चंडीगढ़ में सोमवार हरियाणा हाई पावर परचेज कमेटी और विभागीय उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता सीएम मनोहर लाल ने की. बैठक में 1645 करोड़ रुपये से अधिक के कॉन्ट्रैक्ट तथा अन्य वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी गई. बैठक में विभिन्न बोली दाताओं से नेगोसिएशन के बाद दरें तय करके करीब 29 करोड़ रुपये की बचत की गई है.
हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में सिंचाई, क्रीड, पुलिस, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (एचवीपीएनएल), उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन), जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, शुगरफेड, विकास एवं पंचायत विभागों के 29 एजेंडे, डीएचपीपीसी में 7 एजेंडे तथा हाई पावर वर्क्स परचेज कमेटी में सिंचाई, लोक निर्माण (भवन और सड़कें) सहित कुल 20 एजेंडे रखे गए और सभी एजेंडों को मंजूरी प्रदान की गई. बैठक में हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा ओल्ड पुलिस लाईन, हिसार में 48 टाईप-।। तथा 24 टाईप-।।। तीन मंजिला मकान बनाने को मंजूरी दी गई.
इसके अलावा, गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाने, 63 केवीए ट्रांसफार्मर की खरीद, शुगरफेड के लिए पीपी बैग, भारतनेट परियोजना के तहत गांवों में फायबर इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए भी कॉन्ट्रेक्ट को मंजूरी दी गई. साथ ही, 2 हजार लीटर क्षमता की 36 सीवेज सफाई मशीनों की खरीद को मंजूरी दी गई. इससे छोटी गलियों में जाकर सीवरेज की सफाई सुनिश्चित की जा सकेगी.
बैठक में मंजूर किए गए कॉन्ट्रेक्ट में मुख्यतः हिसार-बालसमंद सड़क को 4 लेन बनाने, उचाना से लितानी सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य, जिला रेवाड़ी में सैनिक स्कूल, गोठरा, टप्पा खोरी में आवासीय भवनों का निर्माण, जिला गुरुग्राम के जमालपुर गांव में सीवरेज सुविधाएं प्रदान करने, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व जलापूर्ति में सुधार तथा इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर, साहा अंबाला के सेक्टर- 1, 2 व 3 में सड़कों का सुदृढ़ीकरण का कार्य शामिल है.