चंडीगढ़: गुरुवार को हरियाणा कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल खट्टर ने की. इस बैठक में कई बड़े और अहम फैसले सरकरा ने लिए. उन्ही में एक बड़ा फैसला है रोडवेज का किराया बढ़ाना.
अब हरियाणा में रोडवेज बसों का सफर सरकार ने महंगा कर दिया है. हरियाणा सरकार ने रोडवेज का किराया बढ़ाने का फैसला लिया है. सरकार के फैसले के अनुसार 100 किलोमीटर तक 15 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोत्तरी की गई है.
वहीं, 100 किलोमीटर के बाद किराये में 20 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोत्तरी की गई है. गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए हैं.