1. पीएम मोदी आज भारत खिलौना मेले का करेंगे उद्घाटन
भारत के बढ़ते खिलौना उद्योग को मंच प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा 27 फरवरी से दो मार्च तक डिजिटल माध्यम से टॉय फेयर आयोजित किया जा रहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने इस बात की पुष्टी की.
2. सेना की मध्य कमान का अलंकरण समारोह आज
सेना की मध्य कमान का अलंकरण समारोह जबलुपर में होगा आयोजित, पीवीसी परेड ग्राउंड में आयोजित होगा कार्यक्रम, शहीदों को सम्मानित करने के लिए होता है आयोजन.
3. हरिद्वार में आज से कुंभ मेले की शुरूआत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेला 2021 के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर जारी किया है. SOP में लिखा गया है कि कुंभ मेला 27 फरवरी से शुरू होकर 30 अप्रैल 2021 तक चल सकता है.
4. रेलवे की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड होंगे जारी
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) नॉन टेक्नीकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण की टियर-1 कंप्यूटर-आधारित परीक्षा (CBT) के लिए एडमिट कार्ड आज यानी 27 जनवरी को जारी करेगा. RRB NTPC 3rd फेज की परीक्षा 31 जनवरी से 12 फरवरी 2021 तक आयोजित होने वाली है.
5. आज देशभर में मनाई जाएगी रविदास जयंती
आज देशभर में रविदास जयंती मनाई जाएगी. इस बार गुरु रविदास की 644वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी. संत रविदास का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी में हुआ था और उनकी माता का नाम कलसा देवी और पिता का नाम श्रीसंतोख दास जी था.
6. चंडीगढ़ में किरण चौधरी करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
चंडीगढ़ में आज सुबह 11 बजे एमएलए होस्टल में कांग्रेसी विद्यायक किरण चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. इस दौरान वो आगामी बजट सत्र समेत अन्य कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगी.
7. फरीदाबाद में ओम प्रकाश धनखड़ करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ आज फरीदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बजट सत्र को लेकर चर्चा कर सकते हैं और वहीं किसानों के मुद्दे को लेकर भी बातचीत कर सकते हैं.