ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - chandigarh news

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today 2 november
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 11:00 AM IST

1. जानिए क्यों खास हो गया बरोदा उपचुनाव, कैसे एक सीट बन गई इतनी जरूरी ?

हरियाणा में बरोदा उपचुनाव को लेकर पिछले 6 महीनों से चुनावी माहौल बना हुआ था. रविवार शाम को आखिरकार चुनाव प्रचार थम गया और अब सबको मतदान होने और परिणाम आने का इतंजार है, लेकिन ये उपचुनाव बेहद खास भी बन गया. पढ़िए कि आखिर कैसे एक सीट पर होने वाला ये उपचुनाव इतना खास बन गया.

2. निकिता मर्डर केस में महापंचायत के बाद बल्लभगढ़ में हिंसक प्रदर्शन

निकिता हत्याकांड के खिलाफ बल्लभगढ़ में महापंचायत का आयोजन किया गया. लेकिन यहां हुई महापंचायत के बाद कुछ उपद्रवियों ने विरोध प्रदर्शन को हिंसक बना दिया. देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

3. गृहमंत्री के बाद अब सीएम खट्टर ने भी दिए लव जिहाद पर कानून बनाने के संकेत

गृहमंत्री अनिल विज के बाद अब सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी हरियाणा में लव जिहाद को लेकर कानून बनाने के संकेत दिए हैं.

4. बरोदा के अखाड़े में राजनीतिक पहलवानों का 'दंगल', 'उम्मीदवारों नहीं नेताओं की होगी हार-जीत'

बरोदा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है. अब राजनीतिक पार्टियों के नेता और उम्मीदवार डोर-टू-डोर जाकर लोगों से वोट की अपील करेंगे.

5. रोजगार और कृषि कानूनों को लेकर सरकार से नाराज दिखे योगेश्वर दत्त के गांव के लोग

ईटीवी भारत की टीम ने भैंसवाल गांव के लोगों से जानने की कोशिश की कि वो किन मुद्दों को लेकर अबकी बार बरोदा विधानसभा सीट पर वोट करने जा रहे हैं. ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत में लोग बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार से खासे नाराज दिखे.

6. रविवार को हरियाणा में मिले 1670 नए कोरोना संक्रमित, 6 लोगों की कई जान

हरियाणा में रविवार को 1670 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कोरोना के एक्टिव केस 12,634 हो गए हैं. वहीं देश का रिकवरी रेट 91.46 प्रतिशत हो गया है.

7. जींद में युवकों ने घर में घुसकर महिला को मारी गोली, CCTV में कैद वारदात

जींद में अपराधियों के अंदर जैसे कानून का खौफ खत्म हो चुका है. हर रोज लूट, हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला जींद शहर से सामने आया है जहां बाइक सवार दो युवकों ने घर में घुसकर महिला को गोली मार दी. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.

8. हिसार में घी की फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा, 1551 लीटर घी किया जब्त

हिसार के बालसमंद रोड पर घी की फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा है. ये फैक्ट्री बिना लाइसेंस के चल रही थी. टीम ने यहां से 1551 लीटर देसी घी कब्जे में लिया है.

9. सोनीपत: इसराना में पेड़ से लटकता मिला युवती के हत्यारोपी का शव

सोनीपत के हसनगढ़ गांव की युवती की हत्यारोपी का शव इसराना में पेड़ से लटकता हुआ मिला. पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

10. दिवाली पर फिर से जगमगाएंगे पुराने दीये, जरुरतमंदों के घरों को करेंगे रोशन

चंडीगढ़ में छात्रों ने एक अनोखी पहल की शुरूआत की है. इस पहल के जरिए छात्रों ने पिछली दीवाली और छठ पर इस्तेमाल किए गए दीयों को नया रूप दिया है. अब छात्र इन दीयों को बेचेंगे और जो भी पैसा आएगा. उसे दीवाली के मौके पर जरूरतमंदों तक पहुंचाएंगे.

ये भी पढ़ें: बरोदा के अखाड़े में राजनीतिक पहलवानों का 'दंगल', 'उम्मीदवारों नहीं नेताओं की होगी हार-जीत'

1. जानिए क्यों खास हो गया बरोदा उपचुनाव, कैसे एक सीट बन गई इतनी जरूरी ?

हरियाणा में बरोदा उपचुनाव को लेकर पिछले 6 महीनों से चुनावी माहौल बना हुआ था. रविवार शाम को आखिरकार चुनाव प्रचार थम गया और अब सबको मतदान होने और परिणाम आने का इतंजार है, लेकिन ये उपचुनाव बेहद खास भी बन गया. पढ़िए कि आखिर कैसे एक सीट पर होने वाला ये उपचुनाव इतना खास बन गया.

2. निकिता मर्डर केस में महापंचायत के बाद बल्लभगढ़ में हिंसक प्रदर्शन

निकिता हत्याकांड के खिलाफ बल्लभगढ़ में महापंचायत का आयोजन किया गया. लेकिन यहां हुई महापंचायत के बाद कुछ उपद्रवियों ने विरोध प्रदर्शन को हिंसक बना दिया. देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

3. गृहमंत्री के बाद अब सीएम खट्टर ने भी दिए लव जिहाद पर कानून बनाने के संकेत

गृहमंत्री अनिल विज के बाद अब सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी हरियाणा में लव जिहाद को लेकर कानून बनाने के संकेत दिए हैं.

4. बरोदा के अखाड़े में राजनीतिक पहलवानों का 'दंगल', 'उम्मीदवारों नहीं नेताओं की होगी हार-जीत'

बरोदा उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार खत्म हो चुका है. अब राजनीतिक पार्टियों के नेता और उम्मीदवार डोर-टू-डोर जाकर लोगों से वोट की अपील करेंगे.

5. रोजगार और कृषि कानूनों को लेकर सरकार से नाराज दिखे योगेश्वर दत्त के गांव के लोग

ईटीवी भारत की टीम ने भैंसवाल गांव के लोगों से जानने की कोशिश की कि वो किन मुद्दों को लेकर अबकी बार बरोदा विधानसभा सीट पर वोट करने जा रहे हैं. ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत में लोग बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार से खासे नाराज दिखे.

6. रविवार को हरियाणा में मिले 1670 नए कोरोना संक्रमित, 6 लोगों की कई जान

हरियाणा में रविवार को 1670 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कोरोना के एक्टिव केस 12,634 हो गए हैं. वहीं देश का रिकवरी रेट 91.46 प्रतिशत हो गया है.

7. जींद में युवकों ने घर में घुसकर महिला को मारी गोली, CCTV में कैद वारदात

जींद में अपराधियों के अंदर जैसे कानून का खौफ खत्म हो चुका है. हर रोज लूट, हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला जींद शहर से सामने आया है जहां बाइक सवार दो युवकों ने घर में घुसकर महिला को गोली मार दी. ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.

8. हिसार में घी की फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा, 1551 लीटर घी किया जब्त

हिसार के बालसमंद रोड पर घी की फैक्ट्री पर सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा है. ये फैक्ट्री बिना लाइसेंस के चल रही थी. टीम ने यहां से 1551 लीटर देसी घी कब्जे में लिया है.

9. सोनीपत: इसराना में पेड़ से लटकता मिला युवती के हत्यारोपी का शव

सोनीपत के हसनगढ़ गांव की युवती की हत्यारोपी का शव इसराना में पेड़ से लटकता हुआ मिला. पुलिस मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

10. दिवाली पर फिर से जगमगाएंगे पुराने दीये, जरुरतमंदों के घरों को करेंगे रोशन

चंडीगढ़ में छात्रों ने एक अनोखी पहल की शुरूआत की है. इस पहल के जरिए छात्रों ने पिछली दीवाली और छठ पर इस्तेमाल किए गए दीयों को नया रूप दिया है. अब छात्र इन दीयों को बेचेंगे और जो भी पैसा आएगा. उसे दीवाली के मौके पर जरूरतमंदों तक पहुंचाएंगे.

ये भी पढ़ें: बरोदा के अखाड़े में राजनीतिक पहलवानों का 'दंगल', 'उम्मीदवारों नहीं नेताओं की होगी हार-जीत'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.