चंडीगढ़ : हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी है. हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. बुधवार को सरकार की ओर से 7 आईएएस अफसरों के तबादले की सूची जारी कर दी गई है. ख़ास बात ये है कि जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, वे सभी हरियाणा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी हैं.
सुधीर राजपाल : हरियाणा सरकार ने जो आदेश जारी किया है, उसके मुताबिक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुधीर राजपाल को एसीएस हायर एजुकेशन के साथ-साथ सिविल एविएशन और कृषि विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
राजा शेखर वुंद्रु : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजा शेखर वुंद्रु को एसीएस हाउसिंग फॉर ऑल डिपार्टमेंट के साथ हरियाणा सरकार के कॉपरेशन डिपार्टमेंट के एसीएस की भी जिम्मेदारी दी गई है.
विजेंद्र कुमार : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विजेंद्र कुमार को प्रिंसिपल सेक्रेटरी यूथ एंपावरमेंट बनाया गया है, साथ ही सैनिक और अर्ध सैनिक वेलफेयर डिपार्टमेट का प्रिंसिपल सेक्रेटरी भी बनाया गया है.
टीएल सत्य प्रकाश : वरिष्ठ आईएएस अधिकारी टीएल सत्य प्रकाश को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का चीफ एडमिनिस्ट्रेटर बनाया गया है.
आशिमा बराड़ : आईएएस आशिमा बराड़ को डायरेक्टर जनरल सेकेंडरी एजुकेशन डिपार्टमेंट दिया गया है. साथ ही आशिमा बराड़ को हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद का स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर भी बनाया गया है. इसके अलावा उनके पास डायरेक्टर जनरल मेडिकल एजुकेशन भी रहेगा.
-
#HaryanaGovt issues transfer/posting orders of 7 IAS officers with immediate effect.#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/tsJ7heK04v
— DPR Haryana (@DiprHaryana) November 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#HaryanaGovt issues transfer/posting orders of 7 IAS officers with immediate effect.#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/tsJ7heK04v
— DPR Haryana (@DiprHaryana) November 1, 2023#HaryanaGovt issues transfer/posting orders of 7 IAS officers with immediate effect.#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/tsJ7heK04v
— DPR Haryana (@DiprHaryana) November 1, 2023
अंशज सिंह : इसके साथ ही आईएएस अधिकारी अंशज सिंह को हरियाणा के आयुष विभाग का निदेशक बनाया गया है. इसके साथ ही उनके पास फॉरेन कॉपरेशन विभाग के निदेशक का भी पद रहेगा
अमित खत्री : इसके साथ ही आईएएस अमित खत्री को हरियाणा के अर्बन स्टेट विभाग का निदेशक बनाया गया है. इसके साथ ही उनके पास निदेशक टाउन एंड कंट्री प्लानिंग का विभाग भी रहेगा
फेरबदल का सिलसिला लगातार जारी: आपको बता दें कि इससे पहले भी इस साल कई दफा अफसरों के तबादले हुए हैं. इससे पहले जहां 3 सितंबर 2023 को 9 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए गए थे. वहीं उससे पहले 31 अगस्त 2023 को भी हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल हुआ था, जिसमें IAS, IRS, HCS अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी हुए थे.