चंडीगढ़: हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ ने फील्ड में तैनात कर्मचारियों के साथ वेतन को लेकर भेदभाव करने का आरोप लगाया गया है. संघ के महासचिव युद्धवीर सिंह खत्री ने कहा कि निगम मुख्यालय चंडीगढ़ में काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को मई 2020 तक वेतन मिल चुका है.
लेकिन इसके विपरीत फील्ड में काम करने वाले कोरोना वारियर्स की देखभाल करने वाले 7 पर्यटन केंद्रों में नियुक्त कर्मचारियों को मार्च के बाद का वेतन नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि इसमें बड़खल लेक फरीदाबाद, डबचिक होडल, जंगल बेबलर धारूहेड़ा, मैना रोहतक, ओएसिस और करण लेक करनाल, एथनिक इंडिया शामिल है, जहां के कर्मचारियों से भेदभाव किया जा रहा है.
हरियाणा टूरिज्म कर्मचारी संघ की ओर से आरोप लगाया गया है कि हेड ऑफिस के कर्मचारियों को वेतन दिया, जबकि फील्ड कर्मचारियों को मार्च के बाद से वेतन नहीं दिया गया है. इसको लेकर सभी कर्मचारी नाराज है.
ये भी पढ़ें-भारत-चीन तनाव के बीच आज लेह का दौरा करेंगे आर्मी चीफ