हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज बोले- राजनीति में राहुल की दाल नहीं गल रही है, इसलिए वो कुछ और करना चाहते हैं - modi surname defamation case
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक बार फिर निशाना साधा है. गुजरात कोर्ट से राहत न मिलने के बाद विज ने कहा है कि राहुल गांधी पर कई मामले दर्ज हैं. विज ने हरियाणा कांग्रेस में हो रही गुटबाजी को लेकर भी बयान दिया है.
चंडीगढ़: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के फैसले पर गुजरात हाई कोर्ट से राहत न मिलने को लेकर तंज कसा है. अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ऊपर हाईकोर्ट ने कहा है कि वो बार-बार ऐसी गलतियां करते हैं. उनके खिलाफ कई केस कोर्ट में चल रहे हैं. विज ने कहा कि राहुल गांधी बार-बार एक ही तरह का अपराध कर रहे हैं और ये उनकी सोच में शामिल हो गया है.
ये भी पढ़ें: परिवार पहचान पत्र के डाटा वेरिफिकेशन के लिए दूसरे शनिवार और रविवार की छुट्टी रद्द, 8-9 जुलाई वर्किंग डे घोषित
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी दूसरे कामों की तरफ भी ध्यान दे रहे हैं. जिसमें वो ट्रक चला रहे हैं, कभी मोटरसाइकिल ठीक कर रहे हैं. लगता है राहुल गांधी कोई और काम सीख रहे हैं. उनका ध्यान इन सब कामों की तरफ है. जिससे लगता है कि अब राहुल गांधी कोई और काम करना चाह रहे हैं. राजनीति में उनकी दाल गलने वाली नहीं है. अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी को अगर सुप्रीम कोर्ट भी राहत नहीं देता तो उनको सजा तो भुगतनी पड़ेगी.
गृहमंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस टुकड़े-टुकड़े पार्टी है. पार्टी गुटों में बंट चुकी है. जब भूपेंद्र हुड्डा कोई घोषणाएं करते हैं तो कुमारी सैलजा कहती हैं कि हुड्डा को घोषणाएं करने का कोई अधिकार नहीं है. जिसका मतलब है कि हुड्डा दिन-रात झूठ बोलते हैं. जिसके चलते सैलजा को भी लगता है कि प्रदेश में सरकार तो आएगी नहीं. विज ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों को गुमराह कर रही है.
ये भी पढ़ें: मोदी उपनाम मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा बरकरार, गुजरात HC ने खारिज की याचिका
यूनिफार्म सिविल कोड (यूसीसी) पर अनिल विज ने कहा कि देश में एक जैसा कानून होना चाहिए, जो सभी के लिए लागू किया जाए. ये एक अच्छी परंपरा है. जिसका मैं स्वागत करता हूं. परंतु देश में कई लोग बने ही विरोध के लिए हैं. देश में तरक्की के लिए कानून बनाएं तो उनका विरोध ही करना होता है. इसलिए उनका कोई इलाज नहीं है.