ETV Bharat / state

विधानसभा सत्र का दूसरा दिन, भर्ती घोटालों को लेकर हंगामा होने के आसार - हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र

हरियाणा विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन सोमवार को सदन में हंगामा रहने के पूरे आसार (Haryana Assembly Winter session) हैं. विधायक भर्ती घोटाले से लेकर, बीपीएल, पराली निस्तारण, डाक्टरों की कमी और जमीन के रजिस्ट्रेशन से जुड़े सवाल पूछेंगे. इनमें भाजपा और जेजेपी के विधायक भी शामिल होंगे

Haryana Assembly Winter session
हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है.
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 11:53 AM IST

Updated : Dec 20, 2021, 12:45 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई दोपहर से शुरू होने वाली है. सत्र के दूसरे दिन सदन में हंगामा होने की प्रबल संभावना है. ऐसे कई मुद्दे हैं जिनको लेकर विपक्षी विधायक सरकार से जवाब मांगेंगे. इनमें हरियाणा में हुए भर्ती घोटाले (HPSC Recruitment Scam Case) से लेकर बीपीएल, पराली निस्तारण, डाक्टरों की कमी और जमीन के रजिस्ट्रेशन से जुड़े सवाल शामिल हैं.

खास तौर पर दूसरे दिन कांग्रेस विधायक किरण चौधरी काम रोको प्रस्ताव रखेंगी. यह प्रस्ताव उन्होंने सत्र के पहले दिन पेश किया था जिसे मंजूरी मिल गई थी. यह प्रस्ताव नौकरियों में घोटालों को लेकर लाया गया था. करीब दो दर्जन अन्य विधायकों ने भी नौकरियों में भ्रष्टाचार को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भेजे थे. जिन पर दूसरे दिन चर्चा हो सकती है. विधानसभा अध्यक्ष की ओर से इन सभी प्रस्तावों को मर्ज कर दिया गया था.

इसके अलावा ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला सदन में पराली के मामले को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे. अभय चौटाला सरकार से जवाब मांगेंगे की सरकार ने पराली के निस्तारण के लिए क्या योजना चलाई और उसका क्या परिणाम निकला. साथ ही भविष्य के लिए क्या योजनाएं तैयार की गई हैं.

बाढ़डा की जजपा विधायक नैना चौटाला (naina chautala) ने सरकार से जानना चाहा है कि जिन लोगों के पास एक एकड़ से कम जमीन है, क्या धारा सात-ए में उनका रजिस्ट्रेशन हो सकता है. रेवाड़ी के कांग्रेस विधायक राव चिरंजीव ने रेवाड़ी और धारूहेड़ा में बस अड्डे की योजना के बारे में सरकार से सवाल पूछा है. कांग्रेस विधायक राव दान सिंह ने महेंद्रगढ़ में शौचालय नहीं होने की समस्या को सदन में उठाने के लिए सवाल लगाया है.

ये भी पढ़ें- शुक्रवार से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, जानें कौन से अहम बिल होंगे पेश

टोहाना के जजपा विधायक देवेंद्र बबली अपने विधानसत्रा क्षेत्र में डाक्टरों की कमी का मुद्दा उठाते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से जवाब मांगेंगे. इसके अलावा भाजपा और जजपा के कई विधायक अपनी सरकार से कई मुद्दों पर सवाल पूछेंगे. दूसरे दिन विधानसभा में एक बिल पास होगा, जबकि तीन नए बिल मंजूरी के लिए प्रस्तुत किए जाएंगे.

हरियाणा की विश्नसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई दोपहर से शुरू होने वाली है. सत्र के दूसरे दिन सदन में हंगामा होने की प्रबल संभावना है. ऐसे कई मुद्दे हैं जिनको लेकर विपक्षी विधायक सरकार से जवाब मांगेंगे. इनमें हरियाणा में हुए भर्ती घोटाले (HPSC Recruitment Scam Case) से लेकर बीपीएल, पराली निस्तारण, डाक्टरों की कमी और जमीन के रजिस्ट्रेशन से जुड़े सवाल शामिल हैं.

खास तौर पर दूसरे दिन कांग्रेस विधायक किरण चौधरी काम रोको प्रस्ताव रखेंगी. यह प्रस्ताव उन्होंने सत्र के पहले दिन पेश किया था जिसे मंजूरी मिल गई थी. यह प्रस्ताव नौकरियों में घोटालों को लेकर लाया गया था. करीब दो दर्जन अन्य विधायकों ने भी नौकरियों में भ्रष्टाचार को लेकर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भेजे थे. जिन पर दूसरे दिन चर्चा हो सकती है. विधानसभा अध्यक्ष की ओर से इन सभी प्रस्तावों को मर्ज कर दिया गया था.

इसके अलावा ऐलनाबाद से विधायक अभय चौटाला सदन में पराली के मामले को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे. अभय चौटाला सरकार से जवाब मांगेंगे की सरकार ने पराली के निस्तारण के लिए क्या योजना चलाई और उसका क्या परिणाम निकला. साथ ही भविष्य के लिए क्या योजनाएं तैयार की गई हैं.

बाढ़डा की जजपा विधायक नैना चौटाला (naina chautala) ने सरकार से जानना चाहा है कि जिन लोगों के पास एक एकड़ से कम जमीन है, क्या धारा सात-ए में उनका रजिस्ट्रेशन हो सकता है. रेवाड़ी के कांग्रेस विधायक राव चिरंजीव ने रेवाड़ी और धारूहेड़ा में बस अड्डे की योजना के बारे में सरकार से सवाल पूछा है. कांग्रेस विधायक राव दान सिंह ने महेंद्रगढ़ में शौचालय नहीं होने की समस्या को सदन में उठाने के लिए सवाल लगाया है.

ये भी पढ़ें- शुक्रवार से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र, जानें कौन से अहम बिल होंगे पेश

टोहाना के जजपा विधायक देवेंद्र बबली अपने विधानसत्रा क्षेत्र में डाक्टरों की कमी का मुद्दा उठाते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से जवाब मांगेंगे. इसके अलावा भाजपा और जजपा के कई विधायक अपनी सरकार से कई मुद्दों पर सवाल पूछेंगे. दूसरे दिन विधानसभा में एक बिल पास होगा, जबकि तीन नए बिल मंजूरी के लिए प्रस्तुत किए जाएंगे.

हरियाणा की विश्नसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv bharat app

Last Updated : Dec 20, 2021, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.