ETV Bharat / state

रोडवेज कर्मचारी हत्या मामला: वीरवार को भी जारी रहेगी रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल, 6 राज्यों की परिवहन यूनियन का मिला समर्थन - हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा

Haryana Roadways Sanjha Morcha Strike: अंबाला में हरियाणा रोडवेज कर्मचारी की हत्या मामले में कर्मचारियों की चक्का जाम हड़ताल जारी है. वीरवार 16 नवंबर को भी रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल जारी रहेगी.

haryana roadways employees protest
haryana roadways employees protest
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 15, 2023, 3:44 PM IST

Updated : Nov 15, 2023, 5:00 PM IST

चंडीगढ़: बुधवार को हरियाणा में रोडवेज कर्मचारियों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. अब 6 राज्यों की परिवहन यूनियन ने हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन किया है. हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा ने कहा कि अगर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो सभी राज्यों के संगठन हरियाणा में बसें नहीं भेजेंगे और समय आने पर पूर्णतया बंद भी किया जा सकता है.

बुधवार को हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा ने फैसला किया है कि हरियाणा रोडवेज की हड़ताल 16 नवंबर को भी जारी रहेगी. इस दौरान चक्का जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा. दरअसल दिवाली के दिन अंबाला में रोडवेज कर्मचारी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अभी तक आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. जिससे गुस्साए रोडवेज कर्मचारियों ने चक्का जाम कर हड़ताल की है. रोडवेज कर्मचारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

नूंह में हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल का असर देखने को मिला. बुधवार को नूंह में रोडवेज कर्मचारियों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. रोडवेज यूनियन के नेताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है. कर्मचारियों की मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है. रोडवेज कर्मचारियों की संवेदनाएं मृतक परिवार के साथ हैं. रोडवेज यूनियन के नेताओं की मांग है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा के नेता अनिल सांगवान ने बताया कि सोनीपत निवासी राजवीर अंबाला डिपो में ड्राइवर के पद पर तैनात था. जिसकी ड्यूटी दिवाली के दिन पार्किंग में लगी थी. देर रात करीब कार सवार बदमाशों ने राजवीर के साथ बहस की. इस दौरान उन्होंने राजवीर पर जानलेवा हमला किया और मौके से फरार हो गए. बदमाशों के हमले में राजवीर घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए पास के अस्तपाल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने राजवीर को मृत घोषित कर दिया. हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संघ का कहना है कि अंबाला पुलिस मामले में आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जिसकी वजह से वो हड़ताल करने पर मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा रोडवेज ड्राइवर की हत्या मामला, रोडवेज कर्मियों ने किया चक्का जाम, भाई दूज पर बस स्टैंड में भारी भीड़, बसें नहीं चलने से यात्री परेशान

ये भी पढ़ें- रोडवेज कर्मियों से परिवहन मंत्री की अपील, बोले- यात्री हो रहे परेशान न करें चक्का जाम, बातचीत से निकलेगा समस्या का समाधान

चंडीगढ़: बुधवार को हरियाणा में रोडवेज कर्मचारियों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. अब 6 राज्यों की परिवहन यूनियन ने हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल का समर्थन किया है. हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा ने कहा कि अगर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो सभी राज्यों के संगठन हरियाणा में बसें नहीं भेजेंगे और समय आने पर पूर्णतया बंद भी किया जा सकता है.

बुधवार को हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा ने फैसला किया है कि हरियाणा रोडवेज की हड़ताल 16 नवंबर को भी जारी रहेगी. इस दौरान चक्का जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा. दरअसल दिवाली के दिन अंबाला में रोडवेज कर्मचारी की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अभी तक आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है. जिससे गुस्साए रोडवेज कर्मचारियों ने चक्का जाम कर हड़ताल की है. रोडवेज कर्मचारी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

नूंह में हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल का असर देखने को मिला. बुधवार को नूंह में रोडवेज कर्मचारियों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. रोडवेज यूनियन के नेताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. सरकार अपनी हठधर्मिता पर अड़ी हुई है. कर्मचारियों की मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है. रोडवेज कर्मचारियों की संवेदनाएं मृतक परिवार के साथ हैं. रोडवेज यूनियन के नेताओं की मांग है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा के नेता अनिल सांगवान ने बताया कि सोनीपत निवासी राजवीर अंबाला डिपो में ड्राइवर के पद पर तैनात था. जिसकी ड्यूटी दिवाली के दिन पार्किंग में लगी थी. देर रात करीब कार सवार बदमाशों ने राजवीर के साथ बहस की. इस दौरान उन्होंने राजवीर पर जानलेवा हमला किया और मौके से फरार हो गए. बदमाशों के हमले में राजवीर घायल हो गया था. जिसे इलाज के लिए पास के अस्तपाल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने राजवीर को मृत घोषित कर दिया. हरियाणा रोडवेज कर्मचारी संघ का कहना है कि अंबाला पुलिस मामले में आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. जिसकी वजह से वो हड़ताल करने पर मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा रोडवेज ड्राइवर की हत्या मामला, रोडवेज कर्मियों ने किया चक्का जाम, भाई दूज पर बस स्टैंड में भारी भीड़, बसें नहीं चलने से यात्री परेशान

ये भी पढ़ें- रोडवेज कर्मियों से परिवहन मंत्री की अपील, बोले- यात्री हो रहे परेशान न करें चक्का जाम, बातचीत से निकलेगा समस्या का समाधान

Last Updated : Nov 15, 2023, 5:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.