चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस (haryana police) को केंद्र सरकार की ओर से प्रशंसा पत्र दिया जाएगा. हरियाणा पुलिस को ये प्रशंसा पत्र पासपोर्ट वेरिफिकेशन (Passport Verification) में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिया जाएगा. इसकी जानकारी हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने दी है. अनिल विज ने बताया कि पिछले साल हरियाणा पुलिस ने पासपोर्ट वेरिफिकेशन में बेहतरीन कार्य किया है.
अनिल विज ने आगे कहा कि ये जानकारी केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की ओर से पासपोर्ट दिवस के मौके पर दी गई है. पासपोर्ट की वेरिफिकेशन में चार राज्यों आन्ध्र प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और तेलगाना ने उत्कृष्ट कार्य किया है, जिसके लिए इन राज्यों के पुलिस विभाग को प्रसंशा पत्र प्रदान किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: कोरोना टीकाकरण में गुरुग्राम बना रोल मॉडल, जानें जिला स्वास्थ्य विभाग ने कैसे हासिल किया मुकाम