1 विपक्ष लाना चाहती है अविश्वास प्रस्ताव, जानें हरियाणा में फ्लोर टेस्ट हुआ तो क्या होगा?
इन दिनों किसान आंदोलन के प्रभाव की वजह से हरियाणा में विपक्ष सरकार को अल्पमत में होने का दावा कर रही है. किसानों के समर्थन में विपक्ष का का कहना है कि बीजेपी के विधायक ही अब उनके साथ नहीं है. ऐसे में ईटीवी भारत हरियाणा ने विश्लेषणात्मक ढंग से ये बताने की कोशिश की है कि अगर आज हरियाणा विधानसभा में फ्लोर टेस्ट हुआ तो क्या होगा?
2. हरियाणा के दो जिलों में इंटरनेट बैन बढ़ाया गया, तीन में किया बहाल
हरियाणा सरकार के नए आदेश में दो जिलों, सोनीपत और झज्जर में इंटरनेट पर लगी पाबंदी को 5 फरवरी शाम 5 बजे तक बढ़ा दिया है. वहीं कैथल, जींद और रोहतक में इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है.
3. हरियाणा में बड़ा फेरबदल, 24 आईएएस अधिकारियों का हुआ तबदला
हरियाणा सरकार ने 24 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं.
4. फरीदाबाद में इंस्पेक्टर के परिवार पर लाठी-डंडों से हमला, हथियार के बल पर नकदी और गहने लूटे
फरीदाबाद में खाकी वर्दी वाले भी अब सुरक्षित नहीं हैं. ताजा मामला सूरजकुंड थाना क्षेत्र से आया है. यहां कुछ गुंडों ने इंस्पेक्टर सैफुद्दीन के परिवार पर दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. जिसमें परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
5. करनाल में 4 लाख पशुओं के लिए महज 34 वेटनरी डॉक्टर, पशुपालकों से मोटी रकम वसूल रहे निजी डॉक्टर
करनाल में पशुओं के डॉक्टरों की काफी कमी है. जिसके चलते इलाज के नाम पर पुशपालकों को प्राइवेट डॉक्टरों को मोटी रकम चुनानी पड़ती है. मौजूदा समय में केवल 34 डॉक्टर हैं और 19 पद खाली हैं. पूरे करनाल जिले में करीब 4 लाख पशु हैं.
6. सोहना: पोस्टमार्टम में नहीं हुआ जंगली जानवरों की मौत का खुलासा, अब विसरा रिपोर्ट का इंतजार
दो लक्कड़ बग्गे और एक चीते की संदिग्ध मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. लेकिन रिपोर्ट से इस बात का खुलासा नहीं हो सका है कि जंगली जानवरों की मौत आखिर हुई कैसे. अब वन विभाग विसरा रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है.
7. ईटीवी भारत से खास बातचीत में बोले भूपेंद्र हुड्डा- सत्र के पहले दिन ही लाएंगे अविश्वास प्रस्ताव
गुरुवार को कांग्रेस के विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अगुवाई में राजभवन तक पैदल मार्च किया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि वो सत्र के पहले ही दिन अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे.
8. गृहमंत्री अनिल विज की किसानों से अपील, 6 फरवरी का चक्का जाम करें स्थगित
गृहमंत्री अनिल विज ने किसानों से अपील की है कि वो 6 फरवरी को चक्का जाम ना करें. वहीं विपक्ष पर निशाना साधते हुए अनिल विज ने कहा कि किसान आंदोलन की आड़ में एक बड़ी राजनैतिक साजिश रची जा रही है.
9. हरियाणा के कई जिलों में दम तोड़ रही आयुष्मान भारत योजना, अंबाला में करीब 35 फीसदी ही लाभार्थी
अंबाला जिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत की स्थिति कुछ खास नहीं है. जिले में इस योजना का लाभ उठाने वालों का आंकड़ा पचास फीसदी भी नहीं है.
10. मुख्यमंत्री ने सहकारी चीनी मिलों में समाप्त पदों को पुन: सृजित करने का फैसला किया
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विभिन्न सहकारी चीनी मिलों एवं सहकारी संस्थाओं में उपलब्ध रिक्त पदों पर नियुक्ति करने का फैसला किया है. 109 कर्मचारियों को विभिन्न सहकारी चीनी मिलों में नियुक्त कर दिया गया है. दो कर्मचारियों की सेवानिवृत भी की गई है.