चंडीगढ़/मसूरी: रविवार देर शाम को हरियाणा नंबर की एक एसयूवी कार उत्तराखंड के सुवाखोली से करीब ढाई किलोमीटर आगे धनौल्टी रोड पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई (mussoorie car accident) में जा गिरी. कार के खाई में गिरने की सूचना पर पुलिस, फायर सर्विस, 108 एंबुलेंस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन खाई में कोई भी व्यक्ति नहीं मिला. कार से पुलिस को एक प्रेस कर्मी का आईडी कार्ड मिला. पुलिस इसकी जांच कर रही रही है.
सुबह रेस्क्यू टीम पहुंची तो खुला रहस्य: वहीं सुबह शुरू हुए रेस्क्यू अभियान के दौरान खुलासा हुआ तो तब जाकर रेस्क्यू टीम की जान में जान आई. सुबह घटनास्थल पर मौजूद कार मालिक ने बताया कि वह कल देर शाम को धनौल्टी से मसूरी आ रहे थे. घटनास्थल पर उनके सहयोगी को वॉमिटिंग होने के कारण सड़क किनारे कार को खड़ी कर दिया. इसी दौरान अचानक कार खिसकर खाई में गिरी. जब तक वह कुछ सोचते तब तक कार खाई में गिर गई थी.
मोबाइल नेटवर्क ने दिया धोखा: उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नेटवर्क ना होने के कारण वह पुलिस से संपर्क नहीं कर पाए. पीछे से उनके मित्र आ रहे थे, जिनकी कार में वह देहरादून आ गये. देहरादून पहुंचने के बाद पुलिस को पूरी घटना की सूचना दे दी गई. वहीं मसूरी पुलिस घटना की विस्तृत जांच कर रही है. वहीं कार मालिक हरियाणा का पत्रकार है. वह अपने दोस्तों और परिवार के साथ मसूरी धनौल्टी घूमने के लिये आये थे.
कार में मिला था प्रेस वाला आईडी कार्ड: देर शाम को हरियाणा नंबर की एक एसयूवी कार सुवाखोली से करीब ढाई किलोमीटर आगे धनौल्टी रोड पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी उसमें पुलिस को एक प्रेस कर्मी का आईडी कार्ड मिला था. पुलिस इसकी जांच कर रही थी.
आज सुबह फिर रेस्क्यू ऑपरेशन को पहुंची थी टीम: रेस्क्यू ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाने वाले टीटू ने रात को बताया था कि पुलिस, एसडीआरएफ और फायर सर्विस की टीम के साथ मिलकर गाड़ी के आसपास काफी तलाश की गई, लेकिन कोई भी व्यक्ति नहीं मिला. इसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया था. हादसे का शिकार हुई कार का नंबर एचआर 24 एसी 7567 है. बता दें, घटना स्थल पर पैरफिट नहीं है. इसी मार्ग पर कई ऐसे ब्लैक प्वाइंट भी हैं जहां पर पैराफिट नहीं है. इस कारण ये हादसा हुआ है.
ये भी पढ़ें- पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक कार हादसा, पांच की मौत
राष्ट्रीय राजमार्ग होने के बावजूद यहां पर स्थानीय प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों की लापरवाही देखी जा रही है. तीव्र मोड़ पर पैराफिट ना होने पर लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. रेक्स्यू टीम को कार से एक आईडी कार्ड मिला था. इस कार्ड में ऊपर प्रेस लिखा था. नीचे 'आज तक हरियाणा' लिखा था. कार्ड में नीली स्याही से 'रजिस्ट्रार ऑफ न्यूज पेपर ऑफ इंडिया, मिनिस्ट्री ऑफ इनफॉर्मेशन एंड ब्राडकास्टिंग भी लिखा था. इससे अनुमान था कि कार सवार हरियाणा का रहने वाला होगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharta APP