ETV Bharat / state

Haryana HPPC Meeting: चंडीगढ़ में हाई पावर परचेज कमेटी की हुई बैठक, 1645 करोड़ रुपये से अधिक कॉन्ट्रैक्ट को मिली मंजूरी - हरियाणा हाई पावर परचेज कमेटी

Haryana HPPC Meeting: मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में सोमवार को चंडीगढ़ हुई. उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी), हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) और विभागीय उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (डीएचपीपीसी) की बैठक में 1645 करोड़ रुपये से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट तथा विभिन्न वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी गई.

Haryana HPPC Meeting
हरियाणा हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 9, 2023, 10:35 PM IST

चंडीगढ़ में सोमवार हरियाणा हाई पावर परचेज कमेटी और विभागीय उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सीएम मनोहर लाल ने की. बैठक में 1645 करोड़ रुपये से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट तथा अन्य वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी गई. बैठक में विभिन्न बोली दाताओं से नेगोसिएशन के बाद दरें तय करके करीब 29 करोड़ रुपये की बचत की गई है.

ये भी पढ़ें: Haryana DSP Post To Gold Medalist In Asian Games 2023 पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का बयान, एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को DSP पदों पर भर्ती करे हरियाणा सरकार, खिलाड़ियों की 9 साल से नहीं हुई भर्ती

हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में सिंचाई, क्रीड, पुलिस, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (एचवीपीएनएल), उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन), जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, शुगरफेड, विकास एवं पंचायत विभागों के 29 एजेंडे, डीएचपीपीसी में 7 एजेंडे तथा हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी में सिंचाई, लोक निर्माण (भवन और सड़कें) सहित कुल 20 एजेंडे रखे गए और सभी एजेंडों को मंजूरी प्रदान की गई. बैठक में हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा ओल्ड पुलिस लाईन, हिसार में 48 टाईप-।। तथा 24 टाईप-।।। तीन मंजिला मकान बनाने को मंजूरी दी गई.

इसके अलावा, गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाने, 63 केवीए ट्रांसफार्मर की खरीद, शुगरफेड के लिए पीपी बैग, भारतनेट परियोजना के तहत गांवों में फायबर इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए भी कॉन्ट्रेक्ट को मंजूरी दी गई. साथ ही, 2 हजार लीटर क्षमता की 36 सीवेज सफाई मशीनों की खरीद को मंजूरी दी गई. इससे छोटी गलियों में जाकर सीवरेज की सफाई सुनिश्चित की जा सकेगी.

बैठक में मंजूर किए गए कॉन्ट्रेक्ट में मुख्यतः हिसार-बालसमंद सड़क को 4 लेन बनाने, उचाना से लितानी सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य, जिला रेवाड़ी में सैनिक स्कूल, गोठरा, टप्पा खोरी में आवासीय भवनों का निर्माण, जिला गुरुग्राम के जमालपुर गांव में सीवरेज सुविधाएं प्रदान करने, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व जलापूर्ति में सुधार तथा इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर, साहा अंबाला के सेक्टर- 1, 2 व 3 में सड़कों का सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल है.

ये भी पढ़ें: Paddey Procurement In Karnal Mandi 2023: करनाल मंडी में पीआर किस्मों का रेट मिल रहा है कम,दूसरी किस्मों का भरपूर रेट, 70 फीसदी धान के उठान का काम हुआ पूरा

चंडीगढ़ में सोमवार हरियाणा हाई पावर परचेज कमेटी और विभागीय उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सीएम मनोहर लाल ने की. बैठक में 1645 करोड़ रुपये से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट तथा अन्य वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी गई. बैठक में विभिन्न बोली दाताओं से नेगोसिएशन के बाद दरें तय करके करीब 29 करोड़ रुपये की बचत की गई है.

ये भी पढ़ें: Haryana DSP Post To Gold Medalist In Asian Games 2023 पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा का बयान, एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को DSP पदों पर भर्ती करे हरियाणा सरकार, खिलाड़ियों की 9 साल से नहीं हुई भर्ती

हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में सिंचाई, क्रीड, पुलिस, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (एचवीपीएनएल), उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन), जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, शुगरफेड, विकास एवं पंचायत विभागों के 29 एजेंडे, डीएचपीपीसी में 7 एजेंडे तथा हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी में सिंचाई, लोक निर्माण (भवन और सड़कें) सहित कुल 20 एजेंडे रखे गए और सभी एजेंडों को मंजूरी प्रदान की गई. बैठक में हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा ओल्ड पुलिस लाईन, हिसार में 48 टाईप-।। तथा 24 टाईप-।।। तीन मंजिला मकान बनाने को मंजूरी दी गई.

इसके अलावा, गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाने, 63 केवीए ट्रांसफार्मर की खरीद, शुगरफेड के लिए पीपी बैग, भारतनेट परियोजना के तहत गांवों में फायबर इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए भी कॉन्ट्रेक्ट को मंजूरी दी गई. साथ ही, 2 हजार लीटर क्षमता की 36 सीवेज सफाई मशीनों की खरीद को मंजूरी दी गई. इससे छोटी गलियों में जाकर सीवरेज की सफाई सुनिश्चित की जा सकेगी.

बैठक में मंजूर किए गए कॉन्ट्रेक्ट में मुख्यतः हिसार-बालसमंद सड़क को 4 लेन बनाने, उचाना से लितानी सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य, जिला रेवाड़ी में सैनिक स्कूल, गोठरा, टप्पा खोरी में आवासीय भवनों का निर्माण, जिला गुरुग्राम के जमालपुर गांव में सीवरेज सुविधाएं प्रदान करने, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व जलापूर्ति में सुधार तथा इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर, साहा अंबाला के सेक्टर- 1, 2 व 3 में सड़कों का सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल है.

ये भी पढ़ें: Paddey Procurement In Karnal Mandi 2023: करनाल मंडी में पीआर किस्मों का रेट मिल रहा है कम,दूसरी किस्मों का भरपूर रेट, 70 फीसदी धान के उठान का काम हुआ पूरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.