चंडीगढ़: हरियाणा को एक बार फिर स्वास्थ के क्षेत्र में उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है. इस बार स्वास्थ्य के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा द्वारा दी गई उत्कृष्ठ सेवाओं की सराहना की गई है.
मिलेंगे लगभग 345 करोड़ रुपये
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक अमनीत पी. कुमार ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए भारत सरकार की कुल सहायता 303.68 करोड़ रुपये थी और प्रोत्साहन की राशि लगभग 40 करोड़ रुपये होगी. यह सारी राशि राज्य को स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए दी जाएगी.
स्वास्थ्य क्षेत्र में किये अच्छे काम
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का प्रमुख उद्देश्य प्रदेश के सभी नागरिकों को सुगम एंव अच्छी स्वास्थ्य सेवाओं की सुविधाओं को आम लोगों तक पहुंच बनाना है. राज्य ने केन्द्र सरकार द्वारा निर्धारित किए गये मातृ मृत्यु दर, शिशु मृत्यु दर, नवजात मृत्यु दर, सम्पूर्ण प्रजनन दर और सभी नवजात शिशुओं का पूर्ण टीकाकरण को हासिल करने का जो लक्ष्य थे, उसको हरियाणा ने प्राप्त करने के लिए गम्भीर प्रयास किए हैं.
आपको बता दे कि ‘सम्पूर्ण तथा निरंतर प्रगति के लिए हरियाणा को 6.54 अंकों के साथ शीर्ष स्थान मिला है. हरियाणा ने अति उन्नत राज्य का दर्जा भी हासिल किया है, क्योंकि इसने नीति आयोग द्वारा जारी स्वास्थ्य सूचकांक-2019 के अनुसार अधिकतर स्वास्थ्य परिणाम संकेतकों में प्रगति दर्ज की है.