1. किसान आंदोलन: किसानों की आज महत्वपूर्ण बैठक
किसानों की आज महत्वपूर्ण बैठक है. इस बैठक में किसान आंदोलन को जारी रखने का निर्णय लिया जा सकता है.
2. गोहाना दौरे पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
आज सुबह 10 बजे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गोहाना पहुंचेंगे. इस दौरान जजपा से पूर्व उम्मीदवार कुलदीप मलिक के निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. वहीं 9 दिसंबर को झज्जर में होने वाली जजपा पार्टी के स्थापना दिवस रैली की चर्चा भी करेंगे.
3. कुरुक्षेत्र में गीता जयंती को लेकर सीएम मनोहर लाल की पीसी
आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ब्रह्मसरोवर के बीच बने पुरुषोत्तम बाग में पत्रकार वार्ता करेगे. इस दौरान सीएम अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करेंगे. वहीं ये अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2 दिसंबर से शुरू होगा.
4. ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर फरीदाबाद प्रशासन की बैठक
आज कोरोना के नए ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर फरीदाबाद जिला उपायुक्त बैठक करेंगे. इस बैठक मे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ विभाग की तैयारियों का जायजा लेंगे.
5. यूआरपी के 20वें स्थापना दिवस समारोह में जेपी नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा यूनाइटेड रशिया पार्टी के 20वें स्थापना दिवस समारोह में वर्चुअली शामिल होंगे.
6. नए वैरिएंट ओमिक्रॉन पर लोकसभा में चर्चा
कोरोना और उसके नए वैरिएंट ओमिक्रोन पर बुधवार को लोक सभा में चर्चा हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक अगर बुधवार को लोक सभा का कामकाज सुचारू ढंग से चला तो सदन में नियम 193 के तहत कोरोना और उसके नए वेरिएंट पर चर्चा होगी.
7. एलपीजी सिलेंडर की कीमतें होंगी रिवाइज
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें रिवाइज होंगी. इस बार इनके कम होने की पूरी उम्मीद है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP