चंडीगढ़: किसानों की ओर से आज रेल रोको अभियान चलाया जाएगा. जिसके तहत दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक, यानी की 4 घंटे ट्रेनों को रोका जाएगा. किसानों के रेल रोको अभियान का असर हरियाणा में भी देखने को मिलेगा. यहां भी इस अभियान की वजह से 4 घंटे रेल रूट बाधित रहने वाला है.
ये रूट/ट्रेनें रोकेंगे किसान
- किसान अंबाला में दिल्ली-अमृतसर रेल ट्रैक को नेशनल हाईवे के साथ सटे गांव शाहपुर में ब्लॉक करेंगे
- चरखी दादरी में किसान सर्वखाप की अगुवाई में पातुवास महराणा गांव में रेल रोकेंगे
- रेल रोको अभियान के चलते रेवाड़ी-गंगानगर ट्रेन लेट होगी
- चरखी दादरी में दो दर्जन मालगाड़ियों के पहिए रूकने से झाड़ली पावर प्लांट पर माल भेजने में परेशानी होगी
- पलवल में किसान एनएच-19 पर केएमपी-केजीपी इंटरचेंज के पास रेल रोकेंगे
- रेवाड़ी-रोहतक, रेवाड़ी- जयपुर रेल मार्ग 4 घंटे के लिए बाधित रहेगा
- घरौंडा रेलवे स्टेशन पर रेल रोकेंगे किसान
- हिसार में चिड़ौद, आदमपुर, उकलाना-बरवाला और रामायण मय्यड़ में पटरी पर धरना देंगे किसान
- 2925-26 बॉम्बे से अमृतसर (पश्चिम एक्सप्रेस), 02407 न्यू जलपाइगुड़ी से अमृतसर (कर्मभूमि एक्सप्रेस) 4 घंटे तक रुकेगी
- 04717 हरिद्वार स्पेशल और 0673 न्यू जलपाईगुड़ी से जया नगर (शहीद एक्सप्रेस) ट्रेनों के यात्रियों को इंतजार करना पड़ेगा
ये भी पढ़िए: रेल रोको अभियान के लिए रेलवे तैयार, अंबाला में इन ट्रेनों पर पड़ेगा असर
रेल रोको अभियान के लिए प्रशासन की तैयारी
- हरियाणा के मुख्य मार्गों, रेल फाटक, रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल तैनात
- रेलवे फाटक गांव प्याला, गांव जाजरू, गांव मुज्जेसर, गांव मेवला महाराजपुर, गांव लक्कड़पुर और सराय में पुलिस की तैनाती
- रेलवे स्टेशन बल्लभगढ़, रेलवे स्टेशन न्यू टाउन, रेलवे स्टेशन ओल्ड, और नीलम रेलवे फ्लाईओवर सहित 10 जगहों पर भारी पुलिस बल तैनात
- टियर गैस स्क्वाड, वॉटर कैनन, एंटी राइट्स व्हीकल, एंबुलेंस तैनात रहेंगी
- घरौंडा रेलवे स्टेशन पर पुलिस की दो कंपनियां तैनात
- झज्जर के रेलवे स्टेशनों पर पुलिस अधिकारियों के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति