ETV Bharat / state

ओलंपिक के लिए कैसी है सोनम मलिक की तैयारी, नूंह में मौत के बाद बवाल, पढ़ें 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

author img

By

Published : Jun 12, 2021, 7:23 PM IST

haryana-top-ten-news-today
ओलंपिक के लिए कैसी है सोनम मलिक की तैयारी

1.Tokyo Olympic-21: गोल्ड का भरोसा, चोट के बावजूद दिन रात प्रैक्टिस में पसीना बहा रहीं सोनम मलिक

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic Games) में कुश्ती की 65 किलो भार वर्ग में पहलवान सोनम मलिक गोल्ड के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं. हालांकि उनके घुटने में चोट लगी है और वो अभी पूरी तरह से फिट नहीं है, फिर भी उन्हें पूरा भरोसा है कि वो देश के लिए गोल्ड जरूर लाएंगी.

2.हरियाणा में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद बवाल, सड़क पर आगजनी, पुलिस PCR में लगाई आग

नूंह के जमालगढ़ गांव (Jamalgarh village nuh) में पुलिस हिरासत में युवक की मौत (young man death police custody) के बाद बवाल हो गया. नाराज लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया और पुलिस पीसीआर को आग के हवाले कर दिया.

2. हिरासत में मौत मामला, जुनैद के परिजन बोले- पुलिस नहीं नरभक्षी है, SIT जांच करके दोषियों को सजा मिले

पुलिस हिरासत में युवक की मौत (young man died police custody) मामले में परिजनों ने फरीदाबाद पुलिस (faridabad police) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों ने मामले में एसआईटी (Special Investigation Team) के गठन की मांग की है. ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके.

4. कुश्ती: विनेश फोगाट ने पोलैंड रैंकिंग सीरीज में जीता गोल्ड

विनेश ने ओपनिंग बाउट में 2019 विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता एकातेरिना पोलेशचुक को 6-2 से हराया. इसके बाद उन्होंने अमेरिका की एमी एन फर्नसाइड को मजह 75 सेकेंड में मात दी.

4. हरियाणा में 15 जून से सीरो सर्वे: जानिए कोरोना की तीसरी लहर से पहले बच्चों के लिए क्यों है जरूरी

कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब हरियाणा सरकार संभावित तीसरी लहर पर फोकस कर रही है. सरकार की कोशिश है कि अगर तीसरी लहर आती है तो हरियाणा में उसके लिए पहले से तैयारियां की जाएं. यही कारण है कि सरकार 15 जून से प्रदेश में सीरो सर्वे करवाएगी.

5. पानीपत: बधाई मांगने गए किन्नरों की गाली-गलौज के बाद पिटाई, नाराज़ किन्नरों ने अस्पताल में हंगामा किया

पानीपत के डाहर टोल प्लाजा पर वाहनों के ड्राइवरों से बधाई मांगने वाले किन्नरों की एक युवक और युवती ने पिटाई कर दी. पिटाई के बाद मेडिकल करवाने सामान्य अस्पताल पहुंचे किन्नरों ने निर्वस्त्र होकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

6. हरियाणा के इन 6 जिलों में मिले कोरोना के 10 से कम केस, दो जिले जल्द हो सकते हैं कोरोना फ्री

हरियाणा में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होता जा रहा है. अब जल्द ही हरियाणा के दो जिले कोरोना मुक्त होने वाले हैं. इन दो जिलों में कोरोना का रिकवरी रेट काफी बेहतर हुआ है. साथ ही पॉजिविटी रेट में काफी गिरावट आई है.

7. हरियाणा को अब नहीं मिलेंगे ब्लैक फंगस के 15 हजार इंजेक्शन, केंद्र सरकार के नियम बने अड़चन

हरियाणा सरकार के सामने एक मुश्किल समस्या आ खड़ी हुई है. जिस कंपनी को सरकार ने ब्लैक फंगस के इंजेक्शन देने के लिए ऑर्डर दिया था वो कंपनी अब इंजेक्शन देने से इंकार रही है. ऐसे में सरकार इंजेक्शन की कमी को पूरा कैसे करेगी?

8. गुरुग्राम के मॉल में मिला 5 फुट लंबा कोबरा

गुरुग्राम के एक मॉल में कोबरा मिला है. इसे स्पेक्टलेड कोबरा कहा जाता है. कोबरा की लंबाई पांच फुट बताई गई है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

9. बड़ी खबर: फरीदाबाद के खोरी गांव में आज नहीं होगी तोड़फोड़, प्रशासन ने इस वजह से टाली कार्रवाई

फरीदाबाद के खोरी गांव (Khori village Faridabad) में प्रशासन आज तोड़फोड़ नहीं करेगा. यहां जानें पूरा मामला

10. हरियाणा में 3 महीने में 8 खिलाड़ियों की हत्या, खेल मंत्री बोले- प्लेयर्स को सुरक्षा देना हमारी प्राथमिकता

हरियाणा में बीते 3 महीनों में आठ खिलाड़ियों की हत्या (haryana player murder) कर दी गई. अब सरकार खिलाड़ियों की सुरक्षा पर खास ध्यान दे रही है. खेल मंत्री संदीप सिंह (sports minister sandeep singh) ने बताया कि सीएम मनोहर लाल के साथ बैठक की गई है और खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए हैं.

1.Tokyo Olympic-21: गोल्ड का भरोसा, चोट के बावजूद दिन रात प्रैक्टिस में पसीना बहा रहीं सोनम मलिक

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic Games) में कुश्ती की 65 किलो भार वर्ग में पहलवान सोनम मलिक गोल्ड के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही हैं. हालांकि उनके घुटने में चोट लगी है और वो अभी पूरी तरह से फिट नहीं है, फिर भी उन्हें पूरा भरोसा है कि वो देश के लिए गोल्ड जरूर लाएंगी.

2.हरियाणा में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद बवाल, सड़क पर आगजनी, पुलिस PCR में लगाई आग

नूंह के जमालगढ़ गांव (Jamalgarh village nuh) में पुलिस हिरासत में युवक की मौत (young man death police custody) के बाद बवाल हो गया. नाराज लोगों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया और पुलिस पीसीआर को आग के हवाले कर दिया.

2. हिरासत में मौत मामला, जुनैद के परिजन बोले- पुलिस नहीं नरभक्षी है, SIT जांच करके दोषियों को सजा मिले

पुलिस हिरासत में युवक की मौत (young man died police custody) मामले में परिजनों ने फरीदाबाद पुलिस (faridabad police) पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों ने मामले में एसआईटी (Special Investigation Team) के गठन की मांग की है. ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके.

4. कुश्ती: विनेश फोगाट ने पोलैंड रैंकिंग सीरीज में जीता गोल्ड

विनेश ने ओपनिंग बाउट में 2019 विश्व चैम्पियनशिप की कांस्य पदक विजेता एकातेरिना पोलेशचुक को 6-2 से हराया. इसके बाद उन्होंने अमेरिका की एमी एन फर्नसाइड को मजह 75 सेकेंड में मात दी.

4. हरियाणा में 15 जून से सीरो सर्वे: जानिए कोरोना की तीसरी लहर से पहले बच्चों के लिए क्यों है जरूरी

कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब हरियाणा सरकार संभावित तीसरी लहर पर फोकस कर रही है. सरकार की कोशिश है कि अगर तीसरी लहर आती है तो हरियाणा में उसके लिए पहले से तैयारियां की जाएं. यही कारण है कि सरकार 15 जून से प्रदेश में सीरो सर्वे करवाएगी.

5. पानीपत: बधाई मांगने गए किन्नरों की गाली-गलौज के बाद पिटाई, नाराज़ किन्नरों ने अस्पताल में हंगामा किया

पानीपत के डाहर टोल प्लाजा पर वाहनों के ड्राइवरों से बधाई मांगने वाले किन्नरों की एक युवक और युवती ने पिटाई कर दी. पिटाई के बाद मेडिकल करवाने सामान्य अस्पताल पहुंचे किन्नरों ने निर्वस्त्र होकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

6. हरियाणा के इन 6 जिलों में मिले कोरोना के 10 से कम केस, दो जिले जल्द हो सकते हैं कोरोना फ्री

हरियाणा में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप कम होता जा रहा है. अब जल्द ही हरियाणा के दो जिले कोरोना मुक्त होने वाले हैं. इन दो जिलों में कोरोना का रिकवरी रेट काफी बेहतर हुआ है. साथ ही पॉजिविटी रेट में काफी गिरावट आई है.

7. हरियाणा को अब नहीं मिलेंगे ब्लैक फंगस के 15 हजार इंजेक्शन, केंद्र सरकार के नियम बने अड़चन

हरियाणा सरकार के सामने एक मुश्किल समस्या आ खड़ी हुई है. जिस कंपनी को सरकार ने ब्लैक फंगस के इंजेक्शन देने के लिए ऑर्डर दिया था वो कंपनी अब इंजेक्शन देने से इंकार रही है. ऐसे में सरकार इंजेक्शन की कमी को पूरा कैसे करेगी?

8. गुरुग्राम के मॉल में मिला 5 फुट लंबा कोबरा

गुरुग्राम के एक मॉल में कोबरा मिला है. इसे स्पेक्टलेड कोबरा कहा जाता है. कोबरा की लंबाई पांच फुट बताई गई है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.

9. बड़ी खबर: फरीदाबाद के खोरी गांव में आज नहीं होगी तोड़फोड़, प्रशासन ने इस वजह से टाली कार्रवाई

फरीदाबाद के खोरी गांव (Khori village Faridabad) में प्रशासन आज तोड़फोड़ नहीं करेगा. यहां जानें पूरा मामला

10. हरियाणा में 3 महीने में 8 खिलाड़ियों की हत्या, खेल मंत्री बोले- प्लेयर्स को सुरक्षा देना हमारी प्राथमिकता

हरियाणा में बीते 3 महीनों में आठ खिलाड़ियों की हत्या (haryana player murder) कर दी गई. अब सरकार खिलाड़ियों की सुरक्षा पर खास ध्यान दे रही है. खेल मंत्री संदीप सिंह (sports minister sandeep singh) ने बताया कि सीएम मनोहर लाल के साथ बैठक की गई है और खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.