ETV Bharat / state

हरियाणा पंचायत चुनाव का तीसरा चरण: सरपंच और पंच पद के लिए 83 प्रतिशत से ज्यादा हुआ मतदान

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 25, 2022, 7:39 AM IST

Updated : Oct 4, 2023, 1:14 PM IST

19:03 November 25

हरियाणा में पंचायत चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए चार जिलों में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. तीसरे चरण के तहत फरीदाबाद, हिसार, फतेहाबाद और पलवल में वोट डाले गए. 83.5 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ. चारों जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया पूरी हुई. मतदान को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

DistrictsTotal Booths Party Reached & Booth Established (Numbers) Mockpoll Done & EVM Cleared (Numbers) Poll Started (Numbers) Total Voters Vote Polled Voter Turnout (%) Poll Ended (Numbers) Total Panchayat (Numbers)Result Declared of Sarpanch (Numbers) EVM Deposited (Numbers)
FARIDABAD 311 309 309 309 226743 176158 77.7 157 100 0 0
FATEHABAD 629 603 598 603 510134 445116 87.3 227 259 12 0
HISAR 1020 1007 1002 1003 900918 733773 81.4 483 307 0 0
PALWAL 702 700 700 700 562385 464565 82.6 118 263 0 0

फरीदाबाद में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा फरीदाबाद की 100 पंचायतों में आज शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाया गया. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वो किसी के दबाव में आकर वोट ना दें, बल्कि अपनी समझ से अपने मताधिकार का उपयोग करें.

17:03 November 25

हरियाणा में पंचायत चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए चार जिलों में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान जारी है. फरीदाबाद, हिसार, फतेहाबाद और पलवल में वोट डाले जा रहे हैं. 5 बजे तक कुल 76.3 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है. चारों जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया चल रही है. मतदान को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

haryana panchayat Elections
मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
DistrictsTotal Booths Party Reached & Booth Established (Numbers) Mockpoll Done & EVM Cleared (Numbers) Poll Started (Numbers) Total Voters Vote Polled Voter Turnout (%) Poll Ended (Numbers) Total Panchayat (Numbers)Result Declared of Sarpanch (Numbers) EVM Deposited (Numbers)
FARIDABAD 311 309 309 309 226743 167791 74.0 0 100 0 0
FATEHABAD 629 603 598 603 510134 404939 79.4 0 259 6 0
HISAR 1020 1007 1002 1003 900918 657463 73.0 0 307 0 0
PALWAL 702 700 700 700 562385 443345 78.8 0 263 0 0

पलवल: होडल विधानसभा से विधायक जगदीश नायर ने अपने परिवार के साथ पैतृक गांव पेंगलत में पंचायत चुनाव के लिए वोट डाला. इस दौरान उन्होंने जनता से शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिले में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है और पुलिस के पुख्ता इंतजाम सभी जगह किए गए हैं. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी भाईचारे को बनाकर रखें. कहीं पर कोई झगड़ा नहीं करें. क्योंकि झगड़े से सभी का नुकसान होता है और आपसी भाईचारा भी खराब होता है.

15:43 November 25

हरियाणा में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सरपंच और पंच पद के लिए चुनाव जारी है. फरीदाबाद, हिसार, फतेहाबाद और पलवल में वोट डाले जा रहे हैं. 3.40 बजे तक कुल 69.2 प्रतिशत मतदान हुआ है.

haryana panchayat Elections
लोगों ने बढ़चढ़कर मतदान किया.
DistrictsTotal Booths Party Reached & Booth Established (Numbers) Mockpoll Done & EVM Cleared (Numbers) Poll Started (Numbers) Total Voters Vote Polled Voter Turnout (%) Poll Ended (Numbers) Total Panchayat (Numbers)Result Declared of Sarpanch (Numbers) EVM Deposited (Numbers)
FARIDABAD 311 309 309 309 226743 158854 70.1 0 100 0 0
FATEHABAD 629 603 598 603 510134 371253 72.8 0 259 0 0
HISAR 1020 1007 1002 1003 900918 584154 64.8 0 307 0 0
PALWAL 702 700 700 700 562385 405580 72.1 0 263 0 0

14:23 November 25

haryana panchayat Elections
मतदान के लिए बूथों पर लोगों की लंबी लाइने देखने को मिली

हरियाणा में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सरपंच और पंच पद के लिए चुनाव जारी है. फरीदाबाद, हिसार, फतेहाबाद और पलवल में वोट डाले जा रहे हैं. 2.30 बजे तक कुल 57 प्रतिशत मतदान हुआ है.

12:57 November 25

शुरुआती पांच घंटे में अब तक 44 प्रतिशत वोटिंग

haryana panchayat Elections
शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ.

हरियाणा पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के शुरुआती पांच घंटे में अब तक 44 प्रतिशत वोटिंग हुई है. अब तक 7 लाख 77 हजार 023 लोग वोट डाल चुके हैं. सबसे ज्यादा वोट पलवल में पड़े हैं, यहां अब तक 49.2% लोगों ने मतदान किया है. सबसे कम 40.4% वोट हिसार में पड़े हैं. बता दें कि अब आज शाम को ही इन चुनाव के रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा

10:21 November 25

हरियाणा में पंच-सरपंच मतदान:सुबह 10 बजे तक 21.6 वोटिंग

पंचायत चुनाव के आखिरी चरण का मतदान जारी है. आज पंच और सरपंच के लिए वोटिंग हो रही है. हिसार फतेहाबाद पलवल और फरीदाबाद में अब तक 20.5 फ़ीसदी मतदान पड़े हैं. इन 4 जिलों में शुरुआती 3 घंटे में 21.6 फीसदी वोटिंग हुई है. अगर बात फरीदाबाद की करें तो यहां अब तक 19.3 % मतदान हुए हैं. फतेहाबाद में अब तक 22.4 % मतदान हो चुके हैं. वहीं हिसार में अब तक 19.3 % और पलवल में अब तक 20.3 % मतदान हुआ है. इनका परिणाम भी शाम को ही घोषित कर दिया जाएगा. इस दौरान 22 लाख 7 हजार 421 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 11 लाख 85 हजार 450 पुरुष और 10 लाख 23 हजार 341 महिला वोटर शामिल हैं.

08:32 November 25

फतेहाबाद और हिसार में सबसे ज्यादा वोटिंग

हरियाणा में पंचायत चुनाव के आखिरी चरण का मतदान चल रहा है. आज चार जिलों में सरपंच और पंच पदों के लिए चुनाव हो रहा है. आठ बजे तक फतेहाबाद और हिसार में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. फतेहाबाद में जहां अब तक 5.3 प्रतिशत वहीं हिसार में 4.2 प्रतिशत मतदान हुआ है. बात अगर चारों जिलों में मतदान की करें तो अब तक कुल 3.6 प्रतिशत मतदान हुआ है.

07:31 November 25

हरियाणा पंचायत चुनाव का तीसरा चरण

चंडीगढ़: हरियाणा में पंचायत चुनाव का तीसरे और अंतिम चरण (haryana panchayat election third phase) के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. प्रदेश के चार जिलों में आज पंच व सरपंच पदों के चुनाव हो रहे हैं. गांवों में मतदान के लिए सुबह से ही लाइनें लगनी शुरू हाे गई. मतदाताओं को मतदान के समय फोटो पहचान पत्र या चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किए गए अन्य दस्तावेज दिखाना अनिवार्य है. मतदान केंद्रों के बाहर सुरक्षा के भारी इंतजाम है. चार जिलों 22 लाख से ज्यादा मतदाता 11291 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

19:03 November 25

हरियाणा में पंचायत चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए चार जिलों में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. तीसरे चरण के तहत फरीदाबाद, हिसार, फतेहाबाद और पलवल में वोट डाले गए. 83.5 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ. चारों जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया पूरी हुई. मतदान को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

DistrictsTotal Booths Party Reached & Booth Established (Numbers) Mockpoll Done & EVM Cleared (Numbers) Poll Started (Numbers) Total Voters Vote Polled Voter Turnout (%) Poll Ended (Numbers) Total Panchayat (Numbers)Result Declared of Sarpanch (Numbers) EVM Deposited (Numbers)
FARIDABAD 311 309 309 309 226743 176158 77.7 157 100 0 0
FATEHABAD 629 603 598 603 510134 445116 87.3 227 259 12 0
HISAR 1020 1007 1002 1003 900918 733773 81.4 483 307 0 0
PALWAL 702 700 700 700 562385 464565 82.6 118 263 0 0

फरीदाबाद में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा फरीदाबाद की 100 पंचायतों में आज शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया को संपन्न करवाया गया. उन्होंने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वो किसी के दबाव में आकर वोट ना दें, बल्कि अपनी समझ से अपने मताधिकार का उपयोग करें.

17:03 November 25

हरियाणा में पंचायत चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण के लिए चार जिलों में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान जारी है. फरीदाबाद, हिसार, फतेहाबाद और पलवल में वोट डाले जा रहे हैं. 5 बजे तक कुल 76.3 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है. चारों जिलों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान प्रक्रिया चल रही है. मतदान को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

haryana panchayat Elections
मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
DistrictsTotal Booths Party Reached & Booth Established (Numbers) Mockpoll Done & EVM Cleared (Numbers) Poll Started (Numbers) Total Voters Vote Polled Voter Turnout (%) Poll Ended (Numbers) Total Panchayat (Numbers)Result Declared of Sarpanch (Numbers) EVM Deposited (Numbers)
FARIDABAD 311 309 309 309 226743 167791 74.0 0 100 0 0
FATEHABAD 629 603 598 603 510134 404939 79.4 0 259 6 0
HISAR 1020 1007 1002 1003 900918 657463 73.0 0 307 0 0
PALWAL 702 700 700 700 562385 443345 78.8 0 263 0 0

पलवल: होडल विधानसभा से विधायक जगदीश नायर ने अपने परिवार के साथ पैतृक गांव पेंगलत में पंचायत चुनाव के लिए वोट डाला. इस दौरान उन्होंने जनता से शांतिपूर्ण मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिले में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है और पुलिस के पुख्ता इंतजाम सभी जगह किए गए हैं. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी भाईचारे को बनाकर रखें. कहीं पर कोई झगड़ा नहीं करें. क्योंकि झगड़े से सभी का नुकसान होता है और आपसी भाईचारा भी खराब होता है.

15:43 November 25

हरियाणा में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सरपंच और पंच पद के लिए चुनाव जारी है. फरीदाबाद, हिसार, फतेहाबाद और पलवल में वोट डाले जा रहे हैं. 3.40 बजे तक कुल 69.2 प्रतिशत मतदान हुआ है.

haryana panchayat Elections
लोगों ने बढ़चढ़कर मतदान किया.
DistrictsTotal Booths Party Reached & Booth Established (Numbers) Mockpoll Done & EVM Cleared (Numbers) Poll Started (Numbers) Total Voters Vote Polled Voter Turnout (%) Poll Ended (Numbers) Total Panchayat (Numbers)Result Declared of Sarpanch (Numbers) EVM Deposited (Numbers)
FARIDABAD 311 309 309 309 226743 158854 70.1 0 100 0 0
FATEHABAD 629 603 598 603 510134 371253 72.8 0 259 0 0
HISAR 1020 1007 1002 1003 900918 584154 64.8 0 307 0 0
PALWAL 702 700 700 700 562385 405580 72.1 0 263 0 0

14:23 November 25

haryana panchayat Elections
मतदान के लिए बूथों पर लोगों की लंबी लाइने देखने को मिली

हरियाणा में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में सरपंच और पंच पद के लिए चुनाव जारी है. फरीदाबाद, हिसार, फतेहाबाद और पलवल में वोट डाले जा रहे हैं. 2.30 बजे तक कुल 57 प्रतिशत मतदान हुआ है.

12:57 November 25

शुरुआती पांच घंटे में अब तक 44 प्रतिशत वोटिंग

haryana panchayat Elections
शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ.

हरियाणा पंचायत चुनाव के आखिरी चरण के शुरुआती पांच घंटे में अब तक 44 प्रतिशत वोटिंग हुई है. अब तक 7 लाख 77 हजार 023 लोग वोट डाल चुके हैं. सबसे ज्यादा वोट पलवल में पड़े हैं, यहां अब तक 49.2% लोगों ने मतदान किया है. सबसे कम 40.4% वोट हिसार में पड़े हैं. बता दें कि अब आज शाम को ही इन चुनाव के रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा

10:21 November 25

हरियाणा में पंच-सरपंच मतदान:सुबह 10 बजे तक 21.6 वोटिंग

पंचायत चुनाव के आखिरी चरण का मतदान जारी है. आज पंच और सरपंच के लिए वोटिंग हो रही है. हिसार फतेहाबाद पलवल और फरीदाबाद में अब तक 20.5 फ़ीसदी मतदान पड़े हैं. इन 4 जिलों में शुरुआती 3 घंटे में 21.6 फीसदी वोटिंग हुई है. अगर बात फरीदाबाद की करें तो यहां अब तक 19.3 % मतदान हुए हैं. फतेहाबाद में अब तक 22.4 % मतदान हो चुके हैं. वहीं हिसार में अब तक 19.3 % और पलवल में अब तक 20.3 % मतदान हुआ है. इनका परिणाम भी शाम को ही घोषित कर दिया जाएगा. इस दौरान 22 लाख 7 हजार 421 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 11 लाख 85 हजार 450 पुरुष और 10 लाख 23 हजार 341 महिला वोटर शामिल हैं.

08:32 November 25

फतेहाबाद और हिसार में सबसे ज्यादा वोटिंग

हरियाणा में पंचायत चुनाव के आखिरी चरण का मतदान चल रहा है. आज चार जिलों में सरपंच और पंच पदों के लिए चुनाव हो रहा है. आठ बजे तक फतेहाबाद और हिसार में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई है. फतेहाबाद में जहां अब तक 5.3 प्रतिशत वहीं हिसार में 4.2 प्रतिशत मतदान हुआ है. बात अगर चारों जिलों में मतदान की करें तो अब तक कुल 3.6 प्रतिशत मतदान हुआ है.

07:31 November 25

हरियाणा पंचायत चुनाव का तीसरा चरण

चंडीगढ़: हरियाणा में पंचायत चुनाव का तीसरे और अंतिम चरण (haryana panchayat election third phase) के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. प्रदेश के चार जिलों में आज पंच व सरपंच पदों के चुनाव हो रहे हैं. गांवों में मतदान के लिए सुबह से ही लाइनें लगनी शुरू हाे गई. मतदाताओं को मतदान के समय फोटो पहचान पत्र या चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित किए गए अन्य दस्तावेज दिखाना अनिवार्य है. मतदान केंद्रों के बाहर सुरक्षा के भारी इंतजाम है. चार जिलों 22 लाख से ज्यादा मतदाता 11291 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.

Last Updated : Oct 4, 2023, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.