किसान नेताओं और सरकार के बीच होगी वार्ता
सरकार और किसानों के बीच अब तक छह दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अभी तक तक इस बातचीत का कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है. बुधवार को किसान संगठनों और सरकार के बीच बिजली की कीमतें और पराली जलाने पर जुर्माने को लेकर बातचीत हुई. दोनों पक्षों में इस मुद्दे को लेकर कुछ सहमति भी बनी है, लेकिन तीन नए कृषि कानून को वापस लेने और MSP को कानूनी दर्जा देने के लिए अब तक बात नहीं बनी है. अब 4 जनवरी यानि आज एक बार फिर से किसान संगठनों और सरकार के बीच बातचीत होगी.
सीएम खट्टर शिक्षा विभाग के साथ अहम बैठक करेंगे
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर शिक्षा विभाग की बैठक लेंगे. ये बैठक 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर होगी. 10वीं और 12वीं के एग्जाम मई में शुरू हो सकते हैं, अंतिम फैसला बैठक में होगा. सुबह 11 बजे सीएम हाउस पर परीक्षा के साथ-साथ टेबलेट वितरण समेत 4 मुद्दों पर बैठक होगी. शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुज्जर भी मौजूद रहेंगे.
नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे. कार्यक्रम में पीएम नेशनल एटॉमिक टाइम्सकैल और भारतीय निर्देशक द्रव्य को देश को समर्पित करेंगे. पीएम राष्ट्रीय पर्यावरण मानक प्रयोगशाला की आधारशिला भी रखेंगे.
बसपा से कांग्रेस में विलय करने वाले 6 विधायकों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
राजस्थान में नदबई विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना और नगर विधायक वाजिब अली समेत बहुजन समाज पार्टी के 6 विधायकों के कांग्रेस में विलय को बसपा ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. इस केस की पहली सुनवाई आज होगी. इसमें बसपा का पक्ष राष्ट्रीय महासचिव एवं मशहूर वकील सतीश मिश्रा रखेंगे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से दो दिन के अहमदाबाद दौर पर
जेपी नड्डा 4 जनवरी से दो दिन तक गुजरात में ही रहेंगे. इस दौरान एक दिन वह पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और अगले दिन RSS की बैठक में भाग लेंगे.
बिहार में आज से खुलेंगे स्कूल, बिना मास्क वालों को प्रवेश नहीं
बिहार में कोरोना संकट के बाद आज यानि 4 जनवरी से स्कूल खुलेंगे. वहीं, 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खुलेंगे. इस बीच, प्रदेश सरकार ने सभी छात्र-छात्राओं को दो-दो मास्क देने की पहल की है. बिना मास्क लगाए छात्रों को स्कूल नहीं आने का निर्देश भी दिया गया है.
बिहार हाईकोर्ट में 9 महीने बाद शुरू होगी फिजिकल सुनवाई
क्रिसमस की छुट्टियों के बाद सोमवार यानि 4 जनवरी से पटना हाईकोर्ट खुल रहा है. परीक्षण के तौर पर वर्चुअल के साथ ही सीमित संख्या में फिजिकल कोर्ट में भी मामलों की सुनवाई की जाएगी. यह व्यवस्था 4 जनवरी से 15 जनवरी, 2021 तक चलेगी.