चंडीगढ़: हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन (Haryana Olympic Association) का नए अध्यक्ष हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह (Sandeep singh) को बनाया गया है. पंचकूला के सेक्टर-3 में स्थित हरियाणा ओलंपिक भवन में रविवार को हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के लिए मतदान किया गया था. मतदान प्रक्रिया में 38 खेल एसोसिएशन के पदाधिकारी, 22 जिलों के डीसी और 5 बोर्ड के पदाधिकारी ने अपने वोट डेल थे.
हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने भी मतदान किया था. मतदान प्रक्रिया में 60 लोगों ने मतदान किया. हरियाणा ओलम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष के लिए खेल मंत्री संदीप सिंह का एक ही नामांकन था. खेल मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि एक अच्छी जीत है और मुख्य मकसद सरकार के साथ-साथ प्राइवेट एसोसिएशन फेडरेशन साथ मिलकर चलना चाहिए. जिससे खिलाड़ियों का भला होता है.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्तों और मंडल आयुक्तों के साथ की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
उन्होंने कहा कि अगर सही फेडरेशन और एसोसिएशन है तो उससे खिलाड़ियों को फायदा होता है, ज्यादा टूर्नामेंट होते हैं. फेडरेशन ज्यादा टूर्नामेंट करा सकती है और खिलाड़ियों के लिए ज्यादा काम कर सकती है. हमारा मकसद खिलाड़ियों के लिए काम करना है. बता दें कि, रविवार को सेक्टर तीन स्थित ओलंपिक भवन में शाम 4 बजे मतदान हुआ और 5 बजे नतीजे आए. जिसमें खेल मंत्री संदीप सिंह को हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया.
बता दें कि पूर्व भारतीय हॉकी टीम के कप्तान और हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह को उनके शानदार फ्लिक के लिए फिल्कर सिंह के नाम से जाता है. वो हरियाणा पुलिस में डीएसपी रैंक के अधिकारी भी रहे हैं. संदीप सिंह को उनके शानदार खेल के लिए 2010 में अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया था. वो 2004 से 2012 तक भारत की हॉकी टीम का हिस्सा रहे हैं. वो 2009 में भारत की हॉकी टीम के कप्तान बनाए गए थे.
संदीप सिंह का अब तक का सफर
2012 में आयोजित लंदन ओलंपिक के क्वालिफायर्स टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन से भारत को जीत दिलाई थी. संदीप सिंह को दुनिया के सबसे शानदार फ्लिकर में से एक भी माना जाता है. 27 फरवरी 1986 को जन्मे संदीप सिंह कुरुक्षेत्र के शाहबाद के रहने वाले हैं. संदीप ने शुरुआती पढ़ाई शाहबाद में ही पूरी की. बाद में संदीप ने कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री हासिल की. इनके बड़े भाई बिक्रमजीत सिंह भी हॉकी खिलाड़ी रह चुके हैं. संदीप सिंह की जिंदगी पर बॉलीवुड में सूरमा नाम की फिल्म भी बनी है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP