ETV Bharat / state

हरियाणा कैडर के IAS तरुण बजाज को PMO में मिली ये अहम जिम्मेदारी - तरुण बजाज पीएमओ

तरुण बजाज ने पीएमओ में वित्तीय मामलों के नए सचिव के तौर पर पदभार संभाल लिया है.तरुण बजाज 1988 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और वो इससे पहले पीएम कार्यालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यभार संभाला रहे थे.

तरुण बजाज
हरियाणा के IAS तरुण बजाज को PMO में मिली ये अहम जिम्मेदारी
author img

By

Published : May 1, 2020, 10:19 AM IST

चंडीगढ़/दिल्ली: पीएमओ में अतिरिक्त सचिव तरुण बजाज ने वित्तीय मामलों के नए सचिव के तौर पर पदभार संभाल लिया है. उन्होंने अतनु चक्रवर्ती की जगह पदभार संभाला है. बता दें कि अतनु चक्रवर्ती 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गए हैं.

तरुण बजाज 1988 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और वो इससे पहले पीएम कार्यालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यभार संभाला रहे थे. दरअसल केंद्र की मोदी सरकार ने महामारी के मद्देनजर रविवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया था और कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों और विभागों में नए सचिवों की नियुक्ति की गई थी. इस फेरबदल मे कई अधिकारियों को प्रोमोशन भी दिया गया था.

  • Tarun Bajaj takes over as the new Secretary, Dept of Economic Affairs (DEA), after superannuation of Atanu Chakraborty on 30 April. Tarun Bajaj, Indian Administrative Service officer of Haryana Cadre, previously held charge as Additional Secy in PM's Office: Ministry of Finance pic.twitter.com/67uB4XnIaZ

    — ANI (@ANI) May 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तरुण बजाज के अलावा गुजरात कैडर के अरविंद शर्मा, जो प्रशासनिक हलकों में ए शर्मा के तौर पर मशहूर हैं, उन्हें MSME यानी कुटीर, लघु और मध्यम उद्यमों के मंत्रालय के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि ग्रामीण विकास सचिव राजेश भूषण को सूदन के कार्यभार संभालने के लिए मंत्रालय के भीतर विशेष जिम्मेदारी अधिकारी के रूप में नामित किया गया.

ये भी पढ़िए: हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर हुआ महंगा, सरकार ने बढ़ाया किराया

वहीं वर्तमान में डीडीए प्रमुख तरुण कपूर को अतिरिक्त रूप से नया पेट्रोलियम सचिव के रूप में नियुक्त किया गया, जबकि सीमा प्रशासन सचिव एन एन सिन्हा को ग्रामीण विकास में स्थानांतरित कर दिया गया. सीबीएसई की चेयरपर्सन अनीता करवाल को वर्सिटी स्कूलिंग सेक्रेटरी नियुक्त किया गया, जो अमित खरे द्वारा देखी जा रही थी.

चंडीगढ़/दिल्ली: पीएमओ में अतिरिक्त सचिव तरुण बजाज ने वित्तीय मामलों के नए सचिव के तौर पर पदभार संभाल लिया है. उन्होंने अतनु चक्रवर्ती की जगह पदभार संभाला है. बता दें कि अतनु चक्रवर्ती 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गए हैं.

तरुण बजाज 1988 बैच के हरियाणा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं और वो इससे पहले पीएम कार्यालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यभार संभाला रहे थे. दरअसल केंद्र की मोदी सरकार ने महामारी के मद्देनजर रविवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया था और कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों और विभागों में नए सचिवों की नियुक्ति की गई थी. इस फेरबदल मे कई अधिकारियों को प्रोमोशन भी दिया गया था.

  • Tarun Bajaj takes over as the new Secretary, Dept of Economic Affairs (DEA), after superannuation of Atanu Chakraborty on 30 April. Tarun Bajaj, Indian Administrative Service officer of Haryana Cadre, previously held charge as Additional Secy in PM's Office: Ministry of Finance pic.twitter.com/67uB4XnIaZ

    — ANI (@ANI) May 1, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

तरुण बजाज के अलावा गुजरात कैडर के अरविंद शर्मा, जो प्रशासनिक हलकों में ए शर्मा के तौर पर मशहूर हैं, उन्हें MSME यानी कुटीर, लघु और मध्यम उद्यमों के मंत्रालय के सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि ग्रामीण विकास सचिव राजेश भूषण को सूदन के कार्यभार संभालने के लिए मंत्रालय के भीतर विशेष जिम्मेदारी अधिकारी के रूप में नामित किया गया.

ये भी पढ़िए: हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर हुआ महंगा, सरकार ने बढ़ाया किराया

वहीं वर्तमान में डीडीए प्रमुख तरुण कपूर को अतिरिक्त रूप से नया पेट्रोलियम सचिव के रूप में नियुक्त किया गया, जबकि सीमा प्रशासन सचिव एन एन सिन्हा को ग्रामीण विकास में स्थानांतरित कर दिया गया. सीबीएसई की चेयरपर्सन अनीता करवाल को वर्सिटी स्कूलिंग सेक्रेटरी नियुक्त किया गया, जो अमित खरे द्वारा देखी जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.