चंडीगढ़: चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन और चंडीगढ़ पुलिस की ओर से सेक्टर 16 के क्रिकेट ग्राउंड में एलेंजर्स गली क्रिकेट (Allengers Gully Cricket in Chandigarh) का आयोजन हो रहा है. जिसके तहत चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन एग्जीबिशन मैच भी करवा रहा है. इसी के तहत आज शाम 5:30 बजे हरियाणा स्पीकर-11 और पंजाब स्पीकर-11 के बीच क्रिकेट मैच होने जा रहा है. इस मैच में पंजाब और हरियाणा के विधायक आपस में टकराएंगे.
पंजाब और हरियाणा के विधायकों के बीच होने वाली इस जंग के गवाह बनने के लिए हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय भी मुख्य अतिथि के तौर पर मैदान में मौजूद रहेंगे. हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर सेक्टर 16 ग्राउंड में इस मैच के दौरान दर्शक दीर्घा में बैठे दिखाई देंगे. मैच का आयोजन यूटी क्रिकेट एसोसिएशन चंडीगढ़ और चंडीगढ़ पुलिस की ओर से किया जा रहा है.
हरियाणा विधायकों की प्लेइंग इलेवन: ज्ञानचंद गुप्ता, स्पीकर हरियाणा (कैप्टन), चिरंजीव राव, विधायक, भव्य बिश्नोई, राजेश नाग, लक्ष्मण सिंह यादव, प्रदीप चौधरी, बलराज कुंडू, शीशपाल सिंह, अमित सिहाग, अमरजीत ढांढा, मोहन लाल बडोली, संजय सिंह, लक्ष्मण नापा, नीरज शर्मा
पंजाब के विधायकों की प्लेइंग इलेवन: गुरमीत सिंह मीत हेयर (कैप्टन), अमोलक सिंह, अमृतपाल सिंह, सुखबीर सिंह, गुरप्रीत सिंह, कर्मबीर सिंह, अवतार सिंह, नरेंद्र पाल सिंह, रुपिंदर सिंह, अमन शेर सिंह, मनजिंदर लाल पूरा, गुरदेव सिंह देवमान, अमरपाल सिंह, डॉक्टर रावजोत सिंह, अजीत पाल सिंह कोहली, रजनीश दहिया
बता दें कि चंडीगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन और चंडीगढ़ पुलिस की ओर से चंडीगढ़ के सेक्टर 16 ग्राउंड में 6 अप्रैल से गली क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता का उद्घाटन चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने किया था. इस टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं को खेल के मैदान में लाना और नशे से दूर रखने का है. प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआई टूर्नामेंट के लिए तैयार किया जायेगा.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में एलेंजर्स गली क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, युवाओं का हौसला बढ़ाने पहुंचेंगे कपिल देव सहित दिग्गज खिलाड़ी
गली क्रिकेट की विजेता टीम को 51 हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा. गली क्रिकेट के इस टूर्नामेंट में एग्जीबिशन मैच भी करवाए जा रहे हैं. इसी के तहत आज पंजाब स्पीकर-11 और हरियाणा स्पीकर-11 का मुकाबला है. कुछ दिनों में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जज और अधिवक्ताओं के बीच भी मैच खेला जायेगा.