चंडीगढ़: हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने किसान आंदोलन से संक्रमण को बढ़ावा मिलने के सवाल पर कहा कि आंदोलन से भी संक्रमण को बढ़ावा मिला है. बिजली मंत्री ने कहा कि जो लोग धरना स्थल पर बीमार हुए थे. बाद में वह घर आ गए और जब घर आए तो उन्होंने रास्ते के दौरान और घर पर भी जितने लोग संपर्क में आए उन सभी को खतरे में डाला.
रणजीत सिंह चौटाला ने माना कि किसान आंदोलन के चलते हरियाणा में कोरोना वायरस की दूसरी लहर को बढ़ावा मिला है. बेहतर होता कि किसान आंदोलन में बैठे बुजुर्ग कोरोना की दूसरी लहर में आंदोलन को स्थगित कर देते. हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि जब तक लॉकडाउन है तब तक ग्राहकों से सर चार्ज नहीं लिया जाएगा. वहीं कोरोना के दौरान चार महीने की बिजली सिक्योरिटी को 1 साल के लिए डेफर किया गया है.
रणजीत सिंह चौटाला ने बताया कि हिसार का खेदड़ थर्मल प्लांट देश का पहला ऐसा प्लांट बन गया है. इस हाइड्रोजन प्लांट में ऑक्सीजन का उत्पादन किया गया. वर्तमान में थर्मल प्लांट के अंदर 82 से 100 सिलेंडर रोजाना उत्पादन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: राम रहीम की पैरोल पर अंशुल छत्रपति ने उठाए सवाल, हरियाणा सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप
हरियाणा में कई किसानों को मोटर की पेमेंट करने के बाद भी मोटर नहीं मिलने के सवाल पर रणजीत चौटाला ने कहा कि सरकार की नजर इस पर है. किसी भी किसान के साथ अन्याय नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इसमें कुछ कम्युनिकेशन गैप है.
ये भी पढ़ें: 'उपचुनाव का फायदा उठाने के लिए बीजेपी सरकार ने राम रहीम को दी गुपचुप पैरोल'