1. सर छोटूराम जयंती पर सांपला में किसान महापंचायत, राकेश टिकैत भी होंगे शामिल
रोहतक के सांपला में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें राकेश टिकैत, गुरनाम चढूनी और बलबीर राजेवाल सहित कई बड़े किसान नेता शामिल होंगे.
2. हिसार में बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़! बिना NOC के चल रहे कई स्कूल
स्कूल का संचालन करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से एनओसी लेना अनिवार्य किया गया है, लेकिन हिसार में ऐसे की स्कूल हैं जो बिना एनओसी के ही चल रहे हैं. इसके अलावा ऐसे कई स्कूल भी हैं जो कागजी तौर पर तो बच्चों के लिए सुरक्षित हैं, लेकिन धरताल पर सच्चाई कुछ और ही है.
3. यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप: यूरोप के मोंटेनेग्रो में दम दिखाएंगे हरियाणा ये 10 मुक्केबाज
हरियाणा के 10 मुक्केबाज इस बार यूरोप के मोंटेनेग्रो में आयोजित होने वाली चैंपियनशिप में अपना दम दिखाएंगे. इस बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भिवानी के मित्थाथल गांव के मुक्केबाज जुगनू भी 91 किलोग्राम से ज्यादा भार वर्ग सुपर हेवी में हिस्सा ले रहे हैं.
4. पानीपत में चलती कार में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
पानीपत में शॉर्ट सर्किट के कारण कार में आग लग गई. जिसके बाद ड्राइवर ने चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई.
5. पानीपत में महिला ने शादी से किया इंकार तो युवक ने लगाई फांसी
प्रवीण और महिला दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे. महिला प्रवीण को शादी का झांसा देती रही, लेकिन बाद में उसने शादी करने से इनकार कर दिया.
6. किसानों के रेल रोको आह्वान के बाद रेलवे पुलिस अलर्ट, बीकानेर मंडल की ट्रेने रद्द
हिसार जिले में 18 फरवरी को रेल रोको अभियान में चिड़ौद, आदमपुर, उकलाना-बरवाला और रामायण मय्यड़ पर दोपहर 12 बजे पटरी पर धरना दिया जाएगा. जीआरपी और आरएएफ थाना के चौकी प्रभारियों की बैठक ली और आंदोलन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
7. टोहाना नगर परिषद में फर्जी प्रॉपर्टी आईडी की गड़बड़ी आई सामने
टोहाना नगर परिषद में करीब 495 अस्थाई फर्जी प्रॉपर्टी आईडी को बिना जांच के मंजूरी देने का मामला सामने आया है. गड़बड़ी का खुलासा सीएम के आदेश पर हुई जांच से हुआ है.
8. करनाल: राइस मिलों के स्टॉक और गुणवत्ता की जांच के लिए टीमें गठित
उपायुक्त निशांत कुमार ने कहा कि हमने चावल मिलों में चावल के स्टॉक और गुणवत्ता की जांच के लिए नौ टीमों का गठन किया है. इन टीमों ने सत्यापन शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि इन टीमों को 17 फरवरी तक अपनी रिपोर्ट देनी होगी.
9. अंबाला में बन रहे शहीद स्मारक के लिए 1857 क्रांति से जुड़ी वस्तुएं दे सकते हैं लोग
कोई भी व्यक्ति जिसके पास उसके पूर्वजों की धरोहर है वो उसे हरियाणा सरकार को धरोहर के लिए दे सकता है. अगर दी गई वस्तु, दस्तावेज या अन्य चीजें प्रमाणिक पाए जाते हैं तो उसे दिए जाने वाले व्यक्ति के नाम और पते सहित गैलरी में दर्शाया जाएगा.
10. कैथल: कलायत के इंदिरा कॉलोनी निवासियों ने पेयजल के लिए किया रोड जाम
स्थानीय निवासियों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस कर्मी प्रदर्शन स्थल पर मौजूद रहे, फिर भी वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. काफी देर बाद एसडीएम डॉ. संजय कुमार के समझाने के बाद लोगों ने जाम खोला.