ETV Bharat / state

टोक्यो में रहा हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा, देश के लिए लाए सबसे ज्यादा मेडल - रवि दहिया मेडल

हमारे देश की टीम जब भी कहीं खेलों में भाग लेने जाती है तो हमेशा हरियाणा के खिलाड़ियों (Haryana Players in Tokyo Olympic) से सबसे ज्यादा उम्मीदें होती हैं. टोक्यो ओलंपिक (tokyo olympic) में भी देश को सबसे ज्यादा उम्मीद हरियाणा के खिलाड़ियों से ही थी. जिस पर हरियाणा के खिलाड़ी खरे भी उतरे. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कुल सात मेडल जीते हैं, इनमें से 3 मेडल अकेले हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते हैं.

tokyo olympics haryana players medal
tokyo olympics haryana players medal
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 4:21 PM IST

चंडीगढ़: हमारे देश में खेलों की बात होते ही तो सबसे पहले हरियाणा राज्य का नाम जहन में आता है. दुनिया में जब भी कहीं खेलों का कोई बड़ा आयोजन होता तो अक्सर हमारे देश से सबसे ज्यादा खिलाड़ी हरियाणा के ही होते हैं और देश के लिए सबसे ज्यादा मेडल भी हरियाणा के खिलाड़ी ही जीतते हैं. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics-2021) में इसकी बानगी देखने को मिली. टोक्यो में भी हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा.

भारत ने इस बार ओलंपिक में कुल 127 खिलाड़ियों का दल भेजा था. जिसमें सबसे ज्यादा 31 खिलाड़ी हरियाणा के थे (Haryana Players in Tokyo Olympic), और एक बार फिर ओलंपिक खेलों में पूरे देश को हरियाणा के खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा उम्मीदें थी. जिस पर हरियाणा के खिलाड़ी खरे भी उतरे.

ये भी पढ़ें- Golden Boy नीरज चोपड़ा को अब तक मिले 13 करोड़ रुपये, और भी बहुत कुछ

हरियाणा के खिलाड़ियों से न केवल पदक जीतने की उम्मीद थी बल्कि पूरे देश को लगता था कि हरियाणा के ही खिलाड़ी स्वर्ण पदक लेकर आएंगे, और हरियाणा के खिलाड़ियों ने ऐसा भी किया. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कुल सात मेडल (India tokyo olympic medal) जीते हैं. इनमें एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. इन सात मेडल में से 3 मेडल अकेले हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते हैं.

haryana players medal tokyo
गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा

हरियाणा के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Javelin Thrower Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड (Neeraj Chopra Gold Tokyo Olympics) जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने भारत को ओलंपिक में एथलेटिक्स में पहला गोल्ड मेडल दिलवाया है. नीरज के अलावा पहलवान रवि दहिया (wrestler ravi dahiya) ने भी इतिहास रचते हुए सिल्वर मेडल जीता. रवि ने ओलंपिक फाइनल में जगह बनाई और ऐसा करने वाले वे पहलवान सुशील कुमार के बाद केवल दूसरे पहलवान थे. हालांकि रवि दहिया फाइनल नहीं जीत पाए, लेकिन भारत की झोली में उन्होंने सिल्वर मेडल जरूर डाला.

tokyo olympics haryana players medal
सिल्वर मेडल जीतने के बाद रवि दहिया

ये भी पढ़ें- ओलंपिक में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, जीते सात मेडल, नीरज ने रचा इतिहास

हरियाणा के ही एक और पहलवान बजरंग पूनिया (wrestler bajrang punia) ने भी टोक्यो में पदक जीता. अपना पहला ही ओलंपिक खेल रहे बजरंग पूनिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. वहीं भारत की पुरुष हॉकी टीम (India mens hocket team) ने भी टोक्यो में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. भारत की पुरुष हॉकी टीम में दो खिलाड़ी, सुरेंद्र कुमार और सुमित, हरियाणा से ही थे.

tokyo olympics haryana players medal
ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद बजरंग पूनिया

इनके अलावा टोक्यो ओलंपिक में भारत ने जो तीन मेडल और जीते हैं, उनमें महिला वेटलिफ्टर मीरा बाई चानू (Meera Bai Chanu) ने सिल्वर मेडल जीता, महिला बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता और महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता. तो इस तरह भारत ने ओलंपिक के इतिहास में अपना अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए टोक्यो में कुल 7 पदक जीते, और इनमें से 4 पदकों में देश की आबादी में दो फीसदी के बराबर आबादी वाले हरियाणा राज्य की भागीदारी रही.

haryana players medal tokyo
ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद इंडिया की हॉकी टीम

ये भी पढ़ें- Neeraj Chopra Gold Medal: भारत के लिए हरियाणा के छोरे ने ओलंपिक में 120 साल बाद किया ये कमाल

चंडीगढ़: हमारे देश में खेलों की बात होते ही तो सबसे पहले हरियाणा राज्य का नाम जहन में आता है. दुनिया में जब भी कहीं खेलों का कोई बड़ा आयोजन होता तो अक्सर हमारे देश से सबसे ज्यादा खिलाड़ी हरियाणा के ही होते हैं और देश के लिए सबसे ज्यादा मेडल भी हरियाणा के खिलाड़ी ही जीतते हैं. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics-2021) में इसकी बानगी देखने को मिली. टोक्यो में भी हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा.

भारत ने इस बार ओलंपिक में कुल 127 खिलाड़ियों का दल भेजा था. जिसमें सबसे ज्यादा 31 खिलाड़ी हरियाणा के थे (Haryana Players in Tokyo Olympic), और एक बार फिर ओलंपिक खेलों में पूरे देश को हरियाणा के खिलाड़ियों से सबसे ज्यादा उम्मीदें थी. जिस पर हरियाणा के खिलाड़ी खरे भी उतरे.

ये भी पढ़ें- Golden Boy नीरज चोपड़ा को अब तक मिले 13 करोड़ रुपये, और भी बहुत कुछ

हरियाणा के खिलाड़ियों से न केवल पदक जीतने की उम्मीद थी बल्कि पूरे देश को लगता था कि हरियाणा के ही खिलाड़ी स्वर्ण पदक लेकर आएंगे, और हरियाणा के खिलाड़ियों ने ऐसा भी किया. टोक्यो ओलंपिक में भारत ने कुल सात मेडल (India tokyo olympic medal) जीते हैं. इनमें एक गोल्ड, दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं. इन सात मेडल में से 3 मेडल अकेले हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते हैं.

haryana players medal tokyo
गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा

हरियाणा के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Javelin Thrower Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड (Neeraj Chopra Gold Tokyo Olympics) जीतकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने भारत को ओलंपिक में एथलेटिक्स में पहला गोल्ड मेडल दिलवाया है. नीरज के अलावा पहलवान रवि दहिया (wrestler ravi dahiya) ने भी इतिहास रचते हुए सिल्वर मेडल जीता. रवि ने ओलंपिक फाइनल में जगह बनाई और ऐसा करने वाले वे पहलवान सुशील कुमार के बाद केवल दूसरे पहलवान थे. हालांकि रवि दहिया फाइनल नहीं जीत पाए, लेकिन भारत की झोली में उन्होंने सिल्वर मेडल जरूर डाला.

tokyo olympics haryana players medal
सिल्वर मेडल जीतने के बाद रवि दहिया

ये भी पढ़ें- ओलंपिक में भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, जीते सात मेडल, नीरज ने रचा इतिहास

हरियाणा के ही एक और पहलवान बजरंग पूनिया (wrestler bajrang punia) ने भी टोक्यो में पदक जीता. अपना पहला ही ओलंपिक खेल रहे बजरंग पूनिया ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. वहीं भारत की पुरुष हॉकी टीम (India mens hocket team) ने भी टोक्यो में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. भारत की पुरुष हॉकी टीम में दो खिलाड़ी, सुरेंद्र कुमार और सुमित, हरियाणा से ही थे.

tokyo olympics haryana players medal
ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद बजरंग पूनिया

इनके अलावा टोक्यो ओलंपिक में भारत ने जो तीन मेडल और जीते हैं, उनमें महिला वेटलिफ्टर मीरा बाई चानू (Meera Bai Chanu) ने सिल्वर मेडल जीता, महिला बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने ब्रॉन्ज मेडल जीता और महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता. तो इस तरह भारत ने ओलंपिक के इतिहास में अपना अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए टोक्यो में कुल 7 पदक जीते, और इनमें से 4 पदकों में देश की आबादी में दो फीसदी के बराबर आबादी वाले हरियाणा राज्य की भागीदारी रही.

haryana players medal tokyo
ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद इंडिया की हॉकी टीम

ये भी पढ़ें- Neeraj Chopra Gold Medal: भारत के लिए हरियाणा के छोरे ने ओलंपिक में 120 साल बाद किया ये कमाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.