ETV Bharat / state

हरियाणा ने कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण में हासिल किया देश में तीसरा स्थान

author img

By

Published : Jan 29, 2021, 7:22 PM IST

हरियाणा में 1.17 लाख से अधिक हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण किया जा चुका है. देश भर में हरियाणा को कोरोना वैक्सीनेशन में तीसरा स्थान मिला है. ये जानकारी हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी है.

corona vaccination haryana
corona vaccination haryana

चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जानकारी दी है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन में राज्य ने देश में तीसरा स्थान हासिल किया है. इसके शुरुआती दौर में करीब दो लाख हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण किया जाना है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन में लक्षद्वीप प्रथम और ओडिशा को देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. हरियाणा में 1.17 लाख से अधिक हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण किया जा चुका है, जो 58 प्रतिशत से अधिक है.

किस जिले में कितने स्वास्थ्य कर्मियों का हुआ टीकाकरण?

  • गुरुग्राम में 20,611
  • फरीदाबाद में 13,395
  • अंबाला में 5,842
  • भिवानी में 4,761
  • चरखी दादरी में 2,463
  • फतेहाबाद में 3,460
  • हिसार में 8,048
  • झज्जर में 3,676
  • जींद में 2,981
  • कैथल में 3,724
  • करनाल में 5,837
  • कुरुक्षेत्र में 2,952
  • महेन्द्रगढ़ में 3,380
  • नूंह में 2,686
  • पलवल में 3,932
  • पंचकूला में 2,887
  • पानीपत में 3,041
  • रेवाड़ी में 3,542
  • रोहतक में 3,151
  • सिरसा में 3,961
  • सोनीपत में 6,902
  • यमुनानगर में 5,249

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर, 50 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों और 50 से कम आयु के अन्य गंभीर जैसे शुगर, इत्यादि बीमारियों से पीड़ित लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा.

इनमें हरियाणा के हेल्थ केयर वर्कर की संख्या दो लाख है, जबकि फ्रंटलाइन पर काम करने वाले लगभग वर्कर्स 4.50 लाख हैं. फ्रंटलाइन वर्कर्स में निकाय कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिस, सिविल डिफेंस के कर्मचारी, जेल का स्टाफ, पंचायती राज संस्थाएं तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी शामिल होंगे.

ये भी पढे़ं- कोरोना वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं: डॉ. एपीएस बत्रा

इसी प्रकार 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की संख्या 58 लाख होगी, जबकि 50 वर्ष से कम आयु के अन्य बीमारियों से पीड़ित करीब सवा दो लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोल्ड चेन की भी उचित व्यवस्था की गई है. इसके लिए कुरुक्षेत्र में एक राज्य स्तरीय वैक्सीन स्टोर बनाया गया है, जबकि हिसार, गुरुग्राम, रोहतक और कुरुक्षेत्र में क्षेत्रीय वैक्सीन सेंटर रहेंगे.

ये भी पढ़ें: शुक्रवार को कैथल जिले में 344 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

राज्य के सभी 22 जिलों में जिला वैक्सीन स्टोर होंगे. इतना ही नहीं, हरियाणा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक 659 कोल्ड चेन प्वाइंट बनाए गए हैं. हरियाणा के सभी जिलों में 22 इंसुलेटेड वैक्सीन वैन उपलब्ध रहेगी और कोविड-19 के लिए सूक्ष्म योजना तैयार की गई है.

चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने जानकारी दी है कि कोविड-19 वैक्सीनेशन में राज्य ने देश में तीसरा स्थान हासिल किया है. इसके शुरुआती दौर में करीब दो लाख हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण किया जाना है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वैक्सीनेशन में लक्षद्वीप प्रथम और ओडिशा को देश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. हरियाणा में 1.17 लाख से अधिक हेल्थ केयर वर्कर्स का टीकाकरण किया जा चुका है, जो 58 प्रतिशत से अधिक है.

किस जिले में कितने स्वास्थ्य कर्मियों का हुआ टीकाकरण?

  • गुरुग्राम में 20,611
  • फरीदाबाद में 13,395
  • अंबाला में 5,842
  • भिवानी में 4,761
  • चरखी दादरी में 2,463
  • फतेहाबाद में 3,460
  • हिसार में 8,048
  • झज्जर में 3,676
  • जींद में 2,981
  • कैथल में 3,724
  • करनाल में 5,837
  • कुरुक्षेत्र में 2,952
  • महेन्द्रगढ़ में 3,380
  • नूंह में 2,686
  • पलवल में 3,932
  • पंचकूला में 2,887
  • पानीपत में 3,041
  • रेवाड़ी में 3,542
  • रोहतक में 3,151
  • सिरसा में 3,961
  • सोनीपत में 6,902
  • यमुनानगर में 5,249

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर, 50 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों और 50 से कम आयु के अन्य गंभीर जैसे शुगर, इत्यादि बीमारियों से पीड़ित लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा.

इनमें हरियाणा के हेल्थ केयर वर्कर की संख्या दो लाख है, जबकि फ्रंटलाइन पर काम करने वाले लगभग वर्कर्स 4.50 लाख हैं. फ्रंटलाइन वर्कर्स में निकाय कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिस, सिविल डिफेंस के कर्मचारी, जेल का स्टाफ, पंचायती राज संस्थाएं तथा राजस्व विभाग के कर्मचारी शामिल होंगे.

ये भी पढे़ं- कोरोना वैक्सीन से डरने की जरूरत नहीं: डॉ. एपीएस बत्रा

इसी प्रकार 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की संख्या 58 लाख होगी, जबकि 50 वर्ष से कम आयु के अन्य बीमारियों से पीड़ित करीब सवा दो लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में कोल्ड चेन की भी उचित व्यवस्था की गई है. इसके लिए कुरुक्षेत्र में एक राज्य स्तरीय वैक्सीन स्टोर बनाया गया है, जबकि हिसार, गुरुग्राम, रोहतक और कुरुक्षेत्र में क्षेत्रीय वैक्सीन सेंटर रहेंगे.

ये भी पढ़ें: शुक्रवार को कैथल जिले में 344 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन

राज्य के सभी 22 जिलों में जिला वैक्सीन स्टोर होंगे. इतना ही नहीं, हरियाणा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक 659 कोल्ड चेन प्वाइंट बनाए गए हैं. हरियाणा के सभी जिलों में 22 इंसुलेटेड वैक्सीन वैन उपलब्ध रहेगी और कोविड-19 के लिए सूक्ष्म योजना तैयार की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.