ETV Bharat / state

राम मंदिर पर बोले विज- सैकड़ों वर्षों की मेहनत रंग लाई है, आज हर हिंदुस्तानी को बधाई है

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर ट्वीटर पर अपनी खुशी जाहिर की. विज ने कहा ये खुशी का लम्हा है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बयान पर उन्होंने कहा कि ऐसे मौके पर ऐसे घटिया लोगों की बात का जवाब देना नहीं बनता.

haryana home minister anil vij tweet on ram mandir bhumi pujan
राम मंदिर भूमि पूजन से खुश गृहमंत्री का दिखा शायराना अंदाज
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 4:50 PM IST

चंडीगढ़: गृह मंत्री अनिल विज अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन पर खुश हैं. उन्होंने ट्वीटर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए शायराना अंदाज में कहा, 'खत्म हुआ 500 वर्षों का इंतजार, अयोध्या जी में बनना शुरू हो गया राम दरबार, सैकड़ों वर्षों की मेहनत रंग लाई है, आज हर हिंदुस्तानी को बधाई है.'

अनिल विज अम्बाला के पार्टी कार्यालय में समर्थकों को लड्डू बांटे. इस दौरान ढोल का विशेष रूप से प्रबंध किया गया था. गृह मंत्री विज ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम शुरू होने पर लोग दिल से जश्न मना रहे हैं. हर आदमी खुशी और उमंग से लबरेज है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मंदिर को लेकर दिए गए भड़काऊ बयान पर विज ने कहा कि इतनी खुशी का लम्हा है कि ऐसे घटिया लोगों की बात का जवाब देना नहीं बनता.

इस मौके पर गृह मंत्री ने क्या कहा? देखिए वीडियो

वहीं राम मंदिर को लेकर रणदीप सुरजेवाला ने इस मुद्दे पर धर्म की राजनीति करने का आरोप भाजपा पर लगाया तो विज ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा धर्म की राजनीति हमेशा कांग्रेस ने की है. देश के 2 टुकड़े तक करवाए. सिखों का कत्लेआम करवाया. भाजपा तो सर्वजन सुखाए सर्वजन हिताए सभी को साथ ले चलने वाली पार्टी है.

प्रधानमंत्री ने राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था. आज मंदिर निर्माण की नींव रखे जाने के साथ ही राम मंदिर के लिए चलाया गया भाजपा का आंदोलन फलीभूत हो गया, जिसने भगवा दल को सत्ता के शिखर तक पहुंचा दिया. भूमि पूजन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे.

ये पढे़ं- राम मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में एमएसए हॉस्टल में हुआ सुंदर कांड का पाठ, सभी दलों के विधायक रहे मौजूद

चंडीगढ़: गृह मंत्री अनिल विज अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन पर खुश हैं. उन्होंने ट्वीटर पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए शायराना अंदाज में कहा, 'खत्म हुआ 500 वर्षों का इंतजार, अयोध्या जी में बनना शुरू हो गया राम दरबार, सैकड़ों वर्षों की मेहनत रंग लाई है, आज हर हिंदुस्तानी को बधाई है.'

अनिल विज अम्बाला के पार्टी कार्यालय में समर्थकों को लड्डू बांटे. इस दौरान ढोल का विशेष रूप से प्रबंध किया गया था. गृह मंत्री विज ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम शुरू होने पर लोग दिल से जश्न मना रहे हैं. हर आदमी खुशी और उमंग से लबरेज है. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मंदिर को लेकर दिए गए भड़काऊ बयान पर विज ने कहा कि इतनी खुशी का लम्हा है कि ऐसे घटिया लोगों की बात का जवाब देना नहीं बनता.

इस मौके पर गृह मंत्री ने क्या कहा? देखिए वीडियो

वहीं राम मंदिर को लेकर रणदीप सुरजेवाला ने इस मुद्दे पर धर्म की राजनीति करने का आरोप भाजपा पर लगाया तो विज ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा धर्म की राजनीति हमेशा कांग्रेस ने की है. देश के 2 टुकड़े तक करवाए. सिखों का कत्लेआम करवाया. भाजपा तो सर्वजन सुखाए सर्वजन हिताए सभी को साथ ले चलने वाली पार्टी है.

प्रधानमंत्री ने राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था. आज मंदिर निर्माण की नींव रखे जाने के साथ ही राम मंदिर के लिए चलाया गया भाजपा का आंदोलन फलीभूत हो गया, जिसने भगवा दल को सत्ता के शिखर तक पहुंचा दिया. भूमि पूजन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद थे.

ये पढे़ं- राम मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में एमएसए हॉस्टल में हुआ सुंदर कांड का पाठ, सभी दलों के विधायक रहे मौजूद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.