चंडीगढ़: परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी की वजह से अब तक रोडवेज विभाग को 900 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में अभी भी हरियाणा रोडवेज की बसें नहीं चल रही है. जिसकी वजह से इस नुकसान के आंकड़े और बढ़ने की संभावना है.
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से हरियाणा रोडवेज को भारी नुकसान हुआ है. इस घाटे से उबरने के लिए परिवहन की बसों को दूसरे राज्यों में भेजना जरूरी है. जिसके चलते प्रदेश सरकार ने दूसरे राज्यों से एनओसी देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- 'सोमवार को 80 तहसीलों में 881 रजिस्ट्री से आया 4.90 करोड़ राजस्व'
बता दें कि लॉकडाउन के चलते रोडवेज की बसों का संचालन बंद किया गया था. अनलॉक 1 के बाद सीमित बसों की सेवा जिला लेवल और प्रदेश लेवल पर आरंभ कर दी गई थी. मौजूदा समय में रोडवेज के बेड़े में 4200 बसें शामिल हैं, जिनमें से 3800 बसें सड़कों पर दौड़ती रही हैं.