ETV Bharat / state

ऑनलाइन के बाद अब काउंटरों पर मिलेगी हरियाणा रोडवेज बसों की टिकट

हरियाणा रोडवेज की बसों की टिकट अब ऑफलाइन यानी काउंटरों पर भी मिलेगी. ऑनलाइन टिकट से यात्रियों को हो रही परेशानी को देखते हुए परिवहन विभाग ने ये फैसला किया है.

Haryana Roadways
Haryana Roadways
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 10:25 AM IST

Updated : Jun 11, 2020, 10:46 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा रोडवेज बसों की टिकट अब आप ऑफलाइन यानी काउंटरों पर भी ले सकेंगे. इससे पहले यात्री रोडवेज बसों की टिकट सिर्फ ऑनलाइन तरीके से ही ले सकते थे. अब यात्री ऑफलाइन भी रोडवेज बसों की टिकट ले सकेंगे. यात्रियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए विभाग ने फैसला किया है.

बता दें कि 7 दिनों में हरियाणा में 850 बसों की टिकट ऑनलाइन बुक की गई. जबकि 2675 बसों में यात्रियों ने ऑफलाइन टिकटें ली हैं. 3 जून से 9 जून तक हरियाणा रोडवेज की बसों में ऑनलाइन 15526 यात्रियों ने टिकट बुक कराई है. जबकि 96287 यात्रियों ने ऑफलाइन टिकट लेकर बसों में सफर किया है.

7 दिनों में कुल मिलाकर 1 लाख 11 हजार 813 यात्रियों ने रोडवेज बसों में यात्रा की है. फिलहाल प्रदेश में 600 से अधिक रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है. वहीं रोडवेज के बेड़े में 4000 से ऊपर बसें शामिल हैं. धीरे-धीरे रोडवेज की बसों में यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

जहां-जहां यात्रियों की संख्या 15 से कम हैं वहां पर मिनी बसों का संचालन किया जा रहा है. डिमांड बढ़ने पर बसों की संख्या तेजी से बढ़ाई जा रही है. बड़ी बसों में 30 से 35 यात्री एक समय में सफर कर रहे हैं. हरियाणा रोडवेज की बसें फिलहाल यूपी से राजस्थान तक दौड़ रही हैं.

ये भी पढ़ें- मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी निगरानी कमेटी, MSME की मदद के लिए करेगी काम

पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर जैसे प्रदेशों में रोडवेज की बसों का संचालन नहीं किया जा रहा. इन राज्यों से एनओसी मिलने के बाद परिवहन सेवा शुरू कर दी जाएगी. हरियाणा रोडवेज की बसों की टिकटें ऑनलाइन के साथ-साथ अब ऑफलाइन की भी शुरुआत कर दी गई है.

चंडीगढ़: हरियाणा रोडवेज बसों की टिकट अब आप ऑफलाइन यानी काउंटरों पर भी ले सकेंगे. इससे पहले यात्री रोडवेज बसों की टिकट सिर्फ ऑनलाइन तरीके से ही ले सकते थे. अब यात्री ऑफलाइन भी रोडवेज बसों की टिकट ले सकेंगे. यात्रियों को हो रही परेशानियों को देखते हुए विभाग ने फैसला किया है.

बता दें कि 7 दिनों में हरियाणा में 850 बसों की टिकट ऑनलाइन बुक की गई. जबकि 2675 बसों में यात्रियों ने ऑफलाइन टिकटें ली हैं. 3 जून से 9 जून तक हरियाणा रोडवेज की बसों में ऑनलाइन 15526 यात्रियों ने टिकट बुक कराई है. जबकि 96287 यात्रियों ने ऑफलाइन टिकट लेकर बसों में सफर किया है.

7 दिनों में कुल मिलाकर 1 लाख 11 हजार 813 यात्रियों ने रोडवेज बसों में यात्रा की है. फिलहाल प्रदेश में 600 से अधिक रोडवेज बसों का संचालन किया जा रहा है. वहीं रोडवेज के बेड़े में 4000 से ऊपर बसें शामिल हैं. धीरे-धीरे रोडवेज की बसों में यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है.

जहां-जहां यात्रियों की संख्या 15 से कम हैं वहां पर मिनी बसों का संचालन किया जा रहा है. डिमांड बढ़ने पर बसों की संख्या तेजी से बढ़ाई जा रही है. बड़ी बसों में 30 से 35 यात्री एक समय में सफर कर रहे हैं. हरियाणा रोडवेज की बसें फिलहाल यूपी से राजस्थान तक दौड़ रही हैं.

ये भी पढ़ें- मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी निगरानी कमेटी, MSME की मदद के लिए करेगी काम

पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर जैसे प्रदेशों में रोडवेज की बसों का संचालन नहीं किया जा रहा. इन राज्यों से एनओसी मिलने के बाद परिवहन सेवा शुरू कर दी जाएगी. हरियाणा रोडवेज की बसों की टिकटें ऑनलाइन के साथ-साथ अब ऑफलाइन की भी शुरुआत कर दी गई है.

Last Updated : Jun 11, 2020, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.