ETV Bharat / state

खौफ में खाकी! कहीं गंडासी और लाठी-डंडों से हमला, कहीं कार से कुचलने की कोशिश - Attack on police Yamunanagar

सेवा, सुरक्षा और सहयोग का दावा करने वाली हरियाणा पुलिस के जवान लगता है इन दिनों खुद ही सुरक्षित नहीं हैं. आए दिन पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले और उनके साथ मारपीट (Attack on Haryana police) की खबरें सामने आ रही हैं. जून महीने में ही पुलिस कर्मचारियों पर हमले के 4 मामले सामने आ चुके हैं.

Haryana Police Attacked
Haryana Police Attacked
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 3:00 PM IST

Updated : Jun 28, 2021, 3:13 PM IST

चंडीगढ़: निसिंग में रविवार को हथियारबंद युवकों ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला (Attack on Haryana police) किया. हमलावरों ने पुलिस पीसीआर को भी निशाना बनाया. इस पूरी घटना में 3 से 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए. गजेंद्र सिंह DSP ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोशल मीडिया के किसी विवाद को लेकर 2 गुटों में लड़ाई हो सकती है. जिसके तहत पुलिस कर्मचारी संभावित इलाकों में गश्त कर रहे थे.

इस दौरान पुलिस को कुछ युवक लाठी, डंडे, गंडासी और तलवारों के साथ दिखाई दिए. जैसे ही पुलिस कर्मचारियों ने उन युवकों से पूछताछ करनी चाही तो युवकों ने पुलिस कर्मचारियों पर हमला बोल दिया. हमलावरों ने पुलिस पीसीआर में भी तोड़फोड़ की. इस पूरी घटना में 3 से 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए. ये हाल तो सीएम सिटी करनाल के हैं. जहां अपराधियों के सामने पुलिस भी असहाय नजर आ रही है. पुलिस कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने का ये कोई पहला मामला नहीं है.

Haryana Police Attacked
करनाल में हथियारबंद बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला किया

25 जून को सोनीपत के महाराणा प्रताप चौक (Maharana Pratap Chowk Sonipat) पर इको कार में सवार एक शख्स ने पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की. बैरिकेडिंग को तोड़ कार चालक ने पुलिस कर्मचारियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. सोनीपत पुलिस महाराणा प्रताप चौक पर देर रात बैरिकेडिंग लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी. पुलिस कर्मचारी ने इको गाड़ी को रुकवार पूछताछ शुरू कर दी. इतने में गाड़ी चालक पुलिकर्मी को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. इको चालक ने पुलिस पर 10 से 12 बार गाड़ी को चढ़ाने का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Haryana Police Attacked
सोनीपत में कार सवार एक युवक ने नाका लगाए बैठे पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने की कोशिश की.

12 जून को यमुनानगर के बिलासपुर क्षेत्र के मारवां कलां गांव में एक पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला (Attack on police Yamunanagar) किया गया. मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम पुलिस में तैनात कांस्टेबल नेपाल सिंह कई दिन पहले अपने घर पर क्वारंटाइन हुए थे. दो दिन पहले उनके गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम था. इस दौरान उनके बच्चों का गांव के ही दूसरे परिवार के बच्चों के साथ झगड़ा हो गया. जिसकी शिकायत उन्होंने बिलासपुर पुलिस थाना को दी थी. इसके बाद दूसरे पक्ष को लेग उनके घर पर हमला कर दिया. पीड़ित पुलिसकर्मी का आरोप है कि बदमाशों ने उनके परिवार के लोगों पर भी हमला किया. जिसमें परिवार के भी कई लोग घायल हुए.

Haryana Police Attacked
यमुनानगर में बदमाशों ने पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला किया

ये भी पढ़ें- कार सवार शख्स ने की पुलिसकर्मियों को बार-बार कुचलने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद वारदात

8 जून को पानीपत में बाइक सवार शख्स ने पुलिसकर्मी को टक्कर मारने की कोशिश की. आरोप है कि टक्कर मारने के बाद शख्स ने पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई भी की. जिसके बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सब इंस्पेक्ट जयवीर ने बताया कि यातायात की ड्यूटी पर तैनात सिपाही राकेश ने गुरुवार को शिकायत दी थी कि ड्यूटी के दौरान फुटपाथ के रास्ते एक युवक गलत साइड से बाइक पर सवार आ रहा था. जिस पर उन्होंने बाइक सवार को रोकने के लिए कहा, लेकिन युवक ने बाइक रोकने की बजाए सीधी टक्कर मार दी.

Haryana Police Attacked
पानीपत में इस शख्स ने पुलिसकर्मी के ऊपर बाइक चढ़ाने की कोशिश की और उसके साथ मारपीट भी की

चंडीगढ़: निसिंग में रविवार को हथियारबंद युवकों ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला (Attack on Haryana police) किया. हमलावरों ने पुलिस पीसीआर को भी निशाना बनाया. इस पूरी घटना में 3 से 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए. गजेंद्र सिंह DSP ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सोशल मीडिया के किसी विवाद को लेकर 2 गुटों में लड़ाई हो सकती है. जिसके तहत पुलिस कर्मचारी संभावित इलाकों में गश्त कर रहे थे.

इस दौरान पुलिस को कुछ युवक लाठी, डंडे, गंडासी और तलवारों के साथ दिखाई दिए. जैसे ही पुलिस कर्मचारियों ने उन युवकों से पूछताछ करनी चाही तो युवकों ने पुलिस कर्मचारियों पर हमला बोल दिया. हमलावरों ने पुलिस पीसीआर में भी तोड़फोड़ की. इस पूरी घटना में 3 से 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए. ये हाल तो सीएम सिटी करनाल के हैं. जहां अपराधियों के सामने पुलिस भी असहाय नजर आ रही है. पुलिस कर्मचारियों पर जानलेवा हमला करने का ये कोई पहला मामला नहीं है.

Haryana Police Attacked
करनाल में हथियारबंद बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला किया

25 जून को सोनीपत के महाराणा प्रताप चौक (Maharana Pratap Chowk Sonipat) पर इको कार में सवार एक शख्स ने पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की. बैरिकेडिंग को तोड़ कार चालक ने पुलिस कर्मचारियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया. सोनीपत पुलिस महाराणा प्रताप चौक पर देर रात बैरिकेडिंग लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी. पुलिस कर्मचारी ने इको गाड़ी को रुकवार पूछताछ शुरू कर दी. इतने में गाड़ी चालक पुलिकर्मी को रौंदता हुआ आगे बढ़ गया. ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई. इको चालक ने पुलिस पर 10 से 12 बार गाड़ी को चढ़ाने का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Haryana Police Attacked
सोनीपत में कार सवार एक युवक ने नाका लगाए बैठे पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने की कोशिश की.

12 जून को यमुनानगर के बिलासपुर क्षेत्र के मारवां कलां गांव में एक पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला (Attack on police Yamunanagar) किया गया. मिली जानकारी के अनुसार गुरुग्राम पुलिस में तैनात कांस्टेबल नेपाल सिंह कई दिन पहले अपने घर पर क्वारंटाइन हुए थे. दो दिन पहले उनके गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम था. इस दौरान उनके बच्चों का गांव के ही दूसरे परिवार के बच्चों के साथ झगड़ा हो गया. जिसकी शिकायत उन्होंने बिलासपुर पुलिस थाना को दी थी. इसके बाद दूसरे पक्ष को लेग उनके घर पर हमला कर दिया. पीड़ित पुलिसकर्मी का आरोप है कि बदमाशों ने उनके परिवार के लोगों पर भी हमला किया. जिसमें परिवार के भी कई लोग घायल हुए.

Haryana Police Attacked
यमुनानगर में बदमाशों ने पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला किया

ये भी पढ़ें- कार सवार शख्स ने की पुलिसकर्मियों को बार-बार कुचलने की कोशिश, सीसीटीवी में कैद वारदात

8 जून को पानीपत में बाइक सवार शख्स ने पुलिसकर्मी को टक्कर मारने की कोशिश की. आरोप है कि टक्कर मारने के बाद शख्स ने पुलिसकर्मी के साथ हाथापाई भी की. जिसके बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सब इंस्पेक्ट जयवीर ने बताया कि यातायात की ड्यूटी पर तैनात सिपाही राकेश ने गुरुवार को शिकायत दी थी कि ड्यूटी के दौरान फुटपाथ के रास्ते एक युवक गलत साइड से बाइक पर सवार आ रहा था. जिस पर उन्होंने बाइक सवार को रोकने के लिए कहा, लेकिन युवक ने बाइक रोकने की बजाए सीधी टक्कर मार दी.

Haryana Police Attacked
पानीपत में इस शख्स ने पुलिसकर्मी के ऊपर बाइक चढ़ाने की कोशिश की और उसके साथ मारपीट भी की
Last Updated : Jun 28, 2021, 3:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.