व्हीकल, एंबुलेंस तैनात रहेंगी
  • घरौंडा रेलवे स्टेशन पर पुलिस की दो कंपनियां तैनात
  • झज्जर के रेलवे स्टेशनों पर पुलिस अधिकारियों के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति

चंडीगढ़: किसानों की ओर से आज रेल रोको अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक, यानी की 4 घंटे ट्रेनों को रोका जाएगा. किसानों के रेल रोको अभियान का असर हरियाणा में भी देखने को मिलेगा. यहां भी इस अभियान की वजह से 4 घंटे रेल रूट बाधित रहने वाला है.

ये रूट/ट्रेनें रोकेंगे किसान

  • किसान अंबाला में दिल्ली-अमृतसर रेल ट्रैक को नेशनल हाईवे के साथ सटे गांव शाहपुर में ब्लॉक करेंगे
  • चरखी दादरी में किसान सर्वखाप की अगुवाई में पातुवास महराणा गांव में रेल रोकेंगे
  • रेल रोको अभियान के चलते रेवाड़ी-गंगानगर ट्रेन लेट होगी
  • चरखी दादरी में दो दर्जन मालगाड़ियों के पहिए रूकने से झाड़ली पावर प्लांट पर माल भेजने में परेशानी होगी
  • पलवल में किसान एनएच-19 पर केएमपी-केजीपी इंटरचेंज के पास रेल रोकेंगे
  • रेवाड़ी-रोहतक, रेवाड़ी- जयपुर रेल मार्ग 4 घंटे के लिए बाधित रहेगा
  • घरौंडा रेलवे स्टेशन पर रेल रोकेंगे किसान
  • हिसार में चिड़ौद, आदमपुर, उकलाना-बरवाला और रामायण मय्यड़ में पटरी पर धरना देंगे किसान
  • 2925-26 बॉम्बे से अमृतसर (पश्चिम एक्सप्रेस), 02407 न्यू जलपाइगुड़ी से अमृतसर (कर्मभूमि एक्सप्रेस) 4 घंटे तक रुकेगी
  • 04717 हरिद्वार स्पेशल और 0673 न्यू जलपाईगुड़ी से जया नगर (शहीद एक्सप्रेस) ट्रेनों के यात्रियों को इंतजार करना पड़ेगा

ये भी पढ़िए: रेल रोको अभियान के लिए रेलवे तैयार, अंबाला में इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर

रेल रोको अभियान के लिए प्रशासन की तैयारी

  • हरियाणा के मुख्य मार्गों, रेल फाटक, रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल तैनात
  • रेलवे फाटक गांव प्याला, गांव जाजरू, गांव मुज्जेसर, गांव मेवला महाराजपुर, गांव लक्कड़पुर और सराय में पुलिस की तैनाती
  • रेलवे स्टेशन बल्लभगढ़, रेलवे स्टेशन न्यू टाउन, रेलवे स्टेशन ओल्ड, और नीलम रेलवे फ्लाईओवर सहित 10 जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात
  • टियर गैस स्क्वाड, वॉटर कैनन, एंटी राइट्स व्हीकल, एंबुलेंस तैनात रहेंगी
  • घरौंडा रेलवे स्टेशन पर पुलिस की दो कंपनियां तैनात
  • झज्जर के रेलवे स्टेशनों पर पुलिस अधिकारियों के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति
Last Updated : Feb 18, 2021, 6:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.