चंडीगढ़: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन भर्ती में विभिन्न पदों के लिए होने वाली भर्तियों का परीक्षा का शेड्यूल जारी किया है. पिछले काफी समय से निकाली गई भर्तियों के लिए आगामी दिनों में परीक्षाएं होंगी. हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन भर्तीकरीब 20 भर्तियों के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया है.
लंबे समय के बाद शुरू हुई भर्तियां
बता दें कि कोरोना काल के समय काफी सारी भर्तियों को रद्द कर दिया गया था, या उनकी परीक्षाओं को टाल दिया गया था. उसके बाद अब जाकर हालात सामान्य होने के साथ में हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन भर्ती ने विभिन्न भर्तियों के तहत इन पदों के लिए परीक्षा की शेड्यूल को जारी किया है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में अधर में लटकी करीब 30 हजार पदों की भर्तियां, सुरजेवाला बोले- शर्मनाक